अवैध डोडा पोस्त चार आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना भिनाय में मुखबीर से सूचना मिली कि एक मारूति वैन नं0 आर.जे. 06 यू.ए. 9479 जिसका रंग सफेद है। जिसमे एक व्यक्ति बैठा हुआ है। जिसकी उम्र करीबन 20-22 साल है जो अपनी वैन मे अवैध डोडा पोस्त चूरा भरकर लेकर कोठिया से देवलिया होते हुये लामगरा की तरफ कच्चे रास्ते से जायेगा। जिसको नाकाबंदी कर रूकवाया जाये तो भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त मिल सकता है आदि ईतला पर देवलिया से लामगरा जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचे । जहा दौराने नाकाबन्दी मुखबीर के बताऐ अनुसार मारूति वैन आर.जे. 06 यू.ए. 9479 देवलिया से लामगरा की तरफ से तेजी से आई । जिसको एक व्यक्ति उम्र करीबन 20-22 साल चला रहा था जो अपनी मारूति वैन को तेजी से चलाते हुऐ आया तथा थानाधिकारी व जाप्ता ने रोकने का ईषारा किया तो चालक ने गाडी रोकी गाडी के नम्बर आर.जे. 06 यू.ए. 9479 थे तथा चालक सीट पर एक व्यक्ति बैठा था। वाहन चालक जिससे थानाधिकारी ने नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम कमलेष उर्फ कालू पिता लादूलाल जाति पारीक उम्र 22 साल निवासी रूपाहेली थाना सदर भीलवाडा जिला भीलवाडा होना बताया तथा वाहन को चैक किया तो 120 किलोग्र्राम डोडा पोस्त मिला जिस पर चालक कमलेष उर्फ कालू को अपने कब्जे में डोडा पोस्त रखने व वैन मे परिवहन करने का लाईसेंस व परमीट मांगा तो नही होना बताया। इस प्रकार कमलेष उर्फ कालू का उक्त कृत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट की हद मे पहुचने पर मुल्जिम को गिरफ्तार कर मु0न0 136/16 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सावर में रामेष्वर लाल भाटी व जाप्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर खारी नदी पुलिया केकडी रोड पर नाकाबन्दी कर एक इण्डिगो कार मय मुल्जिम 1. विलियम पुत्र अषोक जाति ईसाई उम्र 22 साल निवासी फिरोजपुर पंजाब व 2. बलदेव पुत्र सुखदेव जाति सिख उम्र 33 साल निवासी फिरोजपुर पंजाब को 139 किलो डोडा पोस्त चुरा बरामद कर इण्डिगो कार को जप्त किया गया तथा मुल्जिमानो को गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया गया ।

अवैध शराब बैचते 6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में मुखबीर ने प्रभुदयाल एस.एच.ओ.को ईत्तला दी कि एक व्यक्ति जों धोती कमीज पहने हुआ है, बिड़ला तिराहे के पास स्यार रोड़ पर अवैघ शराब के पव्वे प्लास्टिक कटटे मे भरकर आने जाने वाले वाहन चालको व राहगीरो को बेच रहा है बिड़ला तिराहे के पास पहुचे जहा पर मुताबिक ईत्तला मुखबीर के एक व्यक्ति हाथ मे एक प्लास्टिक कटटा वजनी लिये सरकारी कुऐं के पास आड मे खडा दिखाई दिया जो पुलिस जीप व बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने की कोषिष करने लगा जिसको थानाधिकारी हमराही जाप्ता के घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम गोकुल पुत्र घीसा जाति बागरिया उम्र 45 साल निवासी बिड़ला पुलिस थाना सरवाड़ जिला अजमेर होना बताया। जिसके हाथ मे पकडे वजनी प्लास्टिक कटटे को चेक किया तो 76 पव्वे देषी मदिरा सादा शराब 50 यू0पी0 180 एम0एल0 गंगानगर सुगर मिल्स के दो खाकी कार्टुनों में भरे मिले। गोकुल को इतनी मात्रा में देषी शराब के पव्व्वे परिवहन करने, कब्जे मे रखने का लाईसेन्स व परमिट मागंा तो नही होना बताया जो उक्त शक्स गोकुल का यह कृत्य अपराध धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम की हद मे पहुचने पर अवैध शराब को कब्जा पुलिस लिया मुल्जिम गोकुल को गिरफ्तार किया । मुलजिम गोकुल के विरूद्व मुकदमा न0 200/16 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना