धोखाधडी का आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना श्रीनगर मुकदमा नम्बर 102/2015 ाारा 420,,467,468,469,471,120बी भा.द.स. थाना श्रीनगर में ग्राम लवेरा की किसानों की कृर्षि भूमि करीब 60 बीघा को भू माफिया इब्राहीम उर्फ लाला पुत्र गफुर मौहम्मद जाति मुसलमान उम्र 44 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर व उनके साथी देवा पुत्र अहमद निवासी सोमल पुर व मौहम्मद रफीक पुत्र लाखा निवासी सोमलपुर व रमजान पुत्र गफुर मौ0 निवासी पिचोलिया थाना पीषांगन जिला अजमेर ने 10 फर्जी अटोर्नी में खातेदारों के फर्जी फोटो व हस्ताक्षर बनाकर तैयार कर उक्त भू माफिया ने उक्त भूमि को आदि वैलफेयर ट्रस्ट पंजिकृत कार्यालय 101 गगनदीप बिल्डिग 12 राजेन्द्र पैलेस नई दिल्ली को बेचान कर दिया उक्त प्रकरण में पूर्व में मुल्जिम इब्राईम उर्फ लाला व देवा को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा फरार मुल्जिम रमजान पुत्र गफुर मौ0 जाति सांई मुसलमान उम्र 26 साल निवासी पिचोलिया थाना पीषांगन जिला अजमेर को आज दिनांक 11.02.016 को कुलदीप सिंह स.उ.नि. के द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिसको कल दिनांक 12.02.2016 को न्यायालय ए.सी.जे.एम. नसीराबाद में पेष किया जावेगा।

सटटा पर्ची काटते 01 गिरफ्तार रकम 1070 रूपये बरामद
पुलिस थाना दरगाह में सउनि रामकिषन विजेष व महेन्द्रसिह की टीम द्वारा मधुषाह गली में सटटै की पर्ची काटते सुरेन्द्र कुमार पुत्र चांदमल उम्र 55 साल जाति र्स्वकार निवासी नला बाजार अजमेर को गिरफतार किया गया एवं कुल रकम 1070 रूप्ये व सटटा पर्ची व बालपेन को जप्त किया जाकर मुकदमा नम्बर 19/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया ।

शांति भंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में दिनांक 10.02.16 गंज थाना पुलिस द्वारा शांति भंग करने के आरोप में श्री तुलसीराम पुत्र बेनीप्रसाद जाति यादव उम्र 39 साल निवासी बाडा गंज, अजमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष किया गया।

धोखाधडी का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना अलवर गेट में खुशहाल जोशी पुत्र स्व चन्द्रशेखर शर्मा निवासी 30/1707 प्रकाश रोड नगरा अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि प्राथी के विरूद्ध विकास रेवाल्ड व उसके साथियो ने साजिश करके अलवरगेट थाने मे एक एफआईटार नम्बर 28/2016 दर्ज करवाई है जो कि पूर्ण रूप से झूठी व निराधार है उक्त एफआईआर मे विकास ने एक झूठा फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर लगाया है जब प्रार्थी ने उक्त झूठे मृत्यु प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति नगर निगम अजमेर से निकलवानी चाही तो नगर निगम अजमेर ने अपने पत्र क्रमांक 2170 दिनांक 3.2.2016 से प्रार्थी को अवगत कराया की जोनी थामसन वेल्स का वो मृत्यु प्रमाण पत्र निगम के मूल अभिलेखो मे दर्ज नही है जिसे विकास रेवाल्ड व उसके साथियो महेश कबाडी ,नन्दू पुत्र प्रहलाद व बंण्टी (बण्टी ऑटो पार्टस नगरा ) ने मुझ प्रार्थी से जमीन व रूपये हटपने के लिऐ तैयार करवाया है उक्त व्यक्तियो के खिलाफ धारा 406,467,468,420,384,120बी भादस मे मुकदमा दर्ज कराने की कृपा करावे।आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 61/2016 धारा,467,468,420,471,120बी भादस मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

