अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारो की तस्करी की रोकथाम के तहत पुलिस थाना जवाजा राजेश कुमार प्रोबेशनर थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ता किशन सिह एएसआई बाबु लाल रामनिवास बलराम मय प्राईवेट वाहन के साथ दौराने गश्त एवं चैकिग के मुलजिम दिनेश सिह पुत्र लक्ष्मण सिह जाति रावत उम्र 19 साल निवासी रायताखेडा थाना जवाजा के कब्जे से एक नंगी तलवार बरामद की तथा मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। जिस पर मुकदमा नं0 2/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट़ में दर्ज किया गया।

ताषपती से रूपयों का दाव लगाकर जुआ खेलते छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देषानुसार थाना क्षैत्र मे अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान पुलिस थाना मांगलियावास मेें आज दिनांक 2.1.2016 को स.उ.नि. पीरूलाल मय जाप्ता के दौराने गष्त सराधना बस स्टेण्ड पर ताषपती से रूपयों का दाव लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने पर 1. रामेष्वर पुत्र प्रभू जाति जाट उम्र 60 सालस निवासी सराधना 2. अमरचन्द पुत्र हांसा जाट उम्र 58 साल निवासी सराधना थाना मांगलियावास जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया है तथा वापसी थाना पर मु.नं. 02/2016 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. एक्ट में दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना सरवाड में स0उ0नि0 प्रभातीलाल मय रामनिवास , प्रतापसिंह , मय जीप सरकारी के गस्त इलाका हेतु निकला तो मुखबीर खास ने इतला दी की मामुषाह दरगाह के पिछे जुआ सटटा खैल रहे है। आदि पर मामुषाह की दरगाह पहुचे तो 2 व्यक्ति हार जीत का दाव लगा कर जुआ खैल रहे थे । जिनको पकडा ओर नाम पता बताने को कहा । मुल्जिम 1 1 मौह0 पव्वार पुत्र अब्दुल षकुर जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी बडा मौह सरवाड, 2 जमील खोखर पुत्र बाबू मौह0 जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर को मुकदमा न. 1/16 धारा 13 आरपीजीओ मे गिरफतार किया गया।

पुलिस थाना किषनगढ में जरिये मुखबीर सूचना मिली की नगरपरिषद् के पिछे, नहर के पास किषनगढ में कुछ लोग जुआ खेल रहे वगैहरा ईत्तला पर राजकुमार सउनि के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर नगरपरिषद् के पिछे, नहर के पास किषनगढ पर दबिष देकर 1. तेजसिंह पुत्र हनुमान राजपुत निवासी धानमण्डी पुरानाषहर किषनगढ थाना किषनगढ जिला अजमेर 2. विजय मेहरा पुत्र दिनेष मेहरा उम्र 21 साल निवासी मोदी मोहल्ला, पुरानाषहर किषनगढ थाना किषनगढ जिला अजमेर को ताष पत्ति पर दाव लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे सेे 52 ताष पत्ती व जुआ राषि 300/- रूपयेे बरामद किये जाकर, उक्त दोनांेे के खिलाफ मु0न0 01/16 धारा 13 जुआ अधि0 में दर्ज किया गया।

लोहा फैक्ट्री में काम करते समय मजदूर की मौत
