चेटीचण्ड मेले के समापन पर सभी का आभार जताया

jhulelal dham 450अजमेर। चार दिवसीय चेटीचण्ड मेले का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ, यह जानकारी देते हुए पुज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट, अजमेर के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया की 7 अप्रेल, गुरूवार को झूलेलाल धाम में ढ़ोल षहनाई व छेज के साथ हुए ध्वजारोहण के साथ चार दिवसीय मेले का षुभारंभ हुआ, 8 अप्रेल षुक्रवार को भजन कीर्तन के बाद ज्योत प्रज्ज्वलित कर श्री झूलेेलाल भगवान का श्रंगार कर 57 मनमोहक झाँकियों के साथ षोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण हुआ।
झांकी कमेटी के संयोजक कन्हैया लाल सोनी के अनुसार षोभायात्रा में अलग-अलग तरह की रंग-बिरंगी वेषभूषा पहन कर नवयुवक नाचते-गाते डांडिया नृत्य करते, समाज को धार्मिक, सामाजिक, षिक्षाप्रद व प्रेरणा देने वाली मनमोहक झांकियों को प्रस्तुत कर रहे थे।
मेला कमेटी के सह संयोजक जय किषन पारवानी व अषोक तेजवानी ने बताया कि शोभायात्रा मार्ग के बाजारों को वहाँ के व्यापारियों व सामाजिक संस्थाओं ने बहुत सुंदर सजावट व रोषनी कर तोरण द्वारा बनाकर जगह-जगह पुष्प-वर्षा व फल, मिठाई, सुखो सेसा प्रसाद आदि का वितरण कर भव्य स्वागत किया मेला कमेटी अध्यक्ष मनोहर मोटवानी ने बताया कि शोभायात्रा समापन के बाद प्रज्वलित ज्योत श्री झूलेलाल धाम स्थित बालम्बो साहब (कुआ) पर परवान की गई प्रचार सचिव शंकर बदलानी नेे बताया कि 9 अप्रेल शनिवार को प्रातः आरती व भजनकीर्तन के बाद दोपहर एक बजे आम भण्डारे कर आयोजन हुआ व शाम को बहिराणा साहिब का कार्यक्रम भजन कीर्तन व छेज के साथ हुआ सेवाधारी ताराचंद लालवानी व पारस लौंगानी ने बताया कि 10 अप्रेल रविवार को परमपरागत सिंधी भगत (पैरों में घुंघरू बांध कर) नाचते हुए भजन व कलाम का कार्यक्रम भगत हूंदल दास भगत ढोलण शर्मा पार्टी द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुति दे करके सैकडों श्रद्धालुओं के साथ पल्लव (अरदास) कर डांडिया छेज के बाद डोडो-चटनी का प्रसाद वितरण कर मेले की समाप्ति की गई।
पूज्यलाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीयों व मेला कमेटी के पदाधिकारीयों ने चार दिवसीय मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने वाली समाज की पंचायतों, धार्मिक सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के साथ झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं, बजारों में सजावट कर पुष्प-वर्षा से स्वागत करने के लिए, प्रसाद आदि का वितरण करने वाले सर्वसमाज के बंधुओं, पूलिस प्रषासन, नगर निगम, ए. वि. वि. एन. एल., सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग सहित जिला प्रषासन व प्रिंट मिडिया, इलेक्ट्रोनिक मिडिया, सोषल मिडिया का भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।
(जय किषन पारवानी)
सहसंयोजक
चेटीचण्ड मेला कमेटी

error: Content is protected !!