वार्ड संख्या 3 के “सर्वे-मानचित्र” का अनावरण

IMG-20160211-WA0006 (1)नगर निगम अजमेर के वार्ड संख्या 3 के “सर्वे-मानचित्र” का अनावरण नगर निगम सभा भवन में महापौर जी व उप महापौर जी द्वारा किया गया।
लगभग पांच से छः माह तक वार्ड में साथियो के साथ मिलकर इस कार्य को पूर्ण किया गया। इस मानचित्र में वार्ड की सभी कॉलोनियों को विभिन्न रंगो में दर्शाने के साथ-साथ लगभग सभी 2350 भवनों तथा प्लॉटों का नाप (लंबाई×चौड़ाई; वर्गगज में) , सडको का नाप (लंबाई×चौड़ाई सहित प्रकार जैस डामर ,सी.सी. आदि), अन्य नाली-नालो का नाप, पेड़ो की प्रकृति के अनुसार (नीम,पीपल,बड़ आदि) संख्या , विद्युत पोल, टेलिफोन टावर पोल, लोहे के पोल, सीमेंट के पोल, क्षतिग्रस्त पोल, D-III पोल, D-V पोल प्राधिकरण क्षेत्र के पोल, निगम क्षेत्र के पोलो सहित ट्रांसफार्मरों की जानकारी, हैंडपंप, टावर, दुकान, कॉम्पलेक्स, गुमटी, स्कूल, अस्पताल, पुलियाऐ, बार, वाइनशॉप, जर्जर भवन आदि सभी जानकारियो का समावेश करने का प्रयास किया गया है।
उपरोक्त “सर्वे मानचित्र” से कार्यक्षमता में वृद्धि के साथ-साथ अभियंता के द्वारा एस्टीमेट बनाने, निर्माण, अतिक्रमण, सफाई आदि कार्यो के साथ निगम कार्यालय को समस्त क्षेत्र की आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
उक्त अनावरण कार्यक्रम में निगम महापौर जी, उपमहापौर जी ,भाजपा जिला पधाधिकारी सहित अन्य पार्षद, पार्षदा ,निगम अधिकारियो तथा कर्मचारियों सहित वार्ड के निवासी भी उपस्थित थे।

ज्ञान सारस्वत,
पार्षद,नगर निगम अजमेर।

error: Content is protected !!