पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)जे एम एस दा स्कूल में वसंत उत्सव एवम् वार्षिक उत्सव 12 को तेयारिया जोरो पर ।जे एम एस द स्कूल ,पुष्कर में दिनांक 12 फ़रवरी को वसंत उत्सव एवम् वार्षिक उत्सव मनाया जायेगा , इस हे तू बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों हेतु जोरदार एवम् भव्य तैयारिया शुरू कर दी है बच्चे डांस एवम् एक्टिंग की जम कर प्रेक्टिस कर रहे ह।स्कूल के निदेशक अरविन्द सरवाडिया ने बताया 12 फ़रवरी को दोपहर 1 बजे ज्ञान गोपाल मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बच्चे रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतिया देंगे तथा इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया जायेगा।

(2)बालाजी इलेक्ट्रिकल्स के चोथे लक्की ड्रा में सात भाग्यशाली विजेताओ के निकली वाशिंग मशीन -तीर्थनगरी पुष्कर में पुराने रंगजी मन्दिर के पास स्थित बालाजी इलेक्ट्रिकल्स के आज निकाले गए चोथे लक्की ड्रा में सात भाग्यशाली विजेताओ के वाशिंग मशीन निकली ।आज पुराने रंगजी मंदिर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पालिका उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर भीकम खत्री गजेन्द्र बाकोलिया पवन राजगुरु जीवन पाराशर रोहन बाकोलिया ने बारी बारी से लक्की ड्रा निकाले जिसमे कूपन नंबर 69 कानाराम 62 अजय पाराशर उर्फ़ कालूजी 293 हितेश खत्री 284 अनिल 183 पृथ्वीराज खत्री 36 रिंकू कुंवर 577 विजेंदर शर्मा के वाशिंग मशीन निकली ।जिन्हें अतिथियों ने उन्हें वाशिंग मशीन भेट की।सभी अतिथियों का पवन शर्मा और गोरीशंकर शर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन अनिल सर ने किया।।

(3)कल दोपहर 3 बजे आर टी डी सी होटल में पुष्कर मेला तैयारी और पुष्कर विकास को लेकर होने वाली बैठक किसी कारणवंश निरस्त हो गई।।

(4)कल शाम को 5 बजे नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की अध्यक्षकता में होगी। बैठक में कॉलेज की जमीन आवंटन के मुद्दे सहित बजट को लेकर चर्चा की जायेगी।।

(5) तीर्थ नगरी पुष्कर में आवारा कुत्तो के आंतक से लोगो का जीना हुआ दुश्वार ।लोगो ने की इनको पकडवाने की मांग ।।

(6)गायत्री कॉलेज में आज वार्षिक उत्सव और पारितोषिक वितरण समारोह मे छात्राओं ने प्रस्तुत किये शानदार रंगारंग कार्यक्रम ।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!