मालगाडी के चालक की अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु
पुलिस थाना अलवर गेट में सुनील कुमार पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी फुलेरा जयपुर ने उपस्थि थाना होकर एक लिखित रिपेार्ठ इस आशय की पेश की कि आज दिनांक 10.2.2016 को समय 10.30 बजे फुलेरा से मदार के लिए गाडी सख्या ईबीडब्ल्यू मालगाडी लेकर चले थे जिसमे बशीर मौहम्मद ए हाल चालक पुत्र अहमद हुसैन जाति देशवाली निवासी साखुन रोड नरेना फुलेरा जयपुर मदार के लिए रवाना होकर मालगाडी को लेकर फुलेरा से मदार के लिए रवाना होकर समय 13.15 मदार यार्ड मे पहुचे टैन चालक बशीर मौहम्मद चला रहे थे मदार पर अचानक 14.00 बजे तबीयत खराब होने से चलते चलते यार्ड मे गिर गये और बेहोश हो गये जिसकी सूचना अधिकारियो को मौके पर ही दी गई तथा बशीर को रेल्व्े हॉस्पीटल पहुचाया तो डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।आदि रिपोर्ट पर मर्ग नम्बर 6/2016 धारा 174 सीआरपीसी मे दर्ज किया गया।

डकैती का मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना किषनगढ में जमनालाल पुत्र नवलराम जाति डांगी निवासी दरौली जिला उदयपुर ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष कि की मै ट्रक न. त्श्र27.ळ।.7204 का मालिक हुं। ट्रक को ड्राईवर किषनलाल व खलासी गोरधनलाल जयपुर से सरिये लोहे के भरकर ट्रक लेकर दिनांक 26.03.2015 को रात्री लगभग 3 बजे किषनगढ बाईपास से नसीराबाद रोड पर पहुंचे जहां पर जीप के नीली बत्ती लगाकर पांच छः व्यक्ति ट्रक को सरियो सहित लुटकर ले गये और ड्राईवर व खलासी को बांधकर साथ ले गये जिनको दुसरे दिन सीकर के पास छोड दिया आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 72/15 धारा 395 आईपीसी मे दर्ज कर अनुसंधान षुरू किया गया। दौराने अनुसंधान दिनांक 10.02.2016 को मुल्जिम राकेष पुत्र बनवारी लाल जाति यादव उम्र 26 साल नि0 लिसाडिया थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर के खिलाफ जुर्म धारा 395, 323, 365 आईपीसी का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर मुल्जिम का मुकदमा में न्यायालय ।डश्रड किषनगढ से प्रोडक्षन वारंट प्राप्त कर उक्त मुल्जिम को केन्द्रीय काराग्रह जयपुर से प्राप्त कर बाद अनुसंधान उक्त मुल्जिम राकेष को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,रूपनगढ 2,मदनगंज 2,ब्यावर सिटी 2,रामगंज 1, किं्रष्चनगंज 1, मागंलियावास 1, नसीराबादसिटी 2, कुल,11, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना सरवाड 3, गांधीनगर 3,कोतवाली 1,मदनगंज 1,केकडी 4,गंज 2, किं्रष्चनगंज 4, क्लाक टावर 2,किषनगढ 5, विजयनगर 3, कुल 26, – 510 में थाना, रूपनगढ 2, मसुदा 2, जवाजा 2, किषनगढ 5, विजयनगर 4, मागंलियावास 1, कुल ,16, अन्य मे थाना रूपनगढ 2, क्लाक टावर 4, विजयनगर 3, कुल 09, 207 एमवी एक्ट मे थाना, सावर 1, कुल 01

षांति भंग मे, 1, गिरफ्तार
थाना, गंज 1, कुल-01
13 आरपीजीओ एक्ट मे थाना में,दरगाह 1, कुल 01

289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबादसिटी 2, कुल 02
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
स्थाई वारन्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!