मानव सेवा ही माधव सेवा है- सांई स्वरूपदास

झूलेलाल जयन्ती महोत्सव के चौथे दिन चिकित्सा शिविर में 210 रोगियों ने पाया स्वास्थ्य लाभ

0102पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं व स्कूलों के आपसी सहयोग से चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर अजमेर में पहली बार हो रहे 22 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन शंकर साबनाणी ने बताया कि ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम हिलटॉप अजयनगर में चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया जिसमें 210 मरीजों ने अपनी जॉच करा दवाईयॉ प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शिविर में आमजन को चिकित्सा व्यवस्था देने हेतू 8 अधिकारी व क्रमचारियों ने अपनी सेवायें दी। जिसमें डॉ. हेमन्त अरोडा चि.अ. क.वि.(मेडिसन), डॉ. मनीष वर्मा चि. अ. (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. माया कौशिक (महिला विशेषज्ञ), डॉ आर.सी. यादव, श्री कुंज बिहारी वैष्णव, श्री रवि प्रकाश वर्मा, श्री मोहन, श्री तबरेज अली, ने अपनी सेवायें दी। केम्प का प्रारम्भ ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत सांई स्वरूप दास ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। पूज्य झूलेलाल जयन्ति समारोह समिति यह 22 दिवसीय चेटीचण्ड का महापर्व समाज को जोडने व विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये सांई झूलेलाल व सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रही है जो निश्चित ही काबिले तारीफ है। इस अवसर पर भगवान कलवानी, कंवल प्रकाश किशनानी, जगदीश अभिचंदनानी, वार्ड पार्षद मोहन लालवानी, उत्तम गुरबक्षानी इत्यादि कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवायें दी।

27 मार्च को चेटीचण्ड महापर्व पर
दीदी पुष्पा साधवानी ने बताया कि रविवार 27 मार्च को सांय 6 बजे से झूलेलाल मन्दिर, जे.पी. नगर 1 में नाका मदार में पूज्य बहिराणा साहिब और संतों के आशीर्वाद झूलेलाल सेवासमिति मदार द्वारा आयोजित किया जायेगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!