वाधायुं वाधायुं सबनी खे चेटीचण्ड जी वाधायुं…

झूलेलाल जयन्ती महोत्सव का 16 वां दिन
717475अजमेर, 07 अप्रेल। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचंड महोत्सव के तहत मनाए जा रहे 22 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 16वें दिन पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील, सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर, नवयुवक सेवा मण्डल आशागंज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बहिराणा साहिब पूजन, संतों का प्रवचन व पंचांग का विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
राधाकिशन आहूजा ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील द्वारा आयोजित बहिराणा सम्मान, चेटीचण्ड उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम सिंधू भवन पंचशील में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का प्रारम्भ ईष्ट झूलेलाल के मूर्ति का सामने द्वीप प्रज्वलित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष नरेन साहनी भगत, सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि ईष्ट झूलेलाल के आशीर्वाद से समाज के सभी वर्गों पर है। बहिराना व गीत संगीत का कार्यक्रम घनश्याम भगत एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी द्वारा किया गया।कालोनी के छोट-छोटे बच्चों ने नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। भरत, आदिती लीलारमानी के सामूहिक नृत्य ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में अजीत मुलाणी, श्रीचन्द मोतियाणी, गोपीचन्द पारवाणी, कन्हैयालाल माखीजा, गुलाबराय, नानकराम खानचन्दाणी, होतचन्द लालवाणी सहित कई पदाधिकारी व स्थनीय नागरिक उपस्थित थे।
संयोजक प्रकाश जेठरा ने बताया कि सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर में फैन्सी ड्रेस, बेस्ट फैमिली, मूंमल, राणो छेज, बहिराणा, झांकियां नृत्य के कार्यक्रम पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन, वैशालीनगर में रखा गया। होतचन्द मोरयानी व अनिता शिवनानी ने गीतों की प्रस्तुती में सुहणा रस्ता प्या सजल…, वाधायुं वाधायुं सबनी खे चेटीचण्ड जी वाधायुं… व स्थानीय बच्चों ने 17 सिन्धी गानों पर अपनी प्रस्तुती दी। 6 शानदार झाँकियों में ईष्ट झूलेलाल, शहीद हेमू कालानी, महाराजा दहारसेन, संत कंवरराम, सांई बाबा, माँ सन्तोषी व शिव भगवान बनकर लोगों का मन मोह लिया। सिन्धी क्विज प्रतियोगिता का संचालन काजल तारानी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, अध्यक्षता सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष नरेन साहनी भगत, विशिष्ट अतिथि दीपेन्द्र लालवानी व एम.टी. वाधवानी ने ईष्ट झूलेलाल के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में दाल छोला डबल पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य की प्रस्तुती ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष जी.डी. वृदांणी, प्रकाश जेठरा, खुशीराम इसरानी, शंकर टेलवानी, नेवन्दराम बसरमलानी, वासुदेव गिदवानी, राममंगलानी आदि उपस्थित थे।
संयोजक रमेश गागनानी ने बताया कि नवयुवक सेवा मण्डल आशागंज द्वारा आयोजित बहिराणा साहिब पूजन, पंचांग का विमोचन सांस्कृतिक कार्यक्रम हासीबाई धर्मशाला के बाहर रखा गया, धर्मदास भगत प्रताप राय, श्री ओम ठकुर द्वारा पंझणा गीत संगीत, श्री लालचन्द खूबचन्दानी व अन्य कलाकारों द्वारा झूलेलाल के गीतों की प्रस्तुती दी गई। ज्योति प्रज्वलन व पंचाग स्मारिका विमोचन कला निरंजन शाह दरबार के डा. नानक जेठानी व सिन्धी समाज महासमिति के उपमहापौर सम्पत सांखला, अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरीश झामनानी, स्वतंत्रता सैनानी ईसरसिंह बेदी, गायक देवीदास दिवाना, दिनेश गुरबक्षानी, अजीत कुमार पमनानी, जेठानन्द मंगतानी, लेखराज ठकुर, मोतीराम लधानी व उदरो लाल समिति कमेटी के सदस्य व भक्तजन उपस्थित थे।
तीनो कार्यक्रमों में पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के समन्वय सर्वश्री नरेन शाहणी भगत, कवंलप्रकाश, भगवान कलवाणी, गिरधर तेजवाणी, हरि चन्दनाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, जगदीश अभिचंदाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी वृदांणी, मुखी कन्हैयालाल, रमेश टिलवाणी, भगवान कोटाई रमेश चेलाणीं व सहकार समिति के सर्वश्री जोधा टेकचंदाणी, मोहन तुलसियाणी, नारायण सोनी, के.जे. ज्ञानी,लक्ष्मण सतवाणी, खेमचन्द नारवाणी, वासुदेव कुंदनाणी, सुनील मोतियाणी, देवीदास दीवाना, भगवान साधवाणी, मोहन चेलानी, हरीश केवलरामाणी, जयकिशन लख्याणी, महेश टेकचंदाणी, गोविन्द जैनाणी, रुक्मणी भाटिया, अनिता शिवनाणी, चन्द्रप्रकाश भोजवाणी, गुलशन मंघाणी, दिलीप थदाणी, दिलीप बूलचंदाणी, कमल लालवाणी, दौलत लौंगाणी, राम खूबचन्दाणी,चन्द्र बालाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, वासदेव लालवाणी, हरीश खेमाणी, अनिल चांडवाणी, किशन नेभवाणी, प्रदीप हीरानंदाणी, दिलीप मंघनाणी, जयप्रकाश मंघनाणी, घनश्याम भूराणी, वासुदेव लालवाणी, दीपक चन्दनाणी, चन्द्र गोकलाणी, ईश्वर शिवनाणी, मोहन लालवाणी, मोती जेठाणी, गिरीश बाशाणी उपस्थित रहे।


8 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम

पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में आयोजित चेटीचण्ड महोत्सव के अन्तर्गत 17वें दिन व चेटीचण्ड का दिन पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील द्वारा आयोजित प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे पंचशील क्षेत्र में भ्रमण करेगी व नवयुवक सेवा मण्डल आशागंज द्वारा आयोजित प्रभात फेरी प्रातः 5 बजे से आशागंज के क्षेत्र में श्रद्धालुओं के घर-घर गीत गाती हुई जायेगी। सिन्धी सेवा समिति वेशाली नगर द्वारा प्रातः 10 बजे हवन पंचाग का विमोचन व भण्डारे का आयोजन, झूलेलाल मंदिर चौरासियावास रोड पर रहेगा व प्रातः 10 बजे आदर्श नगर द्वार पर सत्संग व आशीर्वाद का कार्यक्रम पूज्य आदर्श सिन्धी पंचाग द्वारा रखा गया है।
चेटीचण्ड जुलूस का स्वागत शहर के विभिन्न स्थानों पर इन संस्थाओं द्वारा भी किया जाएगा। जिसमें अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति, सिन्धी युवा महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति,पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशील, पूज्य सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धी विकास समिति, चंदवरदायी नगर, सिन्धु सोसाइटी मदार, झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, नवयुवक सेवा मण्डल, आशा गंज, सिन्धुधारा संगीत समिति पूज्य सिन्धी पंचायत, धोला भाटा, सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी, कोटडा हरिभाउ सिन्धी सेवा समिति, सिन्धु धारा संगीत समिति अजमेर रहेगी।

कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
मो. 9829070059

error: Content is protected !!