रामगंज में अवैध शराब बिक्री में दौराई रेल्वे स्टेषन के पास क्वार्टरों के पास अजमेर पर रिछपाल सिंह सउनि थाना रामगंज अजमेर द्वारा दबीष देकर मुल्जिम ओमप्रकाष पुत्र अमरचंद जाति सांसी उम्र 25 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर हाल दौराई रेल्वे स्टेषन के पास थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से 55 पव्वे देषी शराब जप्त कर मुल्जिम को गिरफतार कर मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 143/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मसूदा में शैतान सिंह स.उ.नि. थाना मसूदा अजमेर ने बिना लाईसेस व परमिट के 55 पव्वे देषी सादा मदिरा शराब मुलजिम भांगु सिह पुत्र कालु सिंह जाति रावत उम्र 50 साल निवासी केलु थाना मसूदा अजमेर से जप्त कर प्रकरण सं. 150/16 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना केकडी में रमेश कुमार उप नि0 द्वारा ग्राम सांकरिया का में जयलाल पुत्र देवीलाल जाति मीणा उम्र 45 साल निवासी सांकरिया थाना केकडी जिला अजमेर को बिना लाइसेंस व परमिट के 52 पव्वे देशी शराब के अपने कब्जे में रखने पर देशी शराब के पव्वो को जब्त किया गया व मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण सं0 431/16 धारा 19/54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर में रामकुमार सउनि, कानि. जगदीश व कानि. राजेन्द्र कुमार के द्वारा मुल्जिम सुरज पुत्र छोटू जाति रावत उम्र 44 साल निवासी 115 माल रोड रेलवे आऊट हाऊस थाना सिविल लाईन जिला अजमेर के कब्जे से अवैध देशी शराब के 48 पव्वे बेचते हुये को गिरफ्रतार कर प्रकरण संख्या 136/16 धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मांगलियावास में चांद सिंह हैडकानि. बाबर खान कानि., सुरेष कुमार कानि. ग्राम भीमपुरा रामा का फार्म के पास पहुंचा जहां एक व्यक्ति के पास सफेद रंग के कटटे में 54 पव्वे सादा देषी षराब के भरे मिले जिससे लाईसेन्स परमिट मांगा तो नही होना बताया जिसका उक्त कृत्य धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम के पहुंचने पर जरिये फर्द जप्त कर मुल्जिम प्रताप बंजारा पुत्र चतरा जाति बंजारा उम्र 50 साल निवासी अर्जुनपुरा जागीर थाना मांगलियावास जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया तथा मु.नं 128/16 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना मांगलियावास में कान सिंह सउनि. सांवरलाल कानि. रघुवीर सिंह कानि. गष्त में दांतडा रोड ग्राम ल्यालीखेडा के पास पहुंचा जहां एक व्यक्ति दीपू उर्फ दीपक पुत्र जौहरी लाल जाति यादव निवासी गंज अजमेर जिसके हाथ में एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा था जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर कट्टे को छोडकर भाग गया। कट्टे में देखा तों 54 पव्वे सादा देषी षराब के भरे मिले। जिसका उक्त कृत्य धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम के पहुंचने पर जरिये फर्द जप्त कर मुल्जिम के विरूद्ध मु.नं 129/16 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

अवैध हथकडी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में भंवरलाल सउनि द्वारा अवैध हथकडी शराब कब्जे में रखने पर अशोक उर्फ बबलू पुत्र पीतूमल जाति सिंधी उम्र 51 साल नि. पीरमीठा गली देहलीगेट थाना गंज अजमेर को मय अवैध हथकडी शराब 5 लीटर के गिरफ्तार किया जाकर मु.न. 163/16 धारा 16/54 राज.आबकारी अधि. में दर्ज किया गया।

