वन विभाग एवं मदस विवि के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला 27 को

mds thumbवन विभाग राजस्थान सरकार एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला दिनांक 27 जून 2016 को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय स्थित चरक भवन में प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जायेगी। इस एक दिवसीय कार्यशाला में अजमेर संभाग के वाईल्ड लाईफ पर 15 वर्ष का एक्शन प्लान बनाने पर चर्चा की जायेगी। तथा वर्ष 2017 से वर्ष 2031 तक के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा। कार्यशाला के दौरान टौंक, भीलवाड़ा, नागौर एवं अजमेर के जिला वन संरक्षक अपने जिलो सें संबंधित विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
पर्यावरण विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण माथुर ने बताया कि यह कार्यशाला राजस्थान सरकार द्वारा 15 वर्ष हेतु एक एक्शन प्लान बनाया जा रहा है इस राज्य स्तरीय एक्शन प्लान में अजमेर संभाग वन्य जीव के सम्बन्ध में चर्चा कर निष्कर्ष राज्य सरकार को राज्य स्तरीय एक्शन प्लान में जोड़े जाने हेतु भेजे जायेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सी.एस. रत्नासामी, संयुक्त पी.सी.सी.एफ., एवं विशिष्ट अतिथि श्री जी.वी. रेड्डी, संयुक्त पी.सी.सी.एफ. एवं चीफ वाईल्ड लाईफ वॉर्डर हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. कैलाश सोढाणी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान अजमेर वन विभाग के सी.सी.एफ. श्री समीर कुमार दुबे भी उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला के दौरान चारों जिले के एन.जी.ओ. एवं शहर के प्रबुद्धजीवी, मीडियाकर्मी आदि उपस्थित रहेंगे।

प्रो. प्रवीण माथुर
विभागाध्यक्ष
पर्यावरण विज्ञान विभाग एवं कार्यशाला संयोजक
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर

error: Content is protected !!