अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस थाना ब्यावर सदर ने ग्राम अंधेरी देवरी में चाय की केबीन पर अवैध रुप से शराब बेच रहा है जिस पर थाना से हैडकानि. बाबुलाल मय जाप्ता के अंधेरी देवरी मोके पर पहुच कर प्राप्त ईत्तला पर चाय की केबिन मे पट्टी के निचे काटूर्न नजर आया जिसे चैक करने पर उसमें 125 पव्वे अग्रेजी शराब के ऑफिस चाईस, हैवयर्ड 5000 बीयर के 84 बोतल मिली जिस पर मुल्जिम लक्ष्मण सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह जाति निवासी अन्धेरी देवरी पुलिस थना ब्यावर सदर जिला अजमेर को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 484/15 दिनांक 28/11/2015 धारा 19/54 आब अधि0. मे दर्ज कर अनुसंधान गीरधारी सिंह उनि0 के जुम्मे किया गया। पुलिस थाना ब्यावर द्वारा दिनांक 28.11.2015 को पकड़ी अवैध शराब एक व्यक्ति गिरफ्तारपुलिस थाना ब्यावर सदर ने ग्राम अंधेरी देवरी में चाय की केबीन पर अवैध रुप से शराब बेच रहा है जिस पर थाना हाजा से हैडकानि. बाबुलाल मय जाप्ता के अंधेरी देवरी मोके पर पहुच कर प्राप्त ईत्तला पर अम्बे रेजस्टोरेन्ट के पास काटूर्न नजर आया जिसे चैक करने पर उसमें 207 पव्वे देषी शराब के, हैवयर्ड 5000 बीयर के 84 बोतल मिली जिस पर मुल्जिम नरसिंह पुत्र भीम सिंह निवासी अन्धेरी देवरी पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 485/15 दिनांक 28/11/2015 धारा 19/54 आब अधि0. मे दर्ज किया गया।

शांतिभंग के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आदर्षनगर में जी.सी.1 सीआरपीएफ में कार्यरत कानिस्टेबल चन्द्रशेखर पुत्र रामसिंह राठौड जाति कोली को दिनांक 28.11.15 को शराब पीकर खुद के ससुराल गढीमालियान अजमेर में सास व पत्नी के साथ गाली गलौच करने एंव मारपीट करने का प्रयास करने पर आदर्शनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुचं कर गिरफ्तार किया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर में नरेन्द्र सिह सउनि. द्वारा शान्ति भग करने के कारण 1.जीतेन्द्र चीतोडिया पुत्र गणेश व गणेश चीतोडिया पुत्र नानकराम जाति कोली निवासी धोला भाटा थाना अलवर गेट अजमेर को 151 सी.आर पी.सी मे गिरफ्तार किया गया जिसको प्रथक से न्यायालय एडी.एम सिटी के पेश किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर में राजेश मीण उप.नि.द्वारा शान्ति भग करने के कारण बलवीर सिह उर्फ कालू पुत्र सुरजीत सिह जाति पंजाबी उम्र 37 साल निवासी पहाडगंज मलुसर रोड अजमेर हाल उत्तमचन्द सुथार का बाडा अशोक कुमार कोली नगरा अजमेर को गिरफ्तार किया गया ।

