चेटीचंड झांकियां रविवार को पुरस्कृत होंगी

jhulelal dham 450अजमेर, पुज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर की ओर से मनाये गये चार दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत 8 अप्रेल 2016 को निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल झांकियों को रविवार शाम 7.30 बजे देहली गेट स्थित झुलेलाल धाम में पुरस्कृत किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी व चेटीचंड मेला कमेटी के संयोजक प्रभु लौंगानी ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश आश्रम देहली गेट, अजमेर के महंत स्वामी ब्रम्हानंद शास्त्री विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, जिला रसद अधिकारी सुरेश सिंधी, प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर के नारी दादा, डी. टी. ओ. प्रकाश टहिल्यानी, संत ओम प्रकाश होंगे। झांकी कमेटी के संयोजक कन्हैया लाल सोनी, सह संयोजक राजकुमार हरिरामानी के अनुसार शोभायात्रा में शामिल 57 झांकियों में से मेला कमेटी द्वारा मनोनीत निर्णायक मण्डल द्वारा दिये गये अंकों के आधार पर सर्वश्रेष्ष्ठ झांकियों का चयन किया गया है। पुरस्कार वितरण कमेटी के ताराचंद लालवानी व शंकर बदलानी के अनुसार कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ झांकियों, उत्कृष्ट झूलेलाल झांकियाँ व श्रेष्ठ डाँडिया टीम को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार व शेष झांकियों को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जायेगा। मेला कमेटी के सह संयोजक अशोक तेजवानी व अध्यक्ष मनोहर मोटवानी के अनुसार धार्मिक, सामाजिक, व्यावसायिक, स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सहयोग मिला है। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष व मेला कमेटी के सह संयोजक जय किशन पारवानी ने बताया की इस अवसर पर शोभायात्रा सहित चार दिवसीय कार्यक्रमों में सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र व पखर देकर सम्मानित किया जायेगा। ट्रस्ट के श्री दौलत राम पमनानी, हेमनदास छबलानी, संतोष कुमार भावनानी, घनश्याम लौंगानी, एडवोकेट पदम लखानी व सेवाधारी महेश बदलानी, पारस लौंगानी, तुलसी सोनी, दौलत लौंगानी आदि ने समाज के बन्धुओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने का आव्हान किया है।
जय किशन पारवानी
सह संयोजक, मेला कमेटी

error: Content is protected !!