लूट का एक आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना क्रिष्चनगंज मंे परिवादी अशोक वरन्दानी पुत्र स्व. मूलचंद जाति सिंधी उम्र 64 साल निवासी 166 बालाजी नगर माकड़वाली रोड़ अजमेर ने उपस्थित थाना होकर इस आश्य की पेश की कि दिनंाक 30.3.16 की शाम को करीब 8-8.30 बजे की बात है मैं व मेरी पत्नि नानकी एक्टीवा से रेल्वे स्टेशन से घर आ रहे थे हम सावित्री चौराहे होते हुए सिटी हॉस्पीटल के पास पहुॅचे कि पीछे से हमारा पीछा करते हुए आ रहे मोटरसाईकिल सवार 2-3 लड़को ने मेरी पत्नि नानकी जिनके कंधे में हैंड बैग था जिसको झपट्टा देकर छीनकर भाग गये थे। उस बैग में घर की चाबिया, दो मोबाईल एक कार्बन कम्पनी का जिसमें एक बी.एस.एन.एल. की सिम न. 9460178877 तथा दूसरी सिम टाटा की जिसका नम्बर 7737704924 था एक सेमसंग कम्पनी का ब्लेक टाईप स्क्रीन टंच मोबाईल जिसमें एयरटेल की सिम न. 9521038211 थी तथा बैंग में कैश करीब 1500 से 2500 हजार तक कम या ज्यादा भी हो सकते है, पैसे गिने हुए नही थे और भी कोई छोटा मोटा सामान तथा आई.डी. आधार कार्ड हो सकता है इस प्रकार 2-3 लड़को ने मिलकर मेरी पत्नि नानकी का बैग लूटा है। आदि रिपोर्ट प्राप्त होने पर मुकदमा नम्बर 107/16 धारा 392 ता.हि. में दर्ज किया गया।दौराने अनुसंधान पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान वृत्ताधिकारी महोदय वृत्त उत्तर नगर अजमेर के निर्देशानुसार अज्ञात मुल्जिमान की तलाश कर लूट का पर्दाफाश कर अभियुक्त अभियुक्तगण 1. विष्णु पंवार उर्फ बटुआ पुत्र बुधाजी पंवार जाति वाल्मिकी उम्र 19 साल निवासी कुट्टी की टाल के पीछे गांधी नगर अजमेर हाल किराये का मकान बी.पी.एल. क्वार्टर पंचशील अजमेर 2. रवि पंवार पुत्र भागचंद पंवार जाति वाल्मिकी उम्र 19 साल निवासी कच्ची बस्ती बलदेव नगर अजमेर थाना क्रि.गंज अजमेर को पूर्व में दिनंाक 10.4.16 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया जा चूका अभियुक्त लोकेश उर्फ बाबू पुत्र भागचंद जाति रेगर उम्र 19 साल निवासी झूलेलाल मंदिर के पास चौरसियावास रोड़ अजमेर को केन्द्रीय कारागृह अजमेर से जरीये प्रोडेक्शन वारंट गिरफ्तार किया गया ।

एक स्थाई वारन्टी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में अब्दुल रहमान पुत्र बाबूखांन मेलावत जाति मुसलमान उम्र 50 साल निवासी बडा मौहल्ला सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर को दिनांक 25.04.2016 को कोर्ट केष नं.835/2015 धराा 138 एनआई एक्ट न्यायालय श्रीमान विषिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई.एक्ट. प्रकरण ) संख्या 01 अजमेर से प्राप्त हुआ जिस पर उक्त वारन्टी को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय विषिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई.एक्ट. प्रकरण ) संख्या 01 अजमेर मे दिनांक 26.04.2016 को पेष किया गया ।

