योगा फैस्ट 2016 का आयोजन 6 से

yoga 1द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के परिप्रेक्ष्य में विष्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा संपोषित ‘योग द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य का उन्नयन’ विषय पर एक कार्यषाला का आयोजन दिनांक 6,7 एवं 9 मई 2016 को महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर के पतंजलि भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यषाला का उद्घाटन 6 मई को प्रातः 10.30 बजे होगा जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव सुरेष सिंह रावत होंगे तथा अध्यक्षता महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाष सोडानी करेंगे।
कार्यषाला निदेषक ए.जयन्ती देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यषाला में योग एवं जीवन में बढ़ते आधुनिकीकरण के प्रभाव पर महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर के खाद्य एवं पोषण विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गुलराज कौर कलसी, माइण्ड साउण्ड रेजोनेंस तकनीक पर स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान, बैंगलोर के पूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. शत्रुघ्न सिंह के तकनीकी सत्र तथा योगा प्रॉप्स के प्रयोग पर योगा पीस फाउण्डेषन जयपुर के अध्यक्ष डॉ. ढाकाराम का प्रायोगिक एवं व्यावहारिक सत्र आयोजित किया जाएगा।
7 मई को होने वाले कार्यक्रमों में योग, शरीर एवं मन पर मेरठ विष्वविद्यालय, मेरठ के डॉ. मुकेष कुमार, योग एवं विजातीय द्रव्यों का निष्कासन पर डॉ. नमिता एस. मोयल का व्याख्यान होगा। आधुनिक जीवन में विचारों की गहन अवस्था से बाहर निकलने के लिए विकसित आवर्तन ध्यान की तकनीक की व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी डॉ. वन्दना सिंह, जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विष्वविद्यालय, जयपुर देंगी। इसके साथ ही गहरी विश्रांति पद्धति जैसी तकनीकों पर प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जाएगा। इस कार्यषाला में दिल्ली स्थित एसव्यासा शाखा व सद्भावना फाउण्डेषन के अध्यक्ष डॉ. ओंकार नाथ का भी मार्गदर्षन प्राप्त होगा।
दिनांक 9 मई 2016 को योग मेले का आयोजन होगा जिसमें रोप योगा, लय योग, एक्रोबेटिक योग, समूह योग, एकल योग तथा नवीन एवं परम्परागत खेल योगों का प्रदर्षन विष्वविद्यालय के योग विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जाएगा।
इस योग कार्यषाला हेतु पंजीकरण विष्वविद्यालय के पतंजलि भवन में स्थित योग विभाग में किए जा रहे हैं। कार्यालय समय में उपस्थित होकर पंजीकरण कराया जा सकता है।
डॉ. लारा शर्मा
9414499727

error: Content is protected !!