वागधारा ने माइक्रो प्लानिंग का दिया प्रशिक्षण

(न्यूट्रिशन सेंसिटिव लाइवलीहुड प्लानिंग वर्कशॉप का आयोजन)
IMG_1762जयपुर, 21 दिसंबर। दक्षिणी राजस्थान की अग्रणी सामाजिक संस्था वागधारा (वोलियंटरी एसोसिएशन फॉर एग्रीकल्चर जनरल डेवलपमेंट हेल्थ एंड रिकंस्ट्रक्शन अलायन्स) की ओर से बांसवाड़ा में आज न्यूट्रिशन सेंसिटिव लाइवलीहुड प्लानिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. दिनभर चली वर्कशॉप में माइक्रो प्लान बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इसके जरिए प्रतिभागी यह जान पाएंगे कि किस तरह मनरेगा पोषण और रोज़गार के क्षेत्र में सहायक हो सकता है एवं किस प्रकार समुदाय अपनी आवश्यकतानुसार अपने जीवन स्तर में सुधार लाने और अपने कार्यों के निर्धारण में सक्षम हो सकता है. प्रतिभागियों को सामाजिक और संसाधन मानचित्र की सहायता से बताया गया कि वे अपने क्षेत्र में मौजूद संसाधनों की खुद पहचान कर सकते है. साथ ही कमियों और समस्याओं को पहचान कर उन्हें दुरुस्त किया जा सकता है.

वागधारा के जयेश जोशी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्या उद्देश्य है कि सभी प्रतिभागी अपने क्षेत्र के समुदाय की आजीविका और स्वास्थ्य सम्बंधित आवश्यकताओं को पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिल सकें। उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागी आगामी तीन दिनों तक बांसवाड़ा के आनंदपुरी ब्लॉक के 18 गावों में समुदायों के साथ सघन सहभागिता के साथ योजनाएं बनाएंगे जिन्हें मनरेगा में शामिल करवाने के लिए ग्राम सभा में प्रस्तुत किया जायेगा। इस विशेष कार्यशाला में डेवलपमेंट प्रोफेशनल्स के साथ कम्युनिटी वॉलंटियर्स भी उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं.
कल्याण कोठारी
मुख्य मीडिया समन्वयक-वागधारा
डॉ. संजय मिश्र
सह मीडिया समन्वयक-वागधारा
9829558069

error: Content is protected !!