जुआ खेलते 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना मसुदा में दयाल लाल हैडकानि. 18 पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर मय जाप्ता के जरिये मुखबीर सूचना मिलने पर कुमपुरा चौराया धर्मशाला पर 2 व्यक्ति 1. किषना पुत्र गुल्ला जाति मेहरात निवासी कुमपुरा थाना मसूदा अजमेर 2. शोकिन पुत्र ईस्माइल जाति मेहरात निवासी नयांगाव थाना ब्यावर सदर अजमेर को जुआ रकम 400 रूपये व ताष पती को जप्त कर जुआ खेलते को गिरफ्तार किया गया है जिस पर प्रकरण सं 271/15 धारा 13 आर पी जी ओ में दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना सरवाड में मुल्जिम मौ 0 इरफान पुत्र आबिर जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी दरगाह बाजार सरवाड पुलिस थाना सरवाड जिला अजमेर को मु0 नं0 325/15 धारा 13 आरपीजीओ में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक अजमेर जिला अजमेर के निर्देशानुसार अवैध धंधो एंवम अपराधो की रोकथाम के चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना जवाजा क्षेत्र मे दौराने गस्त अवैध धंधो पर अंकुश लागने व कार्यवाही करने हेतु थानाधिकारी राजेश कुमार उपनिरीक्षक प्रोबेशनर थाना जवाजा मय एएसआई शिवचरण मय जाप्ता जीप सरकारी के दिनांक 28.11.15 को समय 4.30पीएम पर रवाना होकर गस्त हल्का करता हुआ समय 5.00 पीएम पर राजियावास चोकी के पास पुहंचा जहां जरिये मुखबीर इतला मिली कि राजियावास तालाब के अन्दर दो व्यक्ति रूपये दांव पर लगाकर अग्रेजी बबुल के निचे ताश पती से जुंआ खेल रहे है आदि इतला पर मन थानाधिकारी राजेश कुमार उपनिरीक्षक प्रोबेशनर मय मुलाजमानों के समय 5.15 पीएम पर राजियावास तालाब के अन्दर गये तो दो व्यक्ति रूपये दांव पर लगाकर ताश पती से जुंऐ खेलते नजर आएं जिन्हे घेरा देकर पकडा तथा अपनी जगह पर बैठने की हिदायत देकर नाम पता पुछा तो अपना नाम रामप्रसाद पुत्र नाथु लाल जाति मेघवाल उम्र 50 साल निवासी राजियावास थाना जवाजा व दुसरे ने अपना नाम चन्द सिह पुत्र रुप सिह जाति मेहरात निवासी राजियावास थाना जवाजा का बताया जिनके कब्जे से जुंऐ में मिली कुल राशि 1215 रूपये व 52 ताश पते मिले इस प्रकार उपरोक्त व्यक्तियेां ने सार्वजनिक स्थान पर ताश पती से रूपये दांव पर लगाकर जुएं खेलना जुर्म धारा 13 आरपीजीओ की हद का पाया जाने पर जुएं मिली राशि व ताश पतों को जरिये फर्द जप्त किया गया मुल्जिमानेां को अदम अदख्याल जमानत जरिये फर्द गिरफतार किया गया वापसी थाने पर मुकदमा नम्बर 311/15 धारा 13 आरपीजीओ में किया गया ।

पुलिस थाना केकडी में सउनि विजय कुमार मय जाप्ता के गस्त एंव जरायम कंट्रोल के दौरान प्राईवेट बस स्टैण्ड केकडी पर एक व्यक्ति अनिल अग्रवाल पुत्र श्री औम प्रकाश अग्रवाल जाति अग्रवाल उम्र 28 साल निवासी खिडकी गेट केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को गाडियों की आड में सट््टा पर्ची के द्वारा रुपयो पर खाईवाली करते हुये को गिरफतार किया गया। उक्त व्यक्ति से बरामद 1100 रुपये सट्टा पर्ची व पेन बतौर वजह सबूत जरिये फर्द जब्त कर वापसी थाना पर प्रकरण सं0 661/15 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गंज द्वारा लौंगिया हॉस्पीटल के पास रास्ता आम में बिना सट्टा पर्ची काटते गुलाब पुत्र रसूल जाति घोसी उम्र 70 साल नि. गली न.4 लौंगिया मोहल्ला थाना गंज अजमेर को 625 रूपयों के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 254/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर में केसाराम सउनि. ने आरोपी सिताराम पुत्र राधाकिशन जाति बैरवा उम्र 46 साल निवासी म.न. 195/24 चांदबावडी केसरगंज अजमेर को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की पर्ची काटते पकडा जिस प्रकरण सख्या 270/15 धारा 13 जुआ अधि मे दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना किषनगढ में जरिये मुखबीर सूचना मिली की खिडकी दरवाजे के पास नयाषहर किषनगढ में एक व्यक्ति खाईवाली हर रहा है। वगैहरा ईत्तला पर नरपतराम उनि के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर खिडकी दरवाजे के पास नयाषहर किषनगढ पर दबिष देकर 1. रणजीत पुत्र किषन कोली उम्र 28 साल नि0 तेलियों का मोहल्ला, खिडकी चोक नयाषहर किषनगढ थाना किषनगढ जिला अजमेर केा जुआ पर्ची पर खाईवाली करते हुए गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे सेे 01 कागज पर्ची, एक पेन, व जुआ राषि 280/- रूपयेे बरामद किये जाकर, उक्त के खिलाफ मु0न0 315/15 धारा 13 जुआ अधि0 में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गांधीनगर में थानाधिकारी अजीतसिंह ने जुआरीयो के विरुद्ध कार्यवाही में मुल्जिमान 1. हरिराम पुत्र श्री रामेष्वरलाल जाट उम्र 34 साल निवासी पानी की टंकी के पास वार्ड नं.01 गांधीनगर थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. किषनलाल पुत्र बन्नाराम जाट उम्र 34 साल निवासी ग्राम बिंगोलाव थाना नरेना जिला जयपुर को सार्वजनिक स्थान पर ताष पत्ती से जुआ खेलने पर धारा 13 जुआ अध्यादेेष की हद आने पर जरिये फर्द गिरफ्तार किये जाकर मु0 नं. 305/15 धारा उपरोक्त में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है। कुल जुआ रकम 2010/- रुपये जब्त किये गये।
पुलिस थाना विजयनगर मे नटराज टाकिज के पास वियजनगर मे ताष पत्ती पर जुआ खेलते 04 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया 1 भोला पुत्र कालू जाति लौहार उम्र 19 साल नि0 नटराज टाकिज के पास विजयनगर जिला अजमेर 2 भैरू पुत्र मोहनपुरी जाति गोस्वामी उम्र 59 साल नि0 सिंधी कोलोनी विजयनगर जिला अजमेर 3 शिवा पुत्र किषन जाति लौहार उम्र 19 साल नि0 गाडोलिया लौहार इन्द्रा कोलोनी विजयनगर जिला अजमेर 4 लादू पुत्र डालू जाति लौहार उम्र 35 साल नि0 बस स्टैण्ड के पास विजयनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर जिनके कब्जे से जुआ रकम 320 रूपये व एक ताष की पत्ती जप्त कर मुकदमा दर्ज किया गया।