पुलिस थाना मांगलियावास मेे आज दिनांक 2.1.2016 को प्रार्थी नन्दलाल राजमर पुत्र बल्लर कौम राजभर उम्र 60 साल निवासी रामपुर गौनरिया थाना कारखाना रामपुर जिला देवरिया उतरप्रदेष ने एक लिखित रिपोर्ट चीरघर जे.एल.एन.एच. अजमेर में इस आषय की पेष की कि मेरा लडका गोधान उर्फ बबलू उम्र 25 साल लगभग 3-4 माह से रघुवीर मैटल इन्डस्ट्रीज लौहा फैक्ट्री थाना मांगलियावास जिला अजमेर में मजदूरी का काम करता था जिसकी दिनांक 31.12.2015 को फैक्ट्री में बोल्ट कसते समय, काम करते समय हाथ फिसल जाने से मषीन पर गिर गया जिसकी दौराने ईलाज मृत्यु हो गयी। आदि रिपोर्ट पर मर्ग नम्बर 01/2016 धारा 174 जा.फौ. में दर्ज कर जांच प्रभूलाल सउनि. के जिम्मे कर जांच जारी है तथा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर लाष वारिसान को सुपुर्द किया गया।

शान्तिभंग के आरोप में छः आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज, अजमेर पर गत 24 घण्टों में शान्ति भंग करने के आरोप में रवि पंजाबी पुत्र प्रेम पंजाबी जाति पंजाबी उम्र 23 साल निवासी बडी नागफणी थाना गंज अजमेर धारा 151 जा.फौ. में गिरफतार किया
पुलिस थाना सरवाड में दिनांक 01.01.16 को 1 लक्ष्मीनारायण पुत्र रामदयाल जाति धाकड उम्र 45 साल निवासी लल्लाई , 2 सुरेष पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति धाकड उम्र 24 साल निवासी लल्लाई थाना सरवाड को धारा 151 सी.आर.पी.सी. मे गिरफ्तार किया गया।

पोक्सो एक्ट के आरोप में 1 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना गंज, अजमेर पर गत 24 घण्टों में थाना के मुकदमा नम्बर 232/15 धारा 342,363 भादस व 4 पोक्सो एक्ट मे मुल्जिम हरी सिह पुत्र बीरम सिह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी भाटी की डांग गोटा कोलोनी अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

टेक्टर पर लगे टेप को तेज आवज में बजाते चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध रूप से सार्वजनिक स्थानो पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाने की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना अरांई में दिनंाक 1.1.2016 को दाराने गस्त व टास्क कार्यवाही के अम्बेडकर भवन के पास दादीया चोराया के पास एक टेक्टर चालक नाथमराम पुत्र रतन जाति जाट नि.मोतीपुरा अपने टेक्टर पर लगे टेप को तेज आवज में बजाते हुये जाने से थाना पर प्रकरण सं.1/2016 धारा 4/6 आर एन सी एक्ट में दर्ज कर अनुंसधान आरम्भ किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध रूप से सार्वजनिक स्थानो पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाने की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना बोराडा मे ध्वनी प्रदुषण करने पर मुकदमाषैतान पुत्र सुखदेव जाति जाट उम्र 30 साल निवासी बोराडा जिला अजमेर को बिना लाइसेंस परमिट के सार्वजनिक क्षैत्र पर टेप बजाने पर 4/6 आरएनसी एक्ट में मुकदमा किया गया।

पुलिस थाना किषनगढ में राजकुमार सउनि मय जाप्ता के दौराने गस्त व जुरायम कन्ट्रोल के कस्बा किषनगढ रवाना होकर सिटी डिसपेन्सी किषनगढ के पास पहुंचे तो सामने मदनगंज की तरफ से एक टेम्पु चालक अपने टेम्पू मे लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज मे गाना बजाता आया जिस राजकुमार सउनि ने हाथ का हिसारा किया मगर टेप की आवाज मे ध्यान नही दिया जिसके सिटी डिस्पेन्सरी के सामने रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम 01. असलम खांन पुत्र मेहम्मद