महिला कल्याण मण्डल को मिला सम्मान एवं स्वर्ण पदक

aअजमेर 2 मार्च 2016, इण्डियन सोसाइटी ऑफ प्रोफेषनल सोषल वर्क बैगलोर और केन्द्रीय विष्वविद्यालय राजस्थान द्वारा आयोजित 34वीं वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास के संस्थापक श्रीसागरमल कौषिक को सम्मानित किया गया।
संस्था की स्थापना 1975 में हुई तथा संस्था ग्रामीण विकास, षिक्षा, स्वास्थ्य और विषेष आवष्यकता वाले बच्चों के लिये अजमेर जिले में कार्य कर रही है संस्था के संस्थापक श्री सागरमल कौषिक को उनके समाज कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिये केन्द्रीय विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरूण कुमार पुजारी और अर्न्तराष्ट्रीय सोसाइटी ऑफ प्रोफेषनल सोषल वर्क की विमला नाडकरणी ने प्रषस्ति पत्र देकर एवं शॉल ओढाकर सम्मान किया।
साथ ही इस सेमीनार में संस्था कार्यकर्ता अभिजीत सिंह को अपना शोध पत्र ‘‘नॉलेज एण्ड प्रीपेेडनेष ऑफ गर्वमेन्ट स्कूल टिचर्स टूवर्डस मेनस्ट्रीमिंग ऑफ चिल्डन विथ स्पेषल निड्स इर्न राजस्थान’’ प्रस्तुत के लिये बेस्ट पेपर अवार्ड एवं स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!