निगम ने एक हजार 229 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये

avvnl 450अजमेर, 29 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल एक हजार 229 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है।
प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा जनवरी माह तक जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनों में 802 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 309 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 118 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किये गये। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये औद्योगिक कनेक्शनांे में नागौर एवं अजमेर जिला वृत में 197-197, भीलवाड़ा में 156, उदयपुर में 143, राजसमंद जिले में 140, चितौड़गढ़ में 100, सीकर में 88, झुंझुनूं मंे 71, अजमेर शहर वृत में 67, डूंगरपुर में 32, बांसवाड़ा में 29 तथा प्रतापगढ़ में 9 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के एक हजार 178 कनेक्शन जारी –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि जनवरी माह तक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल एक हजार 178 कनेक्शन जारी किये गये हैं जिसमें सीकर में 458, नागौर में 244, झुंझुनूं में 243, भीलवाड़ा में 62, चितौड़गढ में 54, उदयपुर में 52,अजमेर जिला वृत्त में 28, राजसमंद में 12, अजमेर शहर वृत्त मंे एवं डूंगरपुर में 6-6, बांसवाड़ा में 5 कनेक्शन जारी किए गए।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनवरी माह तक 259 स्ट्रीट लाईट तथा 485 कनेक्शन मिक्सड लोड के भी जारी किए गए है।
—000—

error: Content is protected !!