उपासना सिंह और मनोज तिवारी के हाथों अविका ग्रुप ने उतारा पहला प्रोजेक्टर युक्त मोबाईल अयान डी 3

Avika mobile launch Upasna singhavika mobile launch manoj tiwariअविका मोबाईल ने आज के इस व्यस्त जीवनशैली में आपको सिनेमा देखने के लिए सिनेमाघरों तक जाने की जरुरत को अयान डी 3 को बाजार में लाकर खत्म कर दिया है । आप घर बैठे पुरे परिवार अपने मोबाईल से ही हाई डेफिनिशन के साथ बड़े स्क्रीन का आनंद उठा सकते हैं । जी हाँ दूरसंचार क्षेत्र में चल रहे जबरदस्त मुकाबले के बीच अविका मोबाईल ने तकनिकी क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दूरसंचार के क्षेत्र में अविका अयान डी 3 के साथ क्रन्तिकारी शुरुआत किया है । आज के युग में जहाँ मोबाईल कम्पनियाँ भारी भरकम पावर वाले बैटरी और अधिक से अधिक मेगापिक्सल वाले कैमरे को लेकर बाज़ार में अपनेआप को श्रेष्ठ साबित करने पर तुली हुई हैं वहीँ अविका मोबाईल ने अविका अयान डी 3 के रूप में इनसभी क्षेत्रों में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोबाईल क्रांति के बाज़ार वाद में नामी गिरामी कंपनियों के सामने प्रोजेक्टर इन मोबाईल के रूप में नई चुनौती पेश किया है । अभी तक किसी भी बड़े ब्रांड ने प्रोजेक्टर युक्त मोबाईल बाज़ार में नहीं उतारा है और इसमें अविका मोबाईल ने बाज़ी मारते हुए धुरंधरों के सामने नई चुनौती पेश की है जिसमें ४२ इंच की हाई डेफिनिशन के साथ आप किसी भी वीडियो को आराम से अपने घर में परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं वीडियो क्वालिटी उच्च स्तर की होने से आपको देखने में मज़ा भी आएगा और भरपूर मनोरंजन का आनंद अपने घर पर ही उठा सकते हैं ।
भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार और पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के हाँथो दिल्ली में और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री और मशहूर अदाकारा उपासना सिंह के हाँथों मुम्बई में अविका अयान डी 3 मोबाईल की लॉंचिंग की गयी । वहीँ पर आयोजित एक समारोह मे अविका ग्रुप के चेयरमैन आनंद बिहारी यादव ने अविका अयान डी 3 मोबाईल में मौजूद बाकी की खूबियों के बारे में बताया जिसमे की ड्युअल सीम कार्ड के साथ ही ड्युअल स्टैंड बाई और २००० एमएएच की पावरफुल बैटरी , पाँच मेगापिक्सल का रियर कैमरे के साथ फ्रंट कैमरा भी उच्च गुणवत्ता वाला है । आप इस फोन से हॉट स्पॉट वाई फाई भी एक्सेस कर सकते हैं । बाज़ार में अविका अयान डी 3 की शुरूआती कीमत 30499 रूपए रखी गयी है । यह मोबाईल आज दिल्ली और मुम्बई के बाज़ारों में उपलब्ध है ।

error: Content is protected !!