ईदरीष जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड, राजारेडी, मदनगंज, थाना मदनगंज जिला अजमेर का होना बताया। जिस मुकदमा न0 02/16 धारा 4/6 राजस्थान ध्वनि नियत्रांण अधि0 में दर्ज करवाया गया। इसी प्रकार आज दि0 02.01.16 को महेन्द्रसिंह उनि मय जाप्ता के दौराने गस्त व जुरायम कन्ट्रोल के कस्बा किषनगढ रवाना होकर राजकीय महाविद्यालय के पास पहुंचे तो सामने मदनगंज की तरफ से एक ट्रेक्टर चालक अपने टेªक्टर मे टेप मषीन लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज मे गाना बजाता आया जिस महेन्द्रसिंह उनि ने हाथ का हिसारा किया मगर टेप की आवाज मे ध्यान नही दिया जिसके कॉलेज के थौडा आगे रोककर नाम पता पुछा तो अपना नाम 01. रामप्रसाद पुत्र श्री श्योजीराम बागरिया उम्र 20 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड, मदनगंज, थाना मदनगंज जिला अजमेर का होना बताया। जिस मुकदमा न0 03/16 धारा 4/6 राजस्थान ध्वनि नियत्रांण अधि0 में दर्ज करवाया गया।

अवैध शराब सहित नो आरोपी गिरफ्तार
विभिन्न थानो ने की कार्यवाही में थाना रूपनगढ ,जवाजा अलवरगेट,क्रिष्चनगंज,रामगंज, गेगल, ब्यावर सिटी,
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना रूपनगढ में अरविन्द कुमार स.उ.नि. सुरेन्द्र, सुभाष, हेमन्त चालक दातार सिह मय जीप सरकारी के मय अनुसंधान बॉक्स के समय 2ः00 पी एम बजे वास्ते गस्त ंएंव जुरायम कन्ट्रोल थाने से रवाना होकर ग्राम करडाला से भीलावट के बीच समय करीबन 2ः35 पी एम बजे पहुॅंचा कि एक मुखबिर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति जो पेन्ट शर्ट पहने हुए है ग्राम भीलावट से पहले खडा है। जिसके हाथ मे एक सफेद कटटा जिसमे देषी शराब है व बेचने की फिराक मे खडा है। उक्त इतला से हमराही जाप्ता को अवगत करवाकर अरविन्द कुमार स.उ.नि. मय जाप्ता के ग्राम भीलावट की तरफ रवाना हुआ भीलावट गॉंव से पहले मुताबिक मुखबीर इतला के एक व्यक्ति मिला जिसके दाहिने हाथ मे एक सफेद कटटा पकडे हुए सडक के किनारे खडा था। जिसके पास गाडी रोकते ही जाप्ता को बावर्दी देखकर धबरा गया। जिसको नाम पता पुछा तो अपना नाम सुमेर सिह पुत्र सुगन सिह जाति राजपूत उम्र 48 साल निवासी ग्राम भीलावट थाना रुपनगढ का होना बताया। जिसको अपने दाहिने हाथ मे पकडे हुए सफेद कटटे मे क्या है के बारे मे पुछा तो धबरा गया व चुप हो गया। कोई जवाब नही दिया। सफेद कटटे को चैक किया तो उसमे देषी शराब के पव्वे मिले सुभाष को स्वतत्र गवाह तलबी के लिए रवाना किया। कानि. सुभाष ने थोडी देर मे वापस आकर बताया कि कोई भी स्वतत्र गवाह कोर्ट कचहरी मे चक्कर के डर से गवाह बनने को तैयार नही। उपरोक्त जाप्ता मे से सुरेन्द्र, सुभाष,को गवाह मामूर कर कटटा चैक किया तो उसमे ढोला मारु देषी सादा शराब जिस पर लाल ढक्कन लगा हुआ है। जो पव्वे प्लास्टिक के है जिस पर लेबल ढोला मारु देषी सादा शराब विन्टेज डिस्टलरी लिमिटेड अलवर राज. लिखा है। पव्वो की गिनती की तो 48 पव्वे थे। सुमेर सिह को अपने कब्जे मे देषी शराब रखने व परिवहन करने के संबध मे लाइसेस का पुछा तो लाइसेस होना नही बताया। सुमेर सिह द्धारा बिना लाइसेंस व परमीट के देषी शराब को अपने कब्जे मे रखना धारा 19/54 राज.एक्स.