राजकार्य मे बाधा पहुचाने वाले आरोपी को न्यायालय में पेष कर भेजा जेल
पुलिस थाना क्लॉक टावर के प्रकरण संख्या 83/16 धारा 332,353 भादस व 3 पी डी पी पी एक्ट में मुल्जिमानगण 1. आकाश पुत्र महैन्द्र जाति उम्र 19 2. विधि विरूद्ध सर्घषरत बालक पवन पुत्र सन्तोष उम्र 17 साल 3. अजय पुत्र बाबूलाल उम्र 25 साल 4. राजेश पुत्र कालूराम उम्र 32 साल 5. विक्रम पुत्र चरणदास उम्र 26 साल जातियान हरिजन निवासीगण आदर्श डिग्री कॉलेज ट्राम्बे स्टेशन थाना क्लॉक टावर अजमेर को गिरफ्तार किया गया, जिनको दिनांक 26.04.2016 को न्यायालय में पेश किया गया ।

अवैध देषी कटटा सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में प्रभातीलाल को तेजस्वनी गोतम आई.पी.एस. महोदया थानाधिकारी थाना नसीराबाद सदर द्वारा के टोल नाका सरवाड सावरिया होटल के पास रोड के साईड पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे घुमता नजर आया । जिसको ए.एस.आई. प्रभातीलाल ने हाथ का ईसारा कर बुलाया तो बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगा तो जाप्ता की मदद से घेरा देकर पकडा व नाम पता पुछा तो अपना नाम पीन्टु उर्फ धनराज पुत्र रामदेव जाति माली उम्र 20 साल निवासी गणेषगंज सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर होना बताया जिसे चैक किया तो पेन्ट की जेब मे पुराना ईस्तेमाली देषी कटटा होना पाया गया जिस पर उक्त षक्स से लाईसेंस व परमिट मांगा तो नही होना बताया उक्त षक्स के विरूद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध पाया जाने पर मुल्जिम पीन्टु उर्फ धनराज पुत्र रामदेव जाति माली उम्र 20 साल निवासी गणेषगंज सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर को मुकदमा नं. 120/16 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया गया।

अवैध देषी षराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में ए.एस.आई. प्रभातीलाल को तेजस्वनी गोतम आई.पी.एस. थानाधिकारी थाना नसीराबाद सदर द्वारा थाना से रवाना होकर गणेषगंज सरवाड पहुचा जहां धन्नालाल खटीक के मकान मे अधैव देषी षराब की 2 पेटी देषी मदिरा सादा की पाई गई है जिस पर मुज्जिमा 1. संतोष पत्नी धन्नालाल जाति खटीक उम्र 40 साल निवासी गणेषगंज सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर के कब्जे से 81 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफ्तार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 121/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में ए.एस.आई. प्रभातीलाल को तेजस्वनी गोतम आई.पी.एस. थानाधिकारी थाना नसीराबाद सदर द्वारा थाना से रवाना होकर गणेषगंज सरवाड पहुचा जहां मोखम उर्फ मुकेष के रिहायसी मकान मे अधैव देषी षराब इतला पर मौखम के रिहायसी मकान के बाहर पहुये कि मौखम पुलिस को बावर्दी देख मौहल्ले की गलियो मे भागने पर पिछा किया लेकिन मौखम भागने सफल रहा जिस पर वापस आकर आस पडोस से पुछताछ की तो उक्त मकान रिहायसी मौखम का होना बताया जिस पर मकान को चैक किया तो बगल वाले कमरे से 10 पेटी देषी मदिरा सादा की पाई गई है जिस पर मुज्जिम 1. मोखम उर्फ मुकेष पुत्र मोहनलाल जाति खटीक उम्र 30 साल निवासी गणेषगंज सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर के रिहायसी मकान से कब्जे से 10 पेटी अवैध देषी मदिरा सादा षराब के जब्त किये जाकर मौखम के विरूद्ध मुकदमा नं. 122/16 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

