नाबालिग लडकी को भगा ले जाने वाला लडका पकडा

apradh samacharपुलिस थाना पुष्कर पर दर्ज प्रकरण संख्या 42/2016 धारा 363,366 भादस मे दिनांक 11.03.16 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ंसपालसिह सउनि मय जाप्ता ने पीडिता कुमारी पूजा पुत्री प्रेमरतन माली निवासी माली मोहल्ला पुष्कर जिला अजमेर को बिलाडा जिला जोधपुर से दस्तयाब किया व विधि से संघर्षरत किशोर गोपाल उर्फ छोटू पुत्र पोकरराम जाति मेघवंशी उम्र 16 साल निवासी गांव नृसिंह बासनी थाना थांवला जिला नागौर हाल किरायेदार नाथू रेगर का मकान रेगर मोहल्ला बडी बस्ती पुष्कर पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर को निरूद्ध किया। प्रकरण मे धारा 376 भादस व 3/4 पोक्सो एक्ट जोडी गई। प्रकरण का अनुसंधान जारी है। विधि से संघर्षरत किशोर गोपाल उर्फ छोटू को बाद तफतीश बाल सम्प्रेषण गृह भिजवाया गया है।

दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु
पुलिस थाना अलवरगेट में दीपक पुत्र रोहिताश निवासी वीर चौक जादूगर अजमेर न ेउपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 11.3.16 को मेरा भाई नरेन्द्र उर्फ गब्बर आशा बैण्ड मे बैण्ड बजाने के काम करने के लिए आशा बैण्ड मालिक सुदेश के साथ भजनगंज किसी की शादी मे गया था जो बैण्ड का काम करके वापस घर पर लोट रहा था रास्ते मे होली फैमिली हॉस्पीटल के पास लिक रोड पर गिर गया जिसको 108 एम्बुलेन्स गाडी से जेएलएनएच अजममेर मे भर्ती करवाया गया जिसकी दौराने ईलाज आज सुबह 7 बजे मृत्यु हो गई कार्यवाही करे आदि रिपोर्ट पर मर्ग नम्बर 8/16 धारा 174 सीआपीसी मे दर्ज किया गया।

शांति भंग के आरोप में नो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में राजूलाल पुत्र बाल जाति हरिजन निवासी रतनपुरा थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर 2. पूनम पुत्र नौरत जाति हरिजन उम्र 25 साल निवासी रास बाबरा थाना रास जिला पाली 3. हेमराज पुत्र रमेषजाति हरिजन उम्र 20 साल निवासी रामगढ थाना मसूदा जिला अजमेर 4. पप्पूलाल पुत्र नारायण जाति हरिजन उम्र 50 साल निवासी रामगढ थाना मसूदा जिला अजमेर 5. चेतन पुत्र नारायण जाति हरिजन उम्र 40 साल निवासी रामगढ थाना मसूदा जिला अजमेर 6. रामदेव पुत्र नारायण जाति हरिजन उम्र 25 साल निवासी रामगढ थाना मसूदा जिला अजमेर 7. लालचन्द पुत्र नारायण जाति हरिजन उम्र 32 साल निवासी रामगढ थाना मसूदा जिला अजमेर 8. सोनू पुत्र रमेष गोयर जाति हरिजन उम्र 33 साल निवासी रामगढ थाना मसूदा जिला अजमेर 9. अनिल पुत्र रमेषचन्द जाति हरिजन उम्र 22 साल निवासी रामगढ थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

अवैध देशी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में सउनि उगमाराम द्धारा मय जाप्ता के दौराने ईलाका गश्त सुधीर कुमार की सूचना पर रेम्बूल रोड़ पुलिया क्रि.गंज अजमेर के पास अवैध देशी शराब के कुल 57 पव्वो बेचने की फिराक में मुल्जिम शंकर लाल पुत्रबहादुर उम्र 39 साल निवासी कैलाशपुरी, इन्द्रा कॉलोनी हिम्मत नगर अजमेर को गिरफतार किया जाकर माल को जप्त किया गया व थाना पर प्रकरण संख्या 84/2016 धारा 19/54 राज आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।

शान्तिभंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में द्वारा शान्ति भंग के आरोप में 1. मोनू बांसफोड पुत्र बिहारी लाल जाति बांसफोड उम्र 30 साल नि. कबूतरषाला नल गो को शान्ति भंग करने पर धारा 151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,सिविल लाईन मसुदा 2,मदनगंज 1,ब्यावर सिटी 1,रूपनगढ 1, नसीराबाद सिटी 2,क्रिष्चनगंज 1,गांधीनगर 1,कुल 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सिविल लाईन 3,किषनगढ 4,गांधीनगर 4,510 मे थाना भिनाय 1,मसुदा 5,ब्यावर सिटी 6,कोतवाली 1,रूपनगढ 1,रामगंज 1,जवाजा 3,कुल अन्य एमवी एक्ट मंे थाना सरवाड 4 मदनगंज 4,, मसुदा 2,बान्दरसिंदरी 2,रूपनगढ 3, 207 एमवीएक्ट मे थाना मसुदा 2,,कुल

षांति भंग मे, गिरफ्तार,मसुदा 9,गंज 1,ब्यावर सिटी 4,रामगंज 1, कुल-

13 आरपीजीओ में थाना कुल

8/15 एनडीपीएस एक्ट मंे थाना ,कुल

19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,क्रिष्चनगंज 1, कुल 01
4/6 आरएनसी एक्ट में थाना कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे, कुल
3/4 पोक्सो एक्ट में थाना पुष्कर 1, कुल 01,
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,, कुल

error: Content is protected !!