शांती व्यवस्था भंग करने पर 23 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज में शांति भंग के आरोप में 1. सुरेश पुत्र मलखान सिंह जाति ठाकुर उम्र 35 साल नि. ग्राम ओराई थाना रोल जिला भिण्ड मध्यप्रदेश 2. बकतुला पुत्र साकीर जाति मुसलमान उम्र 50 साल नि. उत्तर दरबा थाना कंटाई जिला मेदनीपुर पश्चिम बंगाल 3. इकबाल पुत्र बशीर भाई जाति मुसलमान उम्र 30 साल नि. कालुपुर मोहल्ला थाना शेर कोटडा जिला सरसपुर गुजरात 4. वाहिद पुत्र अब्दुल हकीर जाति मुसलमान उम्र 30 साल नि. एलिया पलटन थाना छतर जिला इन्दौरा मध्यप्रदेश 5. भूरू पाण्डेय पुत्र शंकरलाल पाण्डेय जाति बलाई उम्र 32 साल नि. खिडक्या थाना छीपावड जिला हरदा मध्यप्रदेश व द्वीतीय पार्टी में 6. जुबेर पुत्र मोहम्मद कमरूदीन जाति मुसलमान उम्र 20 साल नि. झरनेश्वर मन्दिर के पास अन्दरकोट थाना दरगाह अजमेर 7. मुकेश कुमार पुत्र दुलीचन्द जाति कोली उम्र 45 साल नि. गुर्जर धरती नगरा थाना अलवरगेट अजमेर 8. सोहन पुत्र गोरधनसिंह जाति कोली उम्र 48 साल नि. शंकर बीडी वालों के पास नगरा थाना अलवरगेट अजमेर 9. केशव पुत्र विजयकुमार सिंह जाति नाई उम्र 27 साल जाति काली मन्दिर के पास फायसागर रोड अजमेर 10. श्याम पुत्र हरिशंकर जाति खण्डेलवाल उम्र 43 साल नि. दयानन्द कॉलोनी थाना गंज अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना मसूदा में शांति भंग के आरोप में पप्पु नाथ पुत्र अमरनाथ जाति कालबेलिया उम्र 35 साल निवासी जामोला थाना मसूदा अजमेर केा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में शांति भंग के आरोप में 1. रामराई पुत्र पन्ना जाति खारोल उम्र 40 साल , 2. लक्ष्मीनारायण जाति खारोल उम्र 50 साल निवासी ताजपुरा थाना सरवाड जिला, 3 प्रधान पुत्र किषनलाल जाति खारोल उम्र 26 साल निवासी ताजपुरा थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर में शांति भंग के आरोप में नाबालिक बच्चो व बच्चीयो से शहर के मैन चौराहा व फूटपाथो पर भिख मगवाने वालो की धरपकरड हेतू चलाये गये विशेष अभियान के तहत थाना हाजा से गोपालराम उप.निरीक्षक व कानि मुकेश कुमार, कानि. भवानी सिह मय जाप्ता दौराने गश्त इलाका हाजा मे स्टेशन रोड अजमेर 1. डा. एमडी बलू मच्चू ए.डेविड जाति क्रिचयन उम्र 65 साल निवासी हाल खाना बदोश दरगाह बाजार अजमेर व 2. अल्लाउदीन मुबरिक खान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी हाल खाना बदोश बरोज पीपली के पास तोपदडा अजमेर 3. समीर पुत्र सलीम जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी हाल खाना बदोश दरगाह बाजार 4. सैफुदीन पुत्र कुतुबूदीन जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी हाल खाना बदोश अन्दर कोट अजमेर को धारा 151 सी.आर. पी.सी मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना मांगलियावास में दौराने गष्त कान सिंह सउनि. को ईतला मिली कि एक गाडी आरजे. 20 यू.ए. 6005 स्कॉर्पियो गाडी जिस पर गौ रक्षा कमाण्डो फोर्स लिखा है। जिसमें 3 आदमी व 2 औरते बैठी है। जो मंगलम रेस्टोरेंट के सामने एन.एच. 8 पर संदिग्ध प्रतीत होती है। जो काफी देर से खडी है। आदि ईतला पर सउनि. कान सिंह मय जाप्ता के होटल मंगलम के सामने पहुंचे जहां पर मुताबिक ईतला के वाहन में 3 आदमी व 2 महिलाए बैठी मिली जो बावर्दी पुलिस जाप्ते को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हे सउनि ने रोककर वहां पर आने का कारण पूछा तो एक दूसरे को कहने लगा हमे ब्यावर जाना है। हमे पीसांगन जाना है। महिलाए बोली हमे किषनगढ जाना है। हर पांचो व्यक्ति अलग अलग बोलने से व इनके हाव भाव से संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। जिस पर जरिये दूरभाष महिला कानि. को तलब किया जिस पर हैडकानि. हनुमान लाल व महिला कानि. रामप्यारी मंगलम होटल पहुंचे जहां संदिग्ध प्रतीत होने पर हर पांचों को नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. भूपेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह जाति