सोनिया गाँधी की और से अकीदत के फूल व मखमली चादर

sआज दिनाकं 14 अप्रेल 2016 को विष्व प्रसिद सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिष्ती के 804 वें सालाना उर्स के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गाँधी जी की और से अकीदत के फूल व मखमली चादर पेष की गई।
श्रीमति सोनिया गाँधी जी ने देष में अमन, खुषहाली और स्मृद्धि के लिये दुआ माँगी, श्रीमति सोनिया गाँधी जी की चादर दिल्ली से अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खुर्षीद अहमद लेकर अजमेर पहुँचे।
इसी क्रम में सुबह 7 बजे राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सचिन पायलेट, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर लाल डूडी, राजस्थान सहप्रभारी मिर्जा ईषाद बेग, श्रीमति सोनिया गाँधी जी की चादर लेकर दरगाह शरीफ पहुँचे । यहाँ खादिम गनी गूर्देजी ने जियारत कराई एव श्रीमति सोनिया गाँधी जी की और से अकीदत के फूल व मखमली चादर पेष की गई। इसके पष्चात सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेट किया फिर श्री सचिन पायलेट जी ने कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गाँधी जी का संदेष पढ कर सुनाया जिस में श्रीमति सोनिया गाँधी जी ने लिखा है की सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिष्ती का 804 वां सालाना उर्स देष की आवाम के जीवन में खुषीयाँ लेकर आए देष मे अमन, चैन, भाईचारा व आपसी सोहार्द्ध बना रहे, उन्होने सभी अकीदतमंदो को उर्स की ढेरांे शुभकामनाऐ भी दी।
दरगाह शरीफ में मौजूद कांग्रेसजनो में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड, अजमेर प्रभारी कुलदीप सिंह राजावत, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, सेवादल प्रदेष अध्यक्ष राकेष पारीक, पूर्व विधायक डाॅ राजकुमार जयपाल, डाॅ गोपाल बाहेती, पूर्व महापौर कमल बाकोलिया, प्रदेष सचिव महेन्द्र रलावता, हाजी कय्यूम खान, विलय नागौरा, आरीफ हूसैन, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रमिला कौषिक, श्याम प्रजापति, बिपिन बेसिल, अंकुर त्यागी, सौरभ बजाड़, सुनील चैधरी, सुनिल मोतियानी, सबा खान, यासिर चिष्ती, मुज़फ्फर भारती, सर्वेष पारीक, इमरान सिद्दीकी, द्विवेन्द्र सिंह जादौन, वैभव जैन, मुख्तार नवाब, कमल गंगवाल राकेष धाबाई, रज़्जाक भाटी सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
इस से पूर्व अजमेर पहुँचने पर सभी वरिष्ठ नेताओं का शहर कांग्रेस कमेटी की और से माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।

विजय जैन
अध्यक्ष अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी

error: Content is protected !!