राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित

beawar samacharब्यावर, 01 जनवरी। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आज विभिन्न सेवा से संबंधित गतिविधियों के साथ समापन हुआ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक तंवर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में आयोजित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर में छात्रों को श्रम की महत्ता एवं सामाजिक सरोकार के कार्याे से परिचित कराया गया। शिविर के दौरान स्वयंसेवक सामुदायिक कार्य, निर्धनों की सेवा, स्वच्छता व स्वास्थ्य, शैक्षिक भ्रमण, साक्षरता रैली एवं श्रमदान आदि गतिविधियों में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि एनएसएस शिविर का समापन प्रधानाचार्य श्री के.एस.रानावत की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएमसी सदस्य श्री बाबूसिंह, श्री तुलसीराम, श्री विनोेद बंसीवाल एवं श्री अरूण शर्मा थे। अतिथियों ने एनएसएस शिविर के स्वयंसेवकों को सेवा व श्रम का महत्व समझकर जीवन में प्रगति का संदेश दिया। शिविर में व्याख्याता सर्वश्री गोविन्द सिंह, शारीरिक शिक्षक टील सिंह, किशन सिंह, शक्तिसिंह, नरेन्द्र सिंह एवं भूपेन्द्र ने विशेष सहयोग दिया।

error: Content is protected !!