लॉयनेस क्लब के फागोत्सव में झूमे भक्त
ब्यावर, 25 मार्च। होली के मौके पर लॉयनेस क्लब ब्यावर की ओर से ‘होली के रंग, रसिया के संग’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशाल फाग महोत्सव में श्यामा श्याम वंदना परिवार की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई। शहरवासियों ने देर रात तक फूलों से होली खेली। क्षेत्रीय अध्यक्ष उत्तम भंडारी, पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा, जेल प्रभारी प्रहलाद गुर्जर व समाजसेवी सुमन राठी ने बाबा श्याम की पूजा व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। क्लब अध्यक्ष रीमा नवाल, सचिव सुमिता बाबेल, कोषाध्यक्ष अंजलि शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। गायक गोपाल वर्मा ने म्हारा श्याम रंगीला फागण आ गयो.., रास रचाओ भक्तो फागण रोज-रोज नहीं आना.., बाबा श्याम के दरबार मची रे होली.. जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। इंदौर के गायक विपुल ने होली खेलागां आपा गिरधर गोपाल से.., रंगीला है मेरा बाबा श्याम.. जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऊंचाईयां प्रदान की। राधारानी व रासबिहारी के गीतों की धमाल पर सभी भक्त झूम उठे। मंच संचालन सुमित सारस्वत ने किया। फागोत्सव में भगवान के साथ 100 किलो फूलों से पुष्प होली खेली गई। कार्यक्रम में ओमप्रकाश नवाल, मधुसूदन व्यास, खुशाल खत्री, मुकेश गर्ग, ज्ञानदेव झंवर, प्रेमा मालपानी, रश्मि बाबेल, मंजू काबरा, ममता गुप्ता, सारिका यादव, रश्मि जैन, भावना पारीक, संध्या प्रजापति, धनेश्वरी कच्छावा, शिखा बंसल, कीर्ति मालपानी, अतुल नवाल, राजेंद्र काबरा, अजय गुप्ता, मनीष शर्मा, कमल कच्छावा, दिलीप बंसल, धीरज घीया, कुलदीप भूतड़ा, गौरव गर्ग सहित सैंकड़ों शहरवासियों ने भाग लिया।
Reema Nawal