पुष्कर के आज के समाचार

pushkar news(1)पुष्कर में रोप वे जल्दी शुरू करने की तैयारी आज पालिकाध्यक्ष कमल पाठक उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर जयनारायण दगदी एस डी एम हीरालाल मीणा तहसीलदार गजराजसिंह सहित पुष्कर के जनप्रतिनिधियो ने रोप वे में बैठकर इसका निरीक्षण किया और सावित्री माता के दर्शन किये बताया जा रहा हे की एक माह में रोप वे की सौगात पुष्कर वासियो को मिल जायेगी।।
(2)तिलोरा में वर्षो से क्लीनिक चला रहे बंगाली डॉक्टर को आज चिकित्सा विभाग की टीम ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया वही दूसरी तरफ तिलोरा के ग्रामीणों ने डॉक्टर के समर्धन में उतरकर इसका विरोध किया लेकिन पुलिस के सामने इनकी एक भी नही चली।ज्ञात रहे पुष्कर सहित आस पास के ग्रामीण इलाको में फर्जी डिग्री वाले कई डॉक्टर अपना क्लिनिक चला रहे हे लोगो ने काफी शिकायते करने के बावजूद आज तक चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने कार्यवाही करने की जुगत नही उठाई ।
(3)आख़िरकार नोरत रावत ने दम तोड़ ही दिया फर्जी डॉक्टर से घर पर ही पथरी का इलाज कराने के बाद गत चार माह से ज़िन्दगी और मोत से जूझ रहे नोरत रावत ने आज दम तोड़ दिया अब देखना होगा प्रशासन और चिकित्सा विभाग खरेखड़ी में क्लिनिक चलाने वाले इस फर्जी डॉक्टर के खिलाफ क्या कार्यवाही करते े
(4)जे एम एस दा स्कुल का बसंत उत्सव और वार्षिक उत्सव कल –जे एम एस दा स्कूल का कल दोपहर 1 बजे हनुमान गली में स्थित ज्ञान गोपाल मन्दिर में सी आई नंदराम भादू और लाला इंटरनेशनल के सी ओ कांति पाराशर के मुख्यातिथिय में आयोजित किया जायेगा।स्कूल के निदेशक अरविन्द सरवाडिया ने बताया की उत्सव में स्कूल के बच्चे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे तथा बच्चों को पारितोषिक वितरण किया जायेगा।।
(5)पुष्कर स्थित बजरंग कॉलोनी मं आज से हनुमान मन्दिर में आठ दिवसीय श्री पञ्च कुण्डात्मक विष्णु महायज्ञ शुरू ।आज कलश यात्रा े साथ यज्ञ का शुभारम्भ हुआ
(6)पुष्कर अस्पताल नर्सिंग स्टाफ से हुआ खाली अब व्यवस्था राम भरोसे।पुष्कर अस्पताल में वर्षो से अपनी अच्छी सेवाएं दे रहे सविदा पर लगे जी एन एम सव्यसाची उर्फ़ सनकी ज्योति नफीस सुभाष और कमल की स्थाई नोकरनी लगने के बाद पांचो ने आज स्तीफा देकर इन्होंने जन्हा इनको चिकित्सा विभाग ने लगाया वँहा कार्यभार ग्रहण कर लिया एक तरफ तो इनकी स्थाई नोकरी लगने पर ख़ुशी का माहोल था तो वही दूसरी तरफ अस्पताल में अच्छा व्यवहार और सेवाएं देने के चलते इनको विदाई देते समय अस्पताल में चिकित्सा कर्मियो के आँखों में आंसू आ गए अब इनके जाने से रिक्त पद होने के कारण व्यवस्था भी चरमरा गई।वही चिकित्सा विभाग ने कहा की करीबन एक सप्ताह में इनकी जगह लगा देंगे तब तक व्यवस्था राम भरोसे चलेगी।।
(7)केशव नगर में विवादों के चलते पुलिस ने तेजा मन्दिर में बन रहे बरामदे के निर्माण कार्य को रुकवाया।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!