देवाता में 724 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
beawar-samacharब्यावर, 31 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत देवाता में आयोजित शिविर में 724 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत देवाता में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 121, विभाजन धारा 53 के 2, खातेदारी घोषणा धारा 88 के 5 , स्थाई निषेधाज्ञा के 136, पत्थरीगढ़ी का 1 समेत 272 राजस्व प्रकरण निस्तारित किये गए। साथ ही पासबुक आदिनांक 43, राजस्व मानचित्रों में तरमीम 7 प्रकरण भी शिविर में प्रस्तुत हुए। इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 152, खाता दुरूस्ती के 118, खाता विभाजन के 7, सीमाज्ञान के 7, राजस्व नकलें 168 समेत 452 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 724 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
आसन में शिविर 1 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत टॉडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत आसन में 1 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–
मसूदा उपखण्ड के जालिया-द्वितीय में शिविर 1 जून को
ब्यावर, 31 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत जालिया-द्वितीय में 1 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
5 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित होंगे
ब्यावर, 31 मई। नोडल अधिकारी लोक अदालत व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार द्वारा उपखण्ड ब्यावर व टॉडगढ़ की 5 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ब्यावर व टॉडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा में 3 जून 2016, नून्द्री मेन्द्रातान में 10 जून 2016, टॉडगढ़ में 17 जून 2016, बराखन में 19 जून 2016 एवं मालातों की बेर में 24 जून 2016 को फोलोअप शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उक्त सभी शिविर ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित होंगे, इन शिविरों में राजस्व वाद की कोर्ट फाईल से संबंधित सभी पक्षकार उपस्थित रहकर प्रकरणों का निस्तारण करवा सकेंगे। –00–
एकेएच में केन्सर रोग जांच व परामर्श शिविर बुधवार 1 जून को
ब्यावर, 31 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में बुधवार 1 जून को केन्सर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा।
प्रिन्सिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. एम.के.जैन के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर द्वारा जिला चिकित्सालयों में माह के प्रथम बुधवार को केन्सर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसकी अनुपालना में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को चिकित्सालय के सर्जिकल ओपीडी में प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के शिविर के अनुसार चिकित्सकों को नियुक्त कर शिविर में ड्यूटी हेतु निर्देश प्रदान किये गए हैं।
डॉ.जैन ने बताया कि बुधवार एक जून 2016 को केन्सर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर में डॉ. संजय शर्मा एवं डॉ.उर्मिला डागा सेवाएं देंगे। इसी प्रकार जुलाई माह में डॉ.सुरेन्द्र सिंह चौहान व डॉ.टी.सी.गगरानी एवं अगस्त माह में डॉ.सुनील कुमावत व डॉ.विद्या सक्सैना सेवाएं देंगे। –00–
विभागीय समीक्षा बैठक 3 जून को
ब्यावर, 31 मई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में आगामी 3 जून शुक्रवार को सायं 4.30 बजे आयोजित होगी, बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ मौजूद रहेंगे। –00-

error: Content is protected !!