प्रशाासन की सख्ती पर अतिक्रमियों ने हटाया अतिक्रमण

तहसीलदार पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे
IMG-20160205-WA0048सूरजपुरा, शंकर खारोल। कस्बे के समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की चारदिवारी के आस पास हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए उपखण्ड अधिकारी के निद्रेष पर तहसीलदार पुलिस जाप्ते के साथ पहुचे।प्रषासन के पहुचने पर अतिक्रमियो मे हडकम्प मच गया। प्रषासन ने सख्ती दिखते हुए अतिक्रमियो को अतिक्रमण हटाने के निद्रेष दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के समीपवर्ती प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की चारदिवारी के आसपास सालो से अतिक्रमण हो रखा था।जिस पर प्रधानाध्यापक उत्तमचन्दचोटिया व षारिरीक षिक्षक गिरधरसिह ने उपखण्ड अधिकारी घनष्यामषर्मा को षिकायत देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की। उपखण्ड अधिकारी घनष्यामषर्मा के निद्रेष पर तहसीलदार चिरजीलालव्यास थानाधिकारी प्रभुदयाल पुलिस जाप्ते के साथ पहुचे।प्रषासन के पहुचने पर अतिक्रमियो मे हडकम्प मच गया। अतिक्रण हटाने पर अतिक्रमियो ने विरोध जताया। तहसीलदार ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमियो को नोटिस देते हुए स्वेच्छा से अतिक्रमण नही हटाने पर प्रषासन द्वारा सख्ती के साथ हटाने की हिदायत दी। जिस पर अतिक्रमियो ने स्वेच्छा से अस्थाई अतिक्रण हटानाषुरू कर दिया। अतिक्रमियो द्वारा अतिक्रमण हटाने को अभियान देर रात्रि तक जारी रहा। इस दौरान कानूनगो संजय सारस्वत, गिरदावर मुन्नालाल सोनी, अजगरी पटवारी धर्मेन्द्र पहाडिया, प्रधानाध्यापक उत्त्म चन्द चोटिया,षारिरीक षिक्षक गिरधरसिहं, भाजपाइकाई अध्यक्ष रामेष्वर गोस्वामी,षिक्षकगण सहित ग्रामिण मौजूद थे।
6फरवरी को आवसीय षिविर का समापन
……….

अजमेर प्रोढ षिक्षण समिति द्वारा संचालित आपॅन बोर्ड किषोरी आवासीय षिविर का समापन 6फरवरी को होगा। सततषिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद ने बताया कि दसवी बारहवी ऑपनबोर्ड किषोरियो के लिए परीक्षा तैयारी के लिए इन्द्रपुरा 18 जनवरी से 6फरवरी तक बीस दिवसीय आवासीय षिविर षुरू हुआ। षिविर मे किषोरियो को निषुल्क भोजन,आवास,व षिक्षण कार्य निषुल्क कराया जाता है। षिविर मे षिक्षा की मुख्यधारा से डॉपआवट किषोरियो को उच्च षिक्षा के लिए प्रेरित कर दसवी बारहवी के लिए ऑपनबोर्ड से आवेदन कवाकर निषुल्क षिक्षण करवाकर परीक्षा तैयारी करवायी जाती है। समापन मे षिक्षा विभाग के आलाअधिकारी,जनप्रतिनिधिगण अभिभावक सहित ग्रामिण भाग लेगे।

error: Content is protected !!