श्रमिक दिवस पर सवेैतनिक अवकाश

beawar samacharब्यावर, 30 अप्रैल। श्रम आयुक्त राजस्थान सरकार के अनुसार श्रमिकों द्वारा 1 मई को श्रमिक दिवस सद्भावना व हर्षोेंल्लास के साथ मनाया जाता है। श्रमिक दिवस को अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक अपने साथी श्रमिकों व परिजनों के साथ मना सकें, इस उद्देश्य से समस्त औद्योगिक, वाणिज्यिक संस्थानों के नियोजकों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के प्रबन्धकों से एक मई 2016 को श्रमिकों हेतु सवैतनिक अवकाश घोषित कर यह दिवस मनाने में सहयोग करने की अपील की गई है। उक्त जानकारी श्रम कल्याण अधिकारी ब्यावर श्री के.एस.झीबा ने दी। –00–
पानी के बिल 10 मई तक जमा होंगे
ब्यावर, 30 अप्रैल। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ब्यावर द्वारा तकनीकी कारणों से शहर में पानी के बिलों का वितरण समय पर नहीं होने से पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मई 2016 तक बढ़ाई गई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई 5 मई को
ब्यावर, 30 अप्रैल। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में आगामी 5 मई गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे से आयोजित होगी। जनसुनवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। –00–

error: Content is protected !!