आंगनबाड़ी भवन नही होने के कारण किराये के भवन में संचालित

IMG-20160501-WA0033बारां । ग्राम डूडावर में आंगनबाड़ी भवन नही होने के कारण लम्बे समय से किराये के भवन में संचालित है । ग्रामवासियों ने बताया कि यह गांव ग्राम पंचायत भोयल का है, जिसमे लगभग 60 परिवार रहते है । 2 वर्ष पुर्व यहाँ आंगनबाड़ी केंद्र खुला था । और तब से ही किराये के भवन में संचालित है । आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता कमलेश सहरिया ने बताया कि 1 वर्ष से किराया बाकी चल रहा है । ग्रामवासियों ने बताया की ग्रामसभा में भवन के प्रस्ताव का अनुमोदन भी करवा दिया गया, उसके बाद भी अभी तक भवन निर्माण काम चालू नही हो पाया है । इस केंद्र पर करीब 40 महिला व् बच्चे लाभ ले रहे है । उसके बाद भी अभी तक भवन नही बनाया गया है । उन्होंने बताया की अगर समय पर किराया नहीं मिला तो भवन भी खाली करना पड़ सकता है ।

error: Content is protected !!