सम्राट् पृथ्वीराज चौहान रायफल शूटिंग एवं तीरंदाजी 22 मई से

Prathvi Raj Chouchanअजमेर 21 मई। सम्राट् पृथ्वीराज चौहान की 850वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में तृतीय सम्राट् पृथ्वीराज चौहान रायफल व पिस्टल शूटिंग एवं तीरंदाजी का आयोजन रविवार से 26 मई तक पंचशील मार्ग स्थित ग्लोबल कॉलेज के पीछे करणी शूटिंग एकेडमी में किया जायेगा। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, आईपीएस होंगी। समारोह प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगा।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद, हरियाणा, बिहार, दिल्ली व पंजाब से टीमें व खिलाडी भाग लेनेे अजमेर पहुंच रहे है। खिलाडि़यों का आना देर रात तक जारी रहा। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। एकेडमी परिसर में जहां एक ओर राइफल शूटिंग एवं पिस्टल के मुकाबले होंगे, वहीं दूसरी ओर तीरंदाजी स्पर्धा आयोजित होगी।
आयोजन समिति के प्रमुख महेन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पाँच दिवसीय शूटिंग व तीरंदाजी में अलग-अलग वर्ग बनाए गए हैं, जिसमें रायफल व पिस्टल शूटिंग में लिटिल चैम्पीयन में 12 वर्ष तक, सब जूनियर में 15 वर्ष तक, जूनियर वर्ग 18 वर्ष तक, यूथ वर्ग में 21 वर्ष तक, सीनियर वर्ग में 21 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागी व सीनियर सीटिजन, जर्नलिस्ट, एडवोकेट, कर्मचारियों के लिए विशेष प्रतियोगिता रखी गई हैं। तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए लिटिल 12 वर्ष तक, जूनियर 18 वर्ष तक, यूथ 21 वर्ष तक, सीनियर 21 वर्ष से ऊपर भाग ले सकेंगे।
एकेडमी के प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि शूटिंग व तीरंदाजी में जीतने वाले प्रत्येक वर्ग में आने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को मेडल दिया जाएगा। जीतने वाले विजेताओं में से टॉप 8 को एकेडमी द्वारा नकद पुरस्कार के रूप में पिस्टल व रायफल आई.एस.एस.एफ. को 8 ट्रॉफी व प्रथम को 6100 रू व द्वितीय को 3100 रू नकद दिये जाएगे। पिस्टल व रायफल में एन.आर. को प्रथम आने वाले को 2100 रू व द्वितीय को 1100 रू नकद दिये जाएगें।
निर्मल सिंह ने बताया कि तीरंदाजी 30 मीटर व 50 मीटर में आने वाले सभी प्रतियोगिताओं में से टॉप 3 विजेताओं को ट्रॉफी के साथ-साथ प्रथम 7100 रू, द्वितीय 3100 रू व तृतीय 2100 रू नकद दिये जाएगे। सभी केटेगरी में आने वाले विजेताओं को मेडल दिये जाएगे।
जो टीमें व प्रतिभागी भाग ले रहे है उनमें आर्मी की टीमों से आर.आर.सी. व सिख्लाई रेजीमेण्ट सेन्टर फतेहगढ., आर.टी.सेन्टर हैदराबाद, जी.टी.सी. वाराणासी, गढ़वाल रेजीमेण्ट सेन्टर रानीखेत, माहर रेजिमेण्ट, गरनेडियर रेजिमेण्ट सेन्टर जबलपुर, आर.टी.सेन्टर नासिक, गोरखा रेजिमेण्ट लखनऊ, के साथ-साथ सिविल में दिल्ली, आगरा, मेरठ, रॉची, पानीपत, जयपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, सीकर, पाली, गंगानगर, अलवर व अजमेर के प्रतियोगी भाग लेगें। लिटिल व जूनियर में मयूर स्कूल, मेयो कॉलेज, संस्कृति स्कूल, रेयान पब्लिक स्कूल, लॉरेन्स व मेयो, वृन्दावन स्कूल, एच.के.एच स्कूल, भगवान महावीर स्कूल, महाराजा अग्रसेन स्कूल, बिड़ला पब्लिक स्कूल, सेंट स्टीफन स्कूल व के.वी. 2 के बच्चों के साथ अन्य स्कूल के बच्चे भी भाग ले सकते हैं।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
अजमेर
9783617171

error: Content is protected !!