मित्तल हॉस्पिटल भामाषाह योजना से जुड़ा

वंचित वर्ग को मिलेगा सुपर स्पेषियलिटी सेवाओं का निःषुल्क लाभ
mittal hospitalअजमेर 31 मार्च। अजमेर संभाग के सबसे बड़े निजी चिकित्सा संस्थान ‘ मित्तल हॉस्पिटल अजमेर’ की सुपर स्पेषियलिटी सेवाओं का लाभ अब वंचित वर्ग के लोग भी उठा सकेंगे। हाल ही में न्यू इंडिया एष्योरेंस कंपनी से हुए करार के साथ ही मित्तल हॉस्पिटल भी राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ गया है। इस करार के तहत मित्तल हॉस्पिटल की कार्डियोलोजी, कार्डियोथोरोसिक सजर्री, सर्जिकल ओंकोलोजी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलोजी व नेफ्रोलोजी आदि सुपर स्पेषियलिटी सेवाएं भामाषाह लाभार्थियों को निःषुल्क उपलब्ध होंगी।
मित्तल हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत विविध छह सुपर स्पेषियलिटी सेवाओं के अन्तर्गत कुल 119 पैकेज षामिल किए गए हैं जिनका वंचित वर्ग को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सिर्फ हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले रोगी को ही देय है।
मित्तल हॉस्पिटल के वाइस प्रेसीडेंट ष्याम सोमानी ने जानकारी दी कि न्यू इंडिया एष्योरेंस कंपनी के साथ हुए करार के तहत इंटरवेंषन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राहुल गुप्ता व डॉ विवेक माथुर, हार्ट एण्ड वास्कुलर सर्जन डॉ सूर्य, कार्डियक एनेस्थेसियोलॉजिस्ट व इन्टेन्सिविस्ट डॉ विपिन सिसोदिया की विषेशज्ञ सेवाओं का लाभ वंचित वर्ग उठा सकेगा। इसी तरह न्यूरो सर्जन डॉ सिद्धार्थ वर्मा, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ रणवीर सिंह चौधरी, कैंसर सर्जन डॉ प्रषांत षर्मा व यूरोलॉजिस्ट डॉ अभिनव कुमार अपनी विषेशज्ञ सेवाएं वंचित वर्ग को दे सकेंगे।
उन्होंने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल के भामाषाह योजना से जुड़ने से डायलिसिस की सुविधा भी वंचित वर्ग को निःषुल्क मिलने लगेगी।
सोमानी ने बताया कि भामाषाह योजना अन्तर्गत लाभ पाने वाले रोगी को हॉस्पिटल में भर्ती होते समय भामाषाह कार्ड साथ लाना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्ड के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में नेषनल खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) अंतर्गत पात्रता पहचान पत्र या राश्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना(आरएसबीयू) पात्रता पहचान पत्र होना आवष्यक होगा। रोगी को राषनकार्ड एवं स्वयं का फोटो लगा पहचान पत्र जिस पर निवास का पता लिखा हो सत्यापन के लिए प्रस्तुत करना भी अनिवार्य होगा।
मित्तल हॉस्पिटल के निदेषक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने विष्वास दिलाया कि वंचित वर्ग को स्तरीय चिकित्सा सुविधा निःषुल्क उपलब्ध कराने की राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के लिए मित्तल हॉस्पिटल अपना हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल में इस योजना को प्रारंभ करने के लिए सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अजमेर संभाग में मित्तल हॉस्पिटल एक मात्र तीन सौ बैड वाला चिकित्सा संस्थान है जहां चौबीस घंटे सुपर स्पेषियलिटी सेवाएं उपलब्ध हैं। विगत दस वर्शों से मित्तल हॉस्पिटल संभाग के लोगों को एक ही छत के नीचे बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। मित्तल हॉस्पिटल में सुपर स्पेषियलिटी सेवाएं षुरू होने के उपरांत अब तक 4000 एंजियोग्राफी, 2000 एंजियोप्लास्टी और 400 बाईपास सर्जरी की जा चुकी हैं। मित्तल हॉस्पिटल में उपलब्ध सुपर स्पेषियलिटी सेवाएं राश्ट्रीय स्तर पर ख्यातनाम कुषल एवं दक्ष चिकित्सा विषेशज्ञों के नेतृत्व में अनुभवी टीम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। मित्तल हॉस्पिटल के ऑपरेषन थियेटर अत्याधुनिक उपकरणों व सुविधा-संसाधनों से युक्त हैं। हॉस्पिटल की आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, एचडीयू , प्राइवेट आईसीयू, हेपा फिल्टर युक्त मॉडयूलर ओटी तथा कंपोनेंटयुक्त ब्लड बैंक, फॉर्मेसी आदि सेवाएं उच्चकोटी की एवं गुणवत्तापूर्ण हैं।
संतोश गुप्ता, प्रबंधक जनसम्पर्क
मित्तल हॉस्पिटल, अजमेर, 9116049809

error: Content is protected !!