शांति भग के आरोप में 9 आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मसूदा में लादु पुत्र कुका सिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी चौरसिया थाना मसदूा अजमेर रासा सिंह पुत्र कुका सिंह जाति रावत निवासी चौरसिया थाना मसदूा अजमेर श्रवण सिंह पुत्र गुलाब सिंह जाति रावत निवासी चौरसिया थाना मसदूा अजमेर मिसरू पुत्र गुलाब सिंह जाति रावत निवासी चौरसिया थाना मसदूा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना पीसांगन मे 1 रूपसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति रावत उम्र 23 साल 2 श्री छगनसिंह पुत्र श्री भंवरसिंह जाति रावत उम्र 30 साल निवासीगण षिवपुरा पुलिस थाना पीसांगन जिला अजमेर को धारा 151 सीआर पी सी में गिरफतार किया

पुलिस थाना रामगंज मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- नाथू लाल पुत्र रतन लाल जाति रेगर उम्र 58 साल निवासी पानी की टंकी के पास पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर 2- काना उर्फ कन्हैयालाल पुत्र नाथू लाल जाति रेगर उम्र 19 साल निवासी पानी की टंकी के पास पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर 3- बबलू नायक पुत्र रतन लाल जाति नायक उम्र 32 साल निवासी साधु बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफतार किया गया।

एक वारंटी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज मे न्यायालय से लम्बी तारीख पेशी से फरार चल रहा गिरफ्तारी वारंटी भॅवर लाल पुत्र श्री जगदीया जांगीड उम्र 50 साल निवासी कचौलिया थाना सरवाड जिला अजमेर हाल सुमेर नगर मदनगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है।

50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्म हत्या
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र रोजमले प्रेस के पास गोतम नगर मे आज दिनांक 04.05.16 को श्री बेन्जामिन अल्बर्ट पुत्र श्री ग्लेकबिन अल्बर्ट उम्र 50 साल हाल किरायादार मकान श्री चन्दन रोजमले प्रेस के पास गोतम नगर ने अपने कमरे मे छत के पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्म कर लेने पर मृतक के भाई श्री जुलीयस अल्बर्ट पुत्र श्री ग्लेकबिन जाति इसाई उम्र 45 साल निवासी रोजमले प्रेस के पास गोतम नगर थाना रामगंज अजमेर की रिपोर्ट पर मर्ग नं0 15/16 धारा 174 जाफौ मे दर्ज किया जाकर जांच जारी है।

चोरी का मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में प्रार्थि शम्भुसिंह ने एक रिपोर्ट पेष कि मेरी मोटरसाईकिल पिलेटीना बजाज नं आरजे 36 एसएच 1834 जो मसुदा में दुकान के बाहर खडी थी जिसको राजुु जाट निवासी मसुदा चोरी करके ले गयाआदी पर मुकदमा नं0 110/16 धारा 379 आईपीसी में दर्ज किया गया जाकर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 01, रूपनगढ 03, कुल 04, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सिविल लाईन 13, पुष्कर 07, मदनगंज 13, सरवाड 06, रामगंज 30, कूल 69 510 मे थाना, मसूदा 08, रूपनगढ 05, कुल 13, अन्य एमवी एक्ट मंे थाना, गेगल 1, कूल 01, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल
षांति भंग मे, गिरफ्तार, सिविल लाईन 02, मसूदा 04, पीसांगन 02, रामगंज 03, गेगल 2, कुल-13
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
3/25 आर्म्स एक्ट मे थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना कुल
16/54 आबकारी अधिनियम थाना कुल
धुम्रपान अधि0में थाना कुल
4/21 एमआरडी एक्ट में थाना कुल
13 आरपीजीओ में थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, मदनगंज 01, कुल 01
8/21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!