वाहट्सअप पर धार्मिक भावना को ठेस पंहुचाने का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी मे दशरथ पुत्र रामदेव जाति साहू उम्र 27 साल निवासी इन्द्रा पार्क के पास काजीपुरा केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखीत रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि वाटसअप ग्रुप रामरामजी में आसीफ जिसका मोबाईल नम्बर 8852961510 इस ग्रुप से जुडा हुआ है तथा हिन्दुओ की धार्मिक भावना से खिलवाड करते हुये अश्लील फोटुवो का प्रदर्शन कर रहा है, जो साईबर का्रईम के तहत अपराध है। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न0 662/15 धारा 295ए आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।

दुर्घटना में 03 युवक घायल
पुलिस थाना किषनगढ में सूचना मिली की नसीराबाद पुलिया, सरदार पेट्रोल पम्प के पास एनएच 08 पर ट्रेलर के बीच एक्सिडेन्ट हो गया है। वगैहरा ईत्तला पर मन थानाधिकारी मय जाब्ता पहुचे। मौके पर ट्रेलर न0 त्श्र47 ै। 0107ए त्श्र01 ळठ 4747 व त्श्र01 ळठ 7464 दुर्घटनाग्रस्त मिले। जिसको क्रेन की सहायता से ट्रेलर को अलग अलग किया। दुर्घटना में 1. रईस खान पुत्र केदर खांन मेव नि0 सलालपुर थना गोविन्दगड जिला अलवर 2. शाहरूख खांन पुत्र अब्दूल खांन मेव नि0 जामोला थाना सदर अलवर जिला अलवर व 3. रज्जाक पुत्र ईस्माईल मेहरात नि0 भीमपुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर घायल मिले जिनको एम्बुलेंस की सहायता से ल्छभ् किषनगढ ईलाज हेतू पहुंुचाया। दुर्धटना के कारण हाईवे काफी लम्बा जाम लग गया था। जिसको जाप्ते की मदद से जाम खुलवाया यातायात को सुचारू करवाया। घटना के संबध में ट्रक न0 भ्त्47 ळठ 7464 के चालक के खिलाफ मु0न0 313/15 धारा 279,337, आईपीसी में दर्ज किया गया ।

20 लाख के मादक पदार्थ बरामद
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार अवैध शराब, सट्आ व नशाखोरी व संगतिठत अपराधो को रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना सिविल लाईन में स्पेशल टीम प्रभारी विजय सिंह स.उ.नि. व मनोज सिंह, महिपाल सिंह, मनोहर सिंह, रतन सिंह की सूचना पर थानाधिकारी हनुमाना राम विश्नोई पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर ने मय गोपाल सिंह स.उ.नि. व हैका. रामजस, पुसाराम, मंजीत सिंह, चिमन लाल, भागचंद, अजीत सिंह व चालक युगल किशोर के पीलीखान लोहाखान पुलिस थाना सिविल लाईन अजमेर मे थाना सिविल लाईन के हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पुत्र अहमद नूर, जाति मुसलमान , उम्र 38 साल निवासी- पीलीखान लोहाखान अजमेर के मकान पर दबिश दी गई, जहा से हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पुलिस को देखकर भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया तथा मकान की दूसरी मंजिल परकोरी नरेन्द्र भाई पुत्र रामभाई, जाति कोरी, उम्र 41 साल नि0- 6/71, भाग्य लक्ष्मी अपार्टमेन्ट, नवाडज, थाना नारायणपुरा, अहमदाबाद को अवैध गांजा 1100 ग्राम, स्मैक 18 ग्राम, एमडी. पाउडर ;डमचीमकतवदमद्ध150 ग्राम, खाली प्लास्टिक की थैलिया, तोलने का ईलैक्ट्रोनिक कांटा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