रावत उम्र 22 साल निवासी भोपाल सागर थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर 2. बनवारी पुत्र रामदेव जाति राव उम्र 21 साल निवासी पीपलाज थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर 3. लोकेष पुत्र कानाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी डूकियासर थाना डेगाना जिला नागौर होना बताया व महिलाओं ने अपना नाम 1. चम्पा देवी पत्नि पूरण मल उम्र 44 साल व 2. कुमारी सोनू पुत्री पूरण मल उम्र 19 साल दोनो जातियान जाचक निवासीयान केसरपुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर धारा 109,151 जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया।

ताश पत्ति जुआ खेलते सात आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आदर्ष नगर में जुआ खेलने वालो के विरूद्ध दो अलग-अलग जगह कार्यवाही की गई। जुआ खेलते 1. मुकेश पुत्र रामदेव फुलवारी निवासी रेगरान मौहल्ला माखुपुरा 2. जमील पुत्र नूरा चीता निवासी आजाद चौक हटूण्डी व 3. असलम पुत्र अलादीन चीता निवासी हटूण्डी 4. सलीम पुत्र मोहम्मद खान निवासी हटूण्डी को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध जुआ अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस थाना रामगंज में जुआ सटटा तहत शमषान घाट के पास आषागंज अजमेर पर मुकेष कुमार सउनि द्वारा दबीष देकर मुल्जिमान 1- राकेष पुत्र कालूनाथ जाति नाथ उम्र 22 साल निवासी शंकरनाथ का मकान जनता कोलोनी पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर 2- सोनू उर्फ गगन कुमार पुत्र हेमराज जाति पंजाबी उम्र 31 साल निवासी जियादेवी पार्षद के मकान के पास गुर्जर मौहल्ला पहाडगंज थाना रामगंज अजमेर 3- गणेष पुत्र महादेव मल जाति सिंधी उम्र 32 साल निवासी शांती खटीक का मकान भोला बेकरी के पास पहाडगंज थाना क्लाक टावर अजमेर को ताष पत्ती से जुआ खेलते हुये गिरफतार किया जाकर मुल्जिमान के कब्जे से 880 रूपये व ताष पत्ती जप्त किया जाकर मु0नं0 144/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

अवैध बजरी खनन में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना सरवाड में अवैध खनन में प्रभूदयाल उप निरीक्षक नाकाबन्दी के दौराने केकडी की तरफ से एक डम्पर आता दिखाई दिया जिसे थानाधिकारी ने हाथ का ईशारा कर रुकवाया जिस पर डम्पर को थोडा आगे ले जाकर रोका व ड्राईवर बावर्दी पुलिस जाप्ते को देखकर डम्पर को थोडा आगे ले जाकर रोका व ड्राईवर बावर्दी पुलिस जाप्ते को देखकर डम्पर से उतर कर भागने लगा जिसे थानाधिकारी प्रभूदयाल उप निरीक्षक हमराही जाप्ता ने बमुश्किल पकडा तथा डम्पर में देखा तो डम्पर में अवैध बजरी खनन से भी हुई के चालक को नाम पता पूछा तो अपना नाम गोपाल पुत्र जयराम जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी फारकिया पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर का होना बताया। जिसे उक्त डम्पर में भरी बजरी का लाईसेन्स दिखाने बाबत कहा तो नही होना बताया उक्त चालक ओमप्रकाश द्वारा बिन्ना रोेयल्टी (निर्गमन) व बिना लाईसेन्स के खनिज बजरी का अवैध रुप से चोरी कर ले जाना व परिवहन करना मामला जुर्म 379 भादस व 4/21 एम०एम०आर०डी० एक्ट की श्रेणी में आने पर उक्त डम्पर न०त्श्र-48-ळठ-0231 मय अवैध खनिज बजरी के जरिये फर्द बतौर वजह सबूत जप्त किया गया एवं मुल्जिम गोपाल पुत्र जयराम जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी फारकिया पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को रुबरु गवाहान जरिये फर्द गिरफ्तार किया मुल्जिम जप्त शुदा डम्पर न०त्श्र-48-ळठ-0231 मय अवैध बजरी खनन के हाजिर थाना आया। अतः मुकदमा न०203ध्16 धारा 379 भादस व 4/21 एम०एम०आर०डी० एक्ट में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में अवैध खनन में प्रभूदयाल उप निरीक्षक कानि० सूरज कानि० विजेन्द्र सिंह, आर.