शांती भंग के आरोप में 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज मे सुभाष नगर मे दिनंाक 25.04.16 को शांती व्यवस्था भंग करने पर गैर सायल 1. प्यारेलाल पुत्र स्व0 घनष्याम जाति रेगर उम्र 33 साल निवासी लुहार बस्ती के सामने खानपुरा रोड़ सुभाष नगर अजमेर 2. चेतन दास पुत्र स्व0 घनष्याम जाति रेगर उम्र 36 साल निवासी लुहार बस्ती के सामने खानपुरा रोड़ सुभाष नगर अजमेर को धारा 151 मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना पुष्कर में गैर सायलान 1. पप्पू पुत्र दूदा जाति रावत उम्र 34 साल 2. मोहन पुत्र दूदा जाति रावत उमं्र 32 साल निवासीगण झूपडा की ढाणी गोवलिया थाना पुष्कर जिला अजमेर 3. हनुमानसिह पुत्र नंगासिह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी पिचौलिया थाना पुष्कर जिला अजमेर को हैड कानि देवकरण . ने शांतिभंग करने के आरोप मे धारा 151 के तह गिरफ्तार किया।

पुलिस थाना नसीराबाद सिटी में हैड कानि. रामाकिशन मय जाप्ता मय सरकारी वाहन पुलिस थाना नसीराबाद सिटी द्वारा हरीराम पुत्र नाथूलाल उम्र 60 साल जाति बैरवा निवासी म.नं. 1815 गाडी मौहल्ला नसीराबाद पुलिस थाना नसीराबाद सिटी जिला अजमेर 2. बनवारी पुत्र हरीराम उम्र
25 साल जाति बैरवा निवासी म.नं. 1815 गाडी मौहल्ला नसीराबाद पुलिस थाना नसीराबाद सिटी जिला अजमेर 3. मीरा पत्नी हरीराम उम्र 55 साल जाति बैरवा निवासी म.नं. 1815 गाडी मौहल्ला नसीराबाद पुलिस थाना नसीराबाद सिटी जिला अजमेर 4. राजेन्द्र पुत्र हरीराम उम्र 23 साल जाति बैरवा निवासी म.नं. 1815 गाडी मौहल्ला नसीराबाद पुलिस थाना नसीराबाद सिटी जिला अजमेर 5 सोहनलाल पुत्र पन्नालाल उम्र 47 साल जाति रेगर निवासी म0नं0 1816 गाडी मौहल्ला नसीराबाद पुलिस थाना नसीरााबाद सिटी जिला अजमेर 7. चेतन पुत्र सोहनलाल उम्र 24 साल जाति रेगर निवासी म0नं0 1816 गाडी मौहल्ला नसीराबाद पुलिस थाना नसीरााबाद सिटी जिला अजमेर 8. नोरती देवी पत्नी सोहनलाल उम्र 45 साल जाति रेगर निवासी म0नं0 1816 गाडी मौहल्ला नसीराबाद पुलिस थाना नसीरााबाद सिटी जिला अजमेर 9. सुरेन्द्र उर्फ बब्लु पुत्र सोहनलाल उम्र 22 साल निवासी म0नं0 1816 गाडी मौहल्ला नसीराबाद पुलिस थाना नसीराबाद सिटी जिला अजमेर को धारा 151 सी.आर.पी.सी में अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,,कोतवाली 4, गांधीनगर 01, रामगंज 01, कुल 06 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना,,कोतवाली 6, गांधीनगर 05, सिविल लाईन 12, रामगंज 06, कूल 29 510 मे थाना,, कुल, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना,ब्यावर सिटी 24, सरवाड 4, मदनगंज 03, बान्दरसिन्दरी 02, सिविल लाईन 06, रामगंज 01, पीसांगन 03, रूपनगढ 06, कूल, 49 207 एमवीएक्ट मे थाना,ब्यावर सिटी 3, कुल 03

षांति भंग मे, गिरफ्तार, रामगंज 02, पीसांगन 01, पुष्कर 03, मसूदा 02, नसीराबाद सिटी 09, कुल- 17
3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना सरवाड 1,कुल 01
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना सरवाड 2,कुल 02
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
स्थाई वारण्ट में गिरफ्तार थाना,सरवाड 1,कुल 01
/21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना, कुल

21

error: Content is protected !!