तनाव दूर करता है संगीत

IMG_2229ब्यावर, 21 मई। दी ट्री हाउस स्कूल की ओर से आयोजित समर कैंप में बच्चों को संगीत की शिक्षा दी गई। केंद्र प्रमुख ऋतु अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को रंगकर्मी व गायक संजय सिंह गहलोत ने बच्चों को संगीत का प्रशिक्षण दिया। गहलोत ने कहा कि संगीत का जीवन में खास महत्व है। भागदौड़ भरी जिंदगी में संगीत तनाव को दूर करता है। सात सुरों की सरगम मन को शांति देती है। उन्होंने कहा कि आवाज चाहे जैसी हो मगर गीत गुनगनाते रहें। गहलोत ने लकड़ी की काठी.., नन्हा मुन्ना राही हूं.. गीत सुनाए तो बच्चे झूम उठे। आदर्श नगर स्थित रिवरडेल स्कूल कैंपस में जारी समर कैंप में बच्चे व महिलाएं नृत्य, वाद्य यंत्र, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, केलीग्राफी व इंग्लिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह समर कैंप 30 मई तक जारी रहेगा।

error: Content is protected !!