कुन्दन जल मंदिर का लोकार्पण

सामाजिक सरोकार की अनुकरणीय पहल
IMG-20160208-WA0003ब्यावर,8 फरवरी। राजकीय सनातनधर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय में ब्रह्मानन्द वृद्धाश्रम में रह रही श्रीमती कमला देवी खत्राी ने कुन्दन जल मंदिर का निर्माण करवाकर सामाजिक सरोकार की अनुकरणीय मिसाल पेश की है। आज जल मंदिर का समारोहपूर्वक लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक हेमन्त दीक्षित ने बताया कि स्वामी ब्रह्मानन्द आश्रम में निवासरत 92 वर्षीय वृद्धा श्रीमती कमला देवी खत्राी ने अपने स्वर्गीय पति श्री कुन्दनमल खत्राी की स्मृति में राजकीय सनातनधर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुन्दन जल मंदिर का निर्माण करवाकर उसमें वाटर कूलर लगवाया एवं विद्यालय को समर्पित किया। विद्यालय में आयोजित जल मंदिर के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि आर.सी.गोयल, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी के.पी.सिंहल, ब्रह्मधाम के संरक्षक मोहनलाल बजाज ने कहा कि त्याग, तपस्या व परोपकार की प्रतीक समाजसेवी श्रीमती कमला देवी ने वृद्धाश्रम में रहते हुए भी समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों के लिए जल मंदिर का निर्माण करवाया है जिससे समाज में कई लोगों को प्रेरणा मिलेगी।
समारोह में संस्था प्रधान शिवकुमार दुबे ने समाजसेवी श्रीमती कमला देवी खत्राी को विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परोपकार व सेवाकार्य में उम्र बाधक नहीं है यदि सकारात्मक सोच व पुनीत कार्य करने की भावना हो तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है। विद्यार्थियों को समाजसेवी श्रीमती कमला देवी के सेवा व परोपकार कार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर संजय कुमार शर्मा, महेश शर्मा, दिनेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, अनिता गर्ग, शिल्पी शर्मा, अमर चन्द जोशी, विनोद धीमान्, नारायण लाल मेघवंशी, भंवरलाल प्रजापति आदि मौजूद थे। –00–
चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
ब्यावर,8 फरवरी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालिन्जर में उत्सव मंच महिला प्रकोष्ठ द्वारा चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संस्था प्रधान गोपाल सिंह चैहान ने बताया कि विद्यालय में आयोजित चित्राकला प्रतियोगिता में विजेेता विद्यार्थियों को उत्सव मंच महिला प्रकोष्ठ द्वारा मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के नामांकन व विद्यार्थियों के कौशल से प्रभावित होकर उत्सव मंच ने सांस्कृतिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों के लेखन सुधार हेतु विद्यालय को गौद लिया। साथ ही उत्सव मंच के राजेन्द्र बाड़मेरा, रश्मि जैन एवं भाविका वासवानी ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 8 फरवरी। एवीवीएनएल द्वारा 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड साकेत नगर व सेन्दड़ा रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रा अजगर बाबा थान के समीप सड़क निर्माण व पोल शिफ्टिंग के कारण मंगलवार 9 फरवरी को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण गायत्राी लिंक रोड़, मंगलमिश्री काॅटन प्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंग बोर्ड शनि महाराज का मंदिर, चैधरी काॅलोनी, सैक्टर 1 व 3 नम्बर, कटारिया काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, तेजाजी का थान, जालिया रोड़, एयरटेल टाॅवर, विद्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती, गजानन्द काॅलोनी, सेन्दड़ा रोड़, मूलचन्द नगर, मोतीनगर, जाजोदिया नगर, पद्मावती काॅलोनी, सेठ सावरिया, मयूर काॅलोनी, श्रीनाथ काॅलोनी, गीता नगर, मुकेश नगर एवं महावीर काॅलोनी , जवाहरलाल उद्योगपुरी आदि से संबंधित क्षेत्रा प्रभावित रहेंगे। –00–
केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु
आवेदन पत्रा 10 मार्च तक जमा होंगे
ब्यावर, 8 फरवरी। केन्द्रीय विद्यालय ब्यावर में कक्षा प्रथम हेतु प्रवेश पंजीकरण 8 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है। प्रवेश हेतु आवेदन प्रपत्रा 10 मार्च 2016 तक जमा कराये जा सकेंगे।
प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय के अनुसार कक्षा प्रथम में प्रवेश के समय बच्चे की आयु 31 मार्च 2016 को 5 से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विकलांग सन्तान, इकलौती कन्या आदि श्रेणी से संबंधित बच्चे के नाम का प्रमाण पत्रा राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर आवेदन पत्रा के साथ लगाना होगा। जिसके माध्यम से नियमानुसार आरक्षण देय होगा। पंजीकरण के लिए आवेदन विद्यालयकर्मी श्याम लाल से लिये व जमा करवाये जा सकेंगे। –00–

भामाशाह योजना: सीडिंग शिविर का आयोजन
ग्राम पंचायत बड़कोचरा एवं नरबदखेड़ा में शिविर
ब्यावर,8 फरवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्रा व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत बड़कोचरा एवं नरबदखेड़ा में भामाशाह सीडिंग शिविर 8 व 9 फरवरी को आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि भामाशाह सीडिंग शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं। –00–
ई्र-मित्र कियोस्क दैनिक सूचना भेजेंगे
ब्यावर, 8 फरवरी। पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के समस्त ई-मित्रा कियोस्क एवं बैंक मित्रा (बी.सी.) को भामाशाह योजना के तहत माईक्रो एटीएम मशीन द्वारा नकद भुगतान की दैनिक सूचना प्रतिदिन ई-मेल के माध्यम से भिजवानी होगी एवं भुगतान की प्रविष्ठि भामाशाह सीडिंग पोर्टल पर प्रतिदिन करना होगा।
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा के ई-मित्रा कियोस्क एवं समस्त बैंक मित्रा भामाशाह योजना के तहत माईक्रो एटीएम मशीन द्वारा महात्मा गांधी नरेगा, पेंशन आदि अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को किये जा रहे नकद भुगतान की सूचना निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन सायं 4 बजे तक ग्राम पंचायत के माध्यम से ई-मेल आईडी [email protected] तथा [email protected] पर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उक्त भुगतानों की प्रविष्टि भामाशाह सीडिंग पोर्टल पर प्रतिदिन करना भी सुनिश्चित करेंगे। –00–

error: Content is protected !!