लैंस प्रत्यारोपण के बाद सभी नेत्र रोगियों की छुट्टी

asअजमेर 9 फरवरी। पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल में श्रद्धेय गुरुवर श्री हरप्रसाद जी मिश्रा ‘उवैसीÓ की पावन स्मृति में आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम नेत्र लैंस प्रत्यारोपरण शिविर का लाभ पाने वाले 34 महिलाओं सहित सभी 48 नेत्र रोगियों को घर के लिए छुट्टी दे दी गई।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत चंडक ने बताया कि सभी रोगियों का ऑपरेशन सफल रहा। उन्होंने बताया कि इस बार शिविर में बुजुर्ग महिलाओं की संख्या काफी रही। शिविर में करीब तीन सौ नेत्र रोगी पंजीकृत किए गए थे। इनमें से 49 को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। किन्तु बाद में एक नेत्र रोगी का ऑपरेशन स्वास्थ कारणों से निरस्त हो गया। मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल ने बताया कि शिविर में सरवाड़, किशनगढ़, नसीराबाद, पुष्कर, गुलाबपुरा, राजसमंद, बिठुर, हाथीखेड़ा अजमेर, फागी, आदि ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों से नेत्र रोगी पहुंचे थे। शिविर में ऑपरेशन के लिए पंजीकृत रोगियों को नेत्र जांच, परामर्श, लैंस प्रत्यारोपण, ऑपरेशन, दवाइयां, चश्में, आवास भोजन आदि की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी।

error: Content is protected !!