एक्ट की हद मे आने पर सफेद कटटे मे भरी देषाी शराब के पव्वो मे से एक पव्वा निकालकर वास्ते परिक्षण सेम्पल के लिए शील्ड मोहर कर मार्का ए अंकित किया। षेष 47 पव्वो को उसी सफेद कटटे मे डालकर षिल्ड मोहर कर मार्का ए-1 अंकित किया। मुल्जिम सुमेर सिह को जरिए फर्द पृथक से गिरफतार किया गया। बाद मौके की कार्यवाही कर हमराही जाप्ता के मय नमूना सेम्पल मार्का ए जप्तषुदा देषी शराब मार्का ए-1 के मय गिरफतारषुदा मुल्जिम सुमेर सिह के हाजिर थाना आया। आदि पर मु.न. 01/16 धारा 19/54 राज.एक्स.एक्ट में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना गेगल में खास मुखबीर की इतला मिली की एन एच 8 बालाजी मन्दिर के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्े मे अवैध शराब लेकर जा रहा है आदि इत्तला पर थानाधिकारी रचना बिश्नोई मय जीप जाब्ता के समय 4.40 पीएम पर एन एच 8 बालाजी मन्दिर के पास पहुची जहां पर मुल्जिम जगदीश नाथ पुत्र भूरा नाथ जाति कालबेलिया उम्र 35 साल निवासी नाचन बावडी तन घुघरा थाना सिविल लाईन अजमेर को चैक किया तो एक प्लास्टिक के कट्े मे अवैध 54 पव्वे देशी शराब को लेकर जा रहा था। आदि पर अभियोग संख्या 01/2016 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना रामगंज मंें पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार मुखबीर खास की इतला पर दिनांक 01.01.16 मुकेष कुमार सउनि चौकी प्रभारी भगवानगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम गोपाल उर्फ गौरी पुत्र सोहन लाल जाति सांसी उम्र 40 साल निवासी श्यामा काणा के मकान के पास सांसी बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से अवैध 53 पव्वे देषी शराब जप्त कि गयी मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 01/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया। एंव आज दिनंाक 02.01.16 को मुखबीर खास की इतला पर रिछपाल सिंह सउनि द्वारा मय जाप्ता के दबिष देकर मुल्जिमा श्रीमति मीरा पत्नि मनोज जाति कंजर उम्र 50 साल निवासी कंजर बस्ती रामगंज थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 2 लीटर हथकड शराब जप्त कि गयी मुल्जिमा के विरूद्व मु0न0 02/16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना अलवर गेट मे कुन्दन सिंह मय मुकेश कुमारा कुमार व राजेश कुमार मय प्राईवेट वाहन मय अनुसंधान बॉक्स मय लेप टोप प्रिन्टर के ईलाका गश्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाना से रवाना होकर गश्त करता हआ समय 02.00 पी.एम पर धोला भाटा टेम्पू स्टेण्ड के पास पहंुचा। जंहा पर जरिये खास मुखबीर ईतला मिली की एक आदमी गहलोतो की डूंगरी मलूदिया जिम के पास देशी शराब लेकर बेचने की फिराक में खडा हैै। जिसने नीली स्वेटर व नीली पेन्ट पहन रखी है। व उसके हाथ में एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा है जिसमें अवैध शराब है। आप जल्दी पहुंचों तो वह आदमी पकड के आ सकता है। आदि इतला पर कुन्दन सिंह ने हमराही जाप्ता मे से मुकेश कुमार कोे दो स्वतन्त्र गवाह तलब कर लाने हेतु रवाना किया तो थोडी देर बाद वापस आकर मुकेश कुमार ने बताया कि कोर्ट व पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ने व स्थानीय मामला होने की बजह से कोई गवाह नहीं मिला जिस पर हमराही जाप्ता में से मुकेश कुमार व राजेश सिंह को गवाह मामूर कर, धोला भाटा टेम्पू स्टेण्ड से से समय 02.30पी.