‘सिनैप्स-2016 सांस्कृतिक कार्यक्रम पहला चरण संपन्न

रॉक बैंड ने मचाई धूम, डांस और फैशन शो में थिरके युवा डाक्टर
वार्षिकोत्सव 2 मई को महाविद्यालय प्रांगण में

JLN Medical College sypanse 2016caअजमेर 25 अप्रेल। जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, अजमेर के वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह ‘सिनैप्स-2016Ó का पहला चरण सोमवार का पूर्ण हो गया। 19 से 25 मई तक आयोजित इस सप्ताह ने हर एक श्रोता और दर्शकों का मन मोह लिया। बीती रात हुए रॉक बैंड कार्यक्रम में जहां युवा डाक्टर जमकर झूमे वहीं सोमवार को आयोजित डांस और फैशन शो पर युवा डाक्टर थिरकते नजर आए। जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव अब रंगारंग कार्यक्रमों के साथ 2 मई को महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के मुख्य संयोजक एवं मीडिया प्रवक्ता डॉ. चक्रपाणि मित्तल ने बताया कि सांस्कृतिक सप्ताह के अंतिम दिन सोमवार को डांस प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। युवा डाक्टरों ने एकल, युगल और सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रदर्शन करने वालों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.सी अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। सोमवार को ही फैशन शो भी आयोजित किया गया। फैशन शो को महाविद्यालय फैकल्टी ने ही जज किया। इस मौके पर जेएलएन महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के अनेक शिक्षक एवं डाक्टर उपस्थित थे। समूचे आयोजन में युवा डाक्टरों ने अपनी छिपी प्रतिभाओं का खुलकर प्रदर्शन किया। मेडिकल के विद्यार्थियों की ओर से गायन, नृत्य, कला-संस्कृति, साहित्य, खेल और विविध बौद्धिक एवं पर्सनल्टी प्रतिस्पर्धाओं में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सभी को आनन्दित कर दिया। डॉ. चक्रपाणि मित्तल ने बताया कि बीती रात आयोजित रॉक बैंड शो में रुद्राक्ष बैंड ने कमाल का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के विद्यार्थी देर तक रॉक बैंड का आनन्द लेते रहे। डॉ. चक्रपाणि ने बताया कि सांस्कृतिक एवं खेल -कूद सप्ताह का दूसरा चरण अब आगामी 2 मई को महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के रूप में होगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सभी की सहभागिता और सहयोग से बेहरीन बनाया जा रहा है।

error: Content is protected !!