मत चूके चौहान पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

rohillaअजमेर के युवा पत्रकार रजनीश रोहिल्ला द्वारा प्रकाशित पुस्तक मत चुके चौहान का विमोचन तीन मई को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया। रोहिल्ला ने बताया कि इस पुस्तक में 140 से भी अधिक गांव का अध्ययन कर चौहान वंश के इतिहास की जानकारी दी गई है। चौहान वंश के लोग आज रावत, चीता, मेहरात, काठात आदि जातियों से जाने जाते हें। भारत एक सैक्यूलर देश है, जहां कोई भी किसी भी मजहब को अपनाने की आजादी रखता है। लेकिन चौहान वंशीय हिन्दू जाति को मुस्लिम बनाने के लिए किया जा रहा प्रयास सामाजिक अंसतुलन स्थिति को पैदा कर रहा है। इससे इन क्षेत्रों में तनाव हो रहा है
(एस.पी. मित्तल) (03-05-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!