एम पर रवाना होकर समय 02.45 पी.एम पर गहलोतों की डूंगरी मलूदिया जिम के पास पहुंचा जहां मुताबिक ईतला के एक आदमी खडा नजर आया जो पुलिस को बावर्दी देखकर भागने का प्रयास किया जिसको कुन्दन सिंह व हमराही जाप्ता की मदद से दबिस देकर पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम राजेन्द्र कुमार पुत्रघासीराम जाति-कोली, उम्र-42 साल निवासी-प्लाट नम्बर 85 गांधीनगर, धोला भाटा अजमेर का होना बताया जिसके दाहिने हाथ में पकडे सफेद कट्टे को चैक किया तो कट्टे मे घूमर देशी शराब के 48 मिले जिसके बारे में पूछा तो उक्त शराब अपने कब्जे में उक्त शराब का कोई लाईसंेन्स व परमिट होना नहींे बताया। जिसका उक्त कृत्य अपराध धारा-19/54 राज0 आबकारी अधिनियम 1950 के तहत दण्डनीय अपराध होने से उक्त शराब को कब्जे पुलिस लेकर 48 पव्वों में एक पव्वा वास्ते रासायनिक परीक्षण हेतु मुल्जिम राजेन्द्र कुमार पुत्र घासीराम जाति-कोली, उम्र-42 साल निवासी-प्लाट नम्बर 85 गांधीनगर, धोला भाटा थाना-अलवर गेट, अजमेर राजेन्द्र कुमार पुत्र घासीराम जाति-कोली, उम्र-42 साल निवासी-प्लाट नम्बर 85 गांधीनगर, धोला भाटा अजमेर को माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए जरिय आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 3/2016 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस थाना अलवर गेट में थानाधिकारी दिनेश कुमार उनि मय हनुमान सिंह मनीष कुमार व संदीप कुमार मय अनुसंधान बॉक्स मय लेप टोप प्रिन्टर के मय प्राईवेट वाहन के मय गिरफतार शुदा मुल्जिम हरिनारायण उर्फ नेता पुत्र शिवदयाल जाति-माली, उम्र-32 साल निवासी-मलूदीया जिम के पास गहलोतो की डूंगरी, रवाना होकर समय 01.30 पी.एम पर गुलाबबाडी शिव मन्दिर के पास पहंुचा। जंहा पर जरिये खास मुखबीर ईतला मिली की एक आदमी गैस गोदाम के पास कल्याणीपुरा रोड से एक सफेद रंग का स्कूटर जिसके आगे जय कृष्णा लिखा हुआ है व स्कूटर नम्बर आर0 जे0 01 एस0 जेड0 8730 पर अवैध देशी शराब लेकर जा रहा है। आप जल्दी पहुंचों तो वह आदमी पकड के आ सकता है। आदि इतला पर मन थानाधिकारी ने हमराही जाप्ता मे से संदीप कुमार को दो स्वतन्त्र गवाह तलब कर लाने हेतु रवाना किया तो थोडी देर बाद वापस आकर संदीप कुमार ने बताया कि कोर्ट व पुलिस के चक्कर में नहीं पड़ने व स्थानीय मामला होने की बजह से कोई गवाह नहीं मिला जिस पर हमराही जाप्ता को इतला मुखवीर से अवगत कराकर संदीप कुमार मनीष कुमार को गवाह मामूर कर, शिव मन्दिर गुलाबबाडी से समय 02.00 पी.एम पर रवाना होकर समय 02.15 पी.एम पर गैस गोदाम के पास कल्याणीपुरा रोड पर पहुंचा जहां मुताबिक ईतला मुखवीर के अनुसार एक सफेद रंग का स्कूटर जिसके आगे जय कृष्णा लिखा हुआ के इन्तजार में मसरुक हुआ थोडी देर बाद बताये अनुसार खास मुखबीर के एक सफेद रंग का स्कूटर जिसके आगे जय कृष्णा लिखा हुआ आता नजर आया जिसको हमराही जाप्ता की मदद से रुकवा कर चैक किया व नाम पता पूछा तो स्कूटर चालक ने अपना नाम हरिनारायण उर्फ नेता पुत्र शिवदयाल जाति-माली, उम्र-32 साल निवासी-मलूदीया जिम के पास गहलोतो की