भामाशाह योजना: सीडिंग शिविर का आयोजन

ग्राम पंचायत जवाजा एवं सुरडि़या में शिविर 10 व 11 फरवरी को
beawar samacharब्यावर, 9 फरवरी। भामाशाह योजना के तहत नकद व गैर नकद लाभ भामाशाह प्लेटफाॅर्म के माध्यम से पात्र व्यक्ति व परिवार को सुनिश्चित करने हेतु सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जा रहा है। जिसके तहत जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भामाशाह नामांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत बड़कोचरा एवं नरबदखेड़ा में भामाशाह सीडिंग शिविर 8 व 9 फरवरी को आयोजित हुए। इसी क्रम में ग्राम पंचायत जवाजा व सुरडि़या में 10 व 11 फरवरी को भामाशाह सीडिंग शिविर आयोजित हांेगे। उन्होंने बताया कि भामाशाह सीडिंग शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी आवश्यक दस्तावेज समेत उपस्थित होकर सीडिंग संबंधी कार्य में सहभागी बन रहे हैं। –00–

केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु
आवेदन पत्र 10 मार्च तक जमा होंगे

ब्यावर, 8 फरवरी। केन्द्रीय विद्यालय ब्यावर में कक्षा प्रथम हेतु प्रवेश पंजीकरण 8 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है। प्रवेश हेतु आवेदन प्रपत्रा 10 मार्च 2016 तक जमा कराये जा सकेंगे।
प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय के अनुसार कक्षा प्रथम में प्रवेश के समय बच्चे की आयु 31 मार्च 2016 को 5 से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विकलांग सन्तान, इकलौती कन्या आदि श्रेणी से संबंधित बच्चे के नाम का प्रमाण पत्रा राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर आवेदन पत्रा के साथ लगाना होगा। जिसके माध्यम से नियमानुसार आरक्षण देय होगा। पंजीकरण के लिए आवेदन विद्यालयकर्मी श्याम लाल से लिये व जमा करवाये जा सकेंगे। –00–

राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम
बूथ स्थल हेतु निर्धारित भवनों को खुला रखने के निर्देश

ब्यावर, 9 फरवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत ब्यावर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रा में द्वितीय चरण 21 से 23 फरवरी तक आयोजित होगा। इस दौरान बूथ स्थल के लिए निर्धारित राजकीय व निजी भवनों को खुला रखने के निर्देश दिये गए हैं।
प्रिन्सिपल मेडिकल आॅफिसर डाॅ. एम.के.जैन ने बताया कि ब्यावर शहर में पल्स पोलियो कार्यक्रम के द्वितीय चरण में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बूथ पर एवं घर-घर जाकर दवा पिलायी जाएगी। इसी क्रम में शहर में राजकीय व निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, निजी भवनों, पंचायती भवनों, राजकीय व निजी चिकित्सालयों आदि में 101 बूथ स्थापित किये गए हैं। इन बूथ स्थलों के लिए निर्धारित भवनों को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक खुला रखने हेतु संबंधित संस्था प्रधानों व घर मालिकांे को निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के दूसरे चरण की सफलता सुनिश्चित करने हेतु वैक्सीनेटर एवं सुपरवाईजर को 15 से 20 फरवरी तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

error: Content is protected !!