ए.सी. कानि० ओमप्रकाश आरएसी कानि० शिवराज सरकारी जीप चालक कानि० राजेन्द्र थाना हाजा के बाहर नाकाबन्दी कर रहा था केकडी की तरफ से एक डम्पर आता दिखाई दिया जिसे थानाधिकारी मय जाप्ता ने हाथ का ईशारा कर रुकवाया जिस पर डम्पर को थोडा आगे ले जाकर रोका व ड्राईवर बावर्दी पुलिस जाप्ते को देखकर डम्पर को थोडा आगे ले जाकर रोका व ड्राईवर बावर्दी पुलिस जाप्ते को देखकर डम्पर से उतर कर भागने लगा जिसे प्रभूदयाल उप निरीक्षक मय हमराही जाप्ता ने बमुश्किल पकडा तथा डम्पर में देखा तो डम्पर में अवैध बजरी खनन से भी हुई के चालक को नाम पता पूछा तो अपना नाम ओमप्रकाश पुत्र शोयजीराम जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी बडला पुलिस थाना देवली जिला टोंक का होना बताया। जिसे उक्त डम्पर में भरी बजरी का रवन्ना व लाईसेन्स दिखाने बाबत कहा तो नही होना बताया उक्त चालक ओमप्रकाश द्वारा बिन्ना रवन्ना (निर्गमन) व बिना लाईसेन्स के खनिज बजरी का अवैध रुप से चोरी कर ले जाना व परिवहन करना मामला जुर्म 379 भादस व 4/21 एम०एम०आर०डी० एक्ट की श्रेणी में आने पर उक्त डम्पर न०त्श्र-48-ळठ-0137 मय अवैध खनिज बजरी के जरिये फर्द बतौर वजह सबूत जप्त किया गया एवं मुल्जिम ओमप्रकाश पुत्र श्योजीराम जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी बिडला पुलिस थाना देवली जिला टोंक को गिरफ्तार किया मुल्जिम मय जप्त शुदा डम्पर न०त्श्र-48-ळठ-0137 मय अवैध बजरी खनन के हाजिर थाना आया। अतः मुकदमा न०204/16 धारा 379 भादस व 4/21 एम०एम०आर०डी० एक्ट में दर्ज किया गया।

औषधि और चमत्कारिक उपचार अधिनियम के तहत चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्लॉक टावर में रमेन्द्र सिह हाडा पु.नि. कानि. शिवकुमार,कानि. भागचन्द,कानि. सीताराम के द्वारा जे.एम. ड्राईक्लीन के पास,इन्दिरा गाधी स्मारक के पास, मार्टिन्ल ब्रिज व जी.सी.ए चौराहा पर औषधि और चमत्कारिक उपचार के लिये लुभावने बैनर लगाकर जिन पर जो गलत विज्ञापन देकर औषधिया बेच रहे है जिस पर मुलज्मिान 1. नवीन पुत्र मदन जाति आदिवासी भील उम्र 20 साल 2. अमर पुत्र मोर सिह जाति आदिवासी भील उम्र 25 साल 3. चेतन सिंह पुत्र सेस राम जाति आदिवासी भील उम्र 24 साल 4. मनोहर पुत्र मनदर सिंह जाति आदिवासी भील उम्र 20 साल निवासीगण न्यू हाउसिग बोर्ड खोडा गणेश किशनगढ अजमेर के कब्जे से विभिन्न प्रकार की चमत्कारी ओषधिया जप्त कर थाना हाजा पर धारा 3, 4, 5 औषधि और चमत्कारिक उपचार ( आक्षेपणीय विज्ञापन ) अधिनियम 1954 मे प्रकरण दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना कुल 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, भिनाय 03, रामगंज 05, कूल 08, 510 मे एक्ट मंे थाना, भिनाय 03, कूल 03, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना, कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, मसूदा 01, गंज 10, सरवाड 03, क्लॉक टावर 04, मांगलियावास 05, कुल 23,
13 आरपीजीओ में थाना, आदर्श नगर 04, रामगंज 03, कुल 07,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, मसूदा 01, सरवाड 01, रामगंज 01, केकडी 01, क्लॉक टावर 01, मांगलियावास 02, कुल 07,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, सरवाड 02, कुल 02,
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, गंज 01, कुल 01,
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, भिनाय 02, सावर 02, कुल 04,
धुम्रपान अधि0में थाना,कुल
3/27 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना,कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!