डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के उपलक्ष्य में आमजन को दिखयी फिल्म

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल के प्रयासों से हुआ फिल्म का प्रदर्शन
PROAJMPHOTO(2)Dt.13April16PROAJMPHOTO(1)Dt.13April16अजमेर, 13 अप्रेल। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से आमजन को परिचित कराने के लिए आज मृदंग सिनेमा में फिल्म का प्रदर्शन किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने स्वयं आमजन के साथ उपस्थित रहकर यह फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। आज बुधवार 13 अप्रेल को अम्बेडकर की 125वी जयन्ती के पूर्व दिवस पर मृदंग सिनेमा में डाॅ. बाबा साहेब अम्बेडकर – एक अनकहा सत्य फिल्म का प्रदर्शन रखा गया था।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति कर्मचारी अधिकारी संयुक्त महासंघ के तत्वावधान में बुधवार को प्रातः 8.30 बजे बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित प्रेरणास्पद फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसमें बाबा साहेब के जीवन के अनछूए पहलूओं को चित्रांकित किया गया है। श्रीमती भदेल ने इस अवसर पर दर्शकों एवं आयोजकों के साथ अनौपचारिक वार्तालाप करते हुए कहा कि अम्बेडकर के दर्शन का वर्तमान समय में और अधिक महत्व बढ़ गया है। उनके विचारों के द्वारा समाज में समरसता लायी जा सकती है।
अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति, कर्मचारी, अधिकारी संयुक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री राजेश कुमार लुहाडि़या ने बताया कि अम्बेडकर जयन्ती 14 अप्रेल को प्रातः 8.30 बजे गाॅर्वेन्ट काॅलेज चैराहा से अम्बेडकर सर्किल तक वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। जो रेलवे स्टेशन और कचहरी रोड होते हुए अम्बेडकर सर्किल पहुंचेगी जहां यह नगर निगम के द्वारा निकाली जाने वाली रैली में शामिल हो जाएगी।
मृदंग सिनेमा में प्रदर्शित इस फिल्म की युवाओं, विद्यार्थियों एवं महिलाओं ने भरपुर सराहना की। इस अवसर पर पार्षद श्री धर्मपाल सिंह जाटव, उप अधीक्षक (दूर संचार) श्री दौलत राम अटल, हेमन्त कुमार देतवाल, सुघड़ सिंह, मनोहर लाल हिनोनिया,रतन लाल मण्डावरिया, भागचन्द मण्डावलिया, प्रकाशचन्द जिरोता, प्रेमचन्द जटिया, हेमन्त निमेष, संतोष वर्मा, जसवंत सिंह चण्डावत एवं रविन्द्र रजोरिया सहित बढ़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!