चोरी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पीसांगन में केन्द्रीय कराग्रह अजमेर से शातिर वाहन चोर सद्धाम उर्फ सलीम पुत्र अब्दुल अजीज उम्र24 साल निवासी रामसर को एक दिवस के पुलिस रिमान्ड पर वास्ते पूछताछ मु.न. 83/15 धारा 379 प्च्ब् में गिरफतार किया गया ।

नफीष के सटटे का एक और गुर्गा गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक नितीनदीप बलगन के निर्देशन थानाधिकारी दरगाह मय टीम द्वारा अवैध क्रिकेट पर सटटा चलाने वाले नफीस चिष्ती के घर पर दबिष दी जिसमें 03 मुल्जिमानो को गिरफतार कर उनके कब्जे से बरामद 06 मोबाईल फोन, की कालॅ डिटेल निकवाई गई जिसकी गहनता से अवलोकन किया गया । दिनांक 27.11.15 को फरार अभियुक्त मोहम्म्द अनसार उर्फ टोनी पुत्र साबिर निवासी खादीम मोहल्ला दरगाह अजमेर को गिरफतार किया टोनी से पुछताछ व कॉल डिटेल के आधार पर नफीश के सटटे की लाईन जोडने वाले अभियुक्त रोशन पुत्र स्व चौथमल उम्र 45 साल निवासी मकान नम्बर 935/29 धोलाभाटा क्रिषनाकुज गार्डन धोलाभाटा अजमेर को आज दिनांक 29.11.15 को गिरफतार किया गया। अभियुक्त रोषन ने पुछताछ में बताया कि अजमेर शहर में नफीष के सटटे से जुडे व्यक्ति राजु मिश्रा निवासी खजाना गली अजमेर व बन्टी निवासी धोलाभाटा रेलवे लाईन के पास अजमेर द्वारा भी नफीष के किकेट के सटटे से लाईन जुडी होनी बताई गई है। व नफीश चिश्ती के सटटे के बारे मे बताया जिससे नफीस चिश्ती से जुडे क्रिकेट सटटे मंे जुडे व्यक्तियो के बारे में तफतीश एवं प्रकरण हाजा में अनुसधान जारी है।

मिषन मदमस्त मे,103, गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना किषनगढ 1,आदर्षनगर 2,जवाजा 2,बान्दरसिदंरी 1,मदनगंज 4,क्लॉक टावर 1,ब्यावर सदर 1,रामगंज 2,कोतवाली 1,रूपनगढ 1,ब्यावर सिटी 1,बोराडा 1,कुल,18, 510 की कार्यावाही में थाना,मसुदा 2,जवाजा 3,बान्दरसिदंरी 2,अरांई 2,किषनगढ 2,रूपनगढ 1,कुल 13, 60, पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,आदर्षनगर 1,मदनगंज 5,क्लॉक टावर 2,रामगंज 2,कोतवाली 3,गांधीनगर 4,ब्यावर सिटी 5,बोराडा 4,कुल 26, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, गंेगल 02,मदनगंज 1,रामगंज 2,बोराडा 2, कुल 07,

षांति भंग मे,आदर्षनगर 15, गिरफ्तार
थाना,नसीराबाद सिटी 2,सरवाड 1, बान्दरसिदंरी 4,क्लॉक टावर 1,ब्यावर सदर 6,रूपनगढ 1,कुल 15,
19/54 आबकारी एक्ट में थाना,ब्यावर सदर 2,,कुल 02
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना बोराडा 1, कुल 01,
13 आरपीजीओ में थाना मसुदा 2, सरवाड 1,जवाजा 2,केकडी 1,गंज 1,क्लॉक टावर 1,किषनगढ 1 गांधीनगर 2,विजयनगर 4,कुल 15

error: Content is protected !!