डूंगरी, अजमेर होना बताया जिसके पास स्कूटर पर रखे सफेद कट्टे को चैक किया तो कट्टे मे देशी शराब के 48 पव्वें घूमर देशी शराब के पाये गये। जिसके बारे में आरोपी उपरोक्त को उक्त शराब अपने कब्जें में रखने बाबत लाईसंेन्स व परमिट मांगा तो नहीं होना बताया। जिसका उक्त कृत्य अपराध धारा-19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के वकू में आना पाये जाने पर अवैध शराब को कब्जे पुलिस लेकर के चैक किया तो कट्टे में घूमर देशी शराब के 48 पव्वें मिले जिनमें से मुल्जिम हरिनाराण उर्फ नेता पुत्र शिवदयाल जाति-माली, उम्र-32 साल, निवासी-मलूदीया जिम के पास गहलोतो की डूंगरी, अजमेर को अपने जुर्म से आगाह कर धारा-41 ब्त्च्ब् की उपधारा (1) के प्रावधानों के अधीन शराब के संबंध में अनुसंधान करने हेतु गिरफ्तारी आवश्यक होने से अभियुक्त हरिनाराण उर्फ नेता पुत्र शिवदयाल जाति-माली, उम्र-32 साल, निवासी-मलूदीया जिम के पास गहलोतो की डूंगरी, अजमेर को माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना करते हुए जरिये फर्द गिरफ्तारी के पृथक से गिरफ्तार किया गया व स्कूटर नम्बर आर0जे0 01 एस. जेड. 8730 जिस पर आरोपी उपरोक्त अवैध शराब परिवहन कर रहा था के बारे मे ंपूछा तो स्वयं का होना बताया अतः देशी शराब घूमर व स्कूटर नम्बर आर0 जे0 01 एस0जेड0 8730 को बतौर बजह सबूत जरिये फर्द जब्त किया गया व मुल्जिम हरिनारायण उर्फ नेता पुत्र श्री शिवदयाल जाति-माली, उम्र-32 साल निवासी-मलूदीया जिम के पास गहलोतो की डूंगरी, अजमेर को जरिये फर्द गिरफ्तारी हस्ब कायदा गिरफ्तार किया जाकर बाद मौके की कार्यवाही सम्पूर्ण कर हाजिर थाना आया। व मुकदमा नम्बर 02/16 धारा-19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान कुन्दन सिंह के जिम्मे किया जाकर एफ.आई.आर. प्रतिया सीपा कम्प्यूटर से नियमानुसार जारी की गयी। व गिरफ्तार शुदा मुल्जिम हरिनारायण उर्फ नेता को बाद जामा तलाशी मौजूदा सन्तरी सुपुर्द कर बन्द हवालात कराया गया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 2/2016 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी में बाबूलाल राजूराम रामदयाल मय सरकारी जीप मय अनुसंधान बाम्क्स के वास्ते गस्त ईलाका थाना रवाना होकर गस्त करते हुये समय करीब 08ः00 पी.एम. पर दादाीधाम क पास पहुचे जहा जरिये मुखबीर इत्तला मिली कि एक व्यक्ति पेन्ट टी शर्ट वहने हुये जो रिको एरिया में जगदीश महाराज की दुकान के सामने एक सफेद प्लास्टिक का कटटा लिये हुये खडा है जिसमें देशी शराब है। ईतला विश्वनीय होने के कारण राजूराम को स्वतंत्र गवाहन लाने हेतु भेजा गया। कुछ समय बाद कानि. राजूराम ने वापस आकर बताया की कोई भी व्यक्ति कोर्ट कचहरी के चक्कर में नही पडना चाहता। इस पर हमराही जाप्ते को गवाह मामूर कर रीकोे एरिया जगदीश महाराज की दुकान के सामने पहुचे जहा मुखबीर की ईतला के अनुसार एक व्यक्ति वहा खडा था। जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही जाप्ते की मदद से पकडा एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम कालू पुत्र प्रहलाद सांसी उम्र- 19 साल निवासी – सांसी बस्ती ब्यावर का होना बताया।