तीर्थराज पुष्कर के समाचार

pushkar news(1) प्रशासन और पालिका ने आज फिर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए पुष्कर सरोवर के पास बड़ी पुलिया के नजदीक फीडरों के डूब क्षेत्र में प्रतिबन्ध के बावजूद चल रहे कार्यो को बन्द करवा के उनके सामान जब्त कर उन्हें नोटिस दिए तथा जो पक्के निर्माण हो चुके हे उन पर तहसीलदार गजराजसिंह से तुरन्त प्रभाव से यथास्थिति के आदेश दिए हे ।तहसीलदार ने सख्त निर्देश दिए की अब किसी ने भी निर्माण कार्य शुरू किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।पालिका और प्रशासन के जाप्ते को देखकर ही सब काम छोड़कर इधर उधर भागते नजर आये।।

(2)नगर पालिका ने आज जिला कलेक्टर द्वारा देवनगर रोड पर पार्किंग के लिए की गई जमीन पर अपना कब्जा किया ।पालिका ने आज ढाई बीघा जमीन पर अपना पालिका का बोर्ड लगा दिया इस दोरान कुछ अतिक्रमियों ने इसका विरोध किया लेकिन उनकी एक भी नही चली।।

(3) पुष्कर में बेलगाम वाहन चालको का रहा कहर राह चलते एक मासूम बच्ची सहित एक युवक को मारी टक्कर दोनो ही घटनाओ में वाहन चालक घटना के बाद भागने का किया प्रयास लोगो ने पीछा कर पकड़ा।पहली घटना नए बस स्टैंड के पास घटी जन्हा राह चलते युवक को कार ने मारी टक्कर युवक की हालत गम्भीर किया अजमेर रेफर -नया बस स्टैंड के पास तेज गति से आ रही अल्टो कार ने पैदल चल रहे युवक के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से युवक उछल कर गाड़ी के आगे वाले शीशे से टकराकर गिर गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया कार चालक घबरा जाने से घायल युवक को अपनी कार में डालकर कार भगाकर ले जाने लगा जिसे लोगो ने पीछा कर सांड बाबा के मन्दिर के पास पकड़कर अस्पताल लाये और पुलिस को सुचना दी वही युवक की हालत गम्भीर होने के कारण 108 में अजमेर रेफर कर दिया।घायल युवक पुष्कर नायक कॉलोनी निवासी पूनम सिंह पुत्र दल्लासिंह बताया जाता हे। इसी प्रकार शाम को अजमेर चुंगी नाके पर गलत दिशा से तेज गति से जा रही बोलोरो गाड़ी ने एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची के टक्कर मारकर फरार होने की कोशिश लोगो ने पकड़ा वाहन चालक को बच्ची को पुरोहितो ने तुरन्त अस्पताल पहुचने से उसकी जान बच्ची।पुलिस ने दोनों ही मामले की जाँच शुरू कर दी हे।।

(4) संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत ने किया राजकीय कॉलेज में छात्र संघ कार्यालय का उदघाटन छात्रो ने संसदीय सचिव और पालिकाध्यक्ष कमल पाठक से कॉलेज की भूमि आवंटन करने की मांग।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष कहा की शीघ्र ही कॉलेज के लिए और भूमि आवंटन कर दी जायेगी हम इसके पुरे प्रयास में लग रखे हे की पुष्कर में जल्दी ही कॉलेज का भवन बने।

(5) पुष्कर में डाक बंगले का कार्य अधर में करीबन छह माह से डाक बंगले का निर्माण कार्य बन्द पड़ा हे

(6)पुष्कर में एस डी एम कार्यालय बनने की तेयारिया शुरू पुरानी तहसील को बनाया जायेगा एस डी एम कार्यालय जिसके चलते तहसील के पुराने क्वाटरो को तोडना शुरू कर दिया गया हे।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!