मेडिकल काॅलेज से बजरंग गढ़ चैराहे तक हटेंगे अतिक्रमण

जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
सड़क के दोनों ओर हटाए जाएंगे अतिक्रमण

गौरव गोयल
गौरव गोयल
अजमेर 23 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को मेडिकल काॅलेज से बजरंग गढ़ चैराहे तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। यह कार्यवाही शीघ्र शुरू होगी।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने आज अधिकारियों के साथ पैदल घूमकर मेडिकल काॅलेज से बजरंग गढ़ चैराहे तक निरीक्षण किया। इस दौरान सामने आया सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमण किए गए हैं। यह अतिक्रमण दुकानदारों, ठेलेवालों एवं वाहन चालकों द्वारा किए गए है। इन अतिक्रमणों के कारण सड़क की चैड़ाई कम हो गई है। साथ ही यातायात भी बाधित हो रहा है।
जिला कलक्टर ने चिकित्सालय के बाहर मेडिकल की दुकान एवं अन्य दुकानदारों से स्वयं बात कर उनसे अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आप स्वयं अपने अतिक्रमण हटा लें। रेड क्रास भवन के बाहर भी सड़क पर लगाई गई चेन एवं लोहे की रैलिंग हटाई जाएगी। उन्होंने नगर निगम सहित अन्य विभागांे के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम के सीईओ श्री प्रियव्रत पाण्ड्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!