उक्त व्यक्ति से कटटे के बारे में पूछा तो कोई जवाब नही दिया। कटटे को खोलकर देखा तो कटटे में 50 पव्वे देशी शराब मिले। उक्त व्यक्ति का ये कृत्य धारा 19/54 रा.आ.अ. का पाया गया। उक्त व्यक्ति को मौके पर गिरफ्Ÿार किया गया एवं मौके की कार्यवाही मौके पर कर जब्त शुदा माल एवं गिरफ्तार शुदा मुल्जिम एवं हमराही जाप्ते के साथ थाना आया एवं मुल्जिम को बन्द हवालात किया एवं माल को मालखाना में जमा करवाया। एवं एक रिपोर्ट पेश की जिस पर मु.नं. 04/16 धारा 19/54 रा.आ.अ. में दर्ज किया गया ।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिन द्वीप ब्लगन के निर्देशानुसार अवैध शराब बेचने वालो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौराने पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में आज दिनांक 1.1.2016 को बाबू लाल सउनि मय जाब्ता के मुखवीर खास की ईतला पर अभियुक्तगण गोपाल माली पुत्र लक्ष्मीनारायण जाति माली उम्र 45 साल निवासी बीपीएल क्वाटर कोटडा अजमेर को गिरफतार कर कब्जे से कुल जुआ रकम 48 पव्वे देशी शराब के जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सावर क्षैत्र मे आज दिनाकं 2.1.2016 को दोराने गस्त व जरायम कण्ट्रोल करते समय मुल्जिमा भंवरी देवी पत्नि जालमसिहं सांसी निवासी सांसी बस्ती सावर थाना सावर जिला अजमेर को बिना परमीट व अवैध रूप से अपने कब्जे मे 2 लीटर हथकडी षराब रखने पर गिरफतार कर मुकदमा नम्बर 1/16 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया जाकर मुल्जिमा को पेष न्यायालय किया गया।दिनाकं 1.1.16 को सार्वजनिक स्थान पर एक व्यक्ति को षराब का सेवन करने पर गिरफ्तार कर जमानत मुचलको पर रिहा किया गया।

युवक ने की आत्महत्या
पुलिस थाना किषनगढ में सुबेदारसिंह पुत्र घाीसासिंह जाति राजपुत नि0 बरना ने एक लिखित रिपेार्ट पेष की मेरा भतीजा नाम चन्द्रसिंह पुत्र श्री गोविन्दसिंह राजपुत उम्र 27 साल रात को खाना खाकर सो गया सुबह जब चाय पीने के लिए दरवाजा खोला तो दरवाजा अन्दर से बंद था। जिस पर साईड से खिडकी में झांक कर देखा तो मेरा भतीजा फांसी के फेद पर लटका हुआ था। मेरे भतीजे ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। आदि पर मर्ग न0 01/16 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

मिषन मदमस्त मे,70,गरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 1, कोतवाली 1,सिविल लाईन 3, क्रिष्चनगंज 1,आदर्षनगर 2,कुल 08 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना, मदनगंज 1, गंज 1, रामगंज 6,गांधीनगर 1,दरगाह 7,क्लॉक टावर 1,आदर्षनगर 2, कुल 19 510 की कार्यवाही में थाना,मसुदा 2, अंराई 2 जवाजा 3, ,कुल,07 207 एमवी एक्ट में थाना कुल अन्य एमवी एक्ट में थाना,दरगाह 3क्लॉक टावर 2,बोराडा 2,कुल 07

षांति भंग मे06 गिरफ्तार
थाना मसुदा 1, गंज 2, क्रिष्चनगंज 1,सरवाड 2,कुल 06
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना,रूपनगढ 1,रामगंज 2,अलवर गेट 2, ब्यावर सिटी 1,क्रिष्चनगंज 1,सावर 1,कुल 09
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना जवाजा 1 कुल 01
13 आरपीजीओ में थाना,मागंलियावास 2सरवाड 2,कुल 04
4/6 आरएनसी एक्ट मे थाना अंराई 1, बोराडा 1, कुल 02
पोक्सो एक्ट मे थाना गंज 1,,कुल 01

error: Content is protected !!