षांति व्यवस्था भंग करने पर सात आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर
crime news धोबीघाटा नंदवाडा थाना मसूदा जिला अजमेर 3. बषीर काठात पुत्र हैदर काठात जाति मेहरात उम्र 22 साल निवासी करवाई थाना मसूदा 4. सुल्तान पुत्र मल्ला जाति मेहरात उम्र 70 साल 5. रमजान पुत्र मल्ला जाति मेहरात निवासीगण करवाई थाना मसूदा जिला अजमेर को 151 जा फौ में गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस थाना रामगंज क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर पूरणचंद पुत्र गंगाबिषन जाति कोली उम्र 48 साल निवासी म0न0 1268 रेल्वे क्वार्टर आषागंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सिविल लाईन क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर सत्यनारायण पुत्र राम सिंह निवासी महादेव नगर पुलिस लाईन अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

वर्तमान में आंतकवादी गतिविधियों/बम विस्फोट की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुये स्वतंत्रता दिवा 2016 पर समस्त आम जनता को सूचित किया जाता है कि किसी भी लावारिस वस्तु/ब्रीफकेस इत्यादि को न छुयें, यदि ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में आपको जानकारी मिलती है तो निकटतम पुलिस थाने या पुलिस नियन्त्रण कक्ष अजमेर 0145-2629166, 2621349, 100, 1090 पर अविलम्ब सूचित करें।

अवैध देशी शराब से भरा टेम्पू जप्त
पुलिस थाना मसूदा क्षैत्र में सउनि शैतानसिंह व जाप्ता कानि० रामगोपाल, कानि० जसराज, कानि० सतपाल गस्त करता हुआ ग्राम धोलादाता चौराया पहुंचा जहां मुखबीर खास ने सउनि शैतानसिंह को इतला दी कि एक टेम्पू न०आर.जे.36-पी.ए-0989 मे अवैध देशी शराब भरकर ले जा रहा है जो खीमपुरा चौराया की तरफ जा रहा है जिसको शीघ्र रोका जावे तो पकडा जा सकता है व शराब मिल सकती है। खीमपुरा चौराया पहुंचा जहां खीमपुरा स्कू्ल के सामने एक टेम्पू न०आर.जे.36-पी.ए-0989 खडा नजर आया व उसका चालक पुलिस गाडी को देखकर अंधेरे को फायदा उठाकर भाग गया इस पर टेम्पू न०आर.जे.36-पी.ए-0989 को चैक किया तो टेम्पू के पीछे शीट के नीचे 6 काटूर्न नजर आये ।जिनको खोल कर चैक किया तो सभी में घूमर देशी शराब 180 एम एल के पव्वे भरे नजर आये जिनको गिना गया तो प्रत्येक काटूर्न में 48 -48 पव्वे भरे हुये मिले उक्त कार्टूनों मे अवैध रूप से देशी शराब मिलने पर टेम्पूे के चालक द्वारा रखने व बिना परमीट लाईसेन्स के परिवहन करने पर टेम्पू चालक का यह फैल धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम की हद को गुजरने पर पव्वों को पुलिस कब्जे मे लिया टेम्पू् न०आर.जे.36-पी.ए-0989 को जरिये फर्द जप्त किया गया आदि पर मुकदमा नं. 163/16 धारा धारा 19/54 आबकारी अधि. में दर्ज किया गया मुल्जिम की तलाश व अनुसंधान जारी है।

प्रसव के दौरान महिला की मृत्यु
पुलिस थाना रूपनगढ क्षैत्र में दिनांक 13.07.16 को समय 1.45 ए0एम0(रात्री) पर जरिये टेलिफोन थाना पर एम.ओ साहब रूपनगढ ने सूचना दी कि अस्पताल में प्रसव के दौरान अधिक रक्त निकलने से प्रेमदेवी पत्नी मुकेष रेगर निवासी नोसल की मौत हो गई थी जिसके परिवारजन दिन में लाष को लकर चले गये थे परन्तु अब परिवारजन व गॉंव के अन्य लोग लाष को वापस अस्पताल लेकर आये है तथा अस्तपताल के मुख्य द्वार पर लाष को रखकर हंगामा कर रहे है। आदि ईतला पर थानाधिकारी प्रकाषचन्द मीणा व जाप्ता व जीप सरकारी के अस्पताल रूपनगढ पंहुचा जंहा पर काफी संख्या में नोसल ग्राम के ग्रामीण व मृतका के परिवारजन उपस्थित मिले लाष को अस्पताल के मुख्य द्वार पर लेटा रखा था व मुआवजे व दोषी चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही की माग को लेकर विरोध प्रदर्षन कर रहे थे जिनको रात्रि का समय का हवाला दिया व समझाईस की गई । प्रातः ग्राम नोसल एव आस-पास के ग्रामीण लगभग 1000 से 1500 करीब इक्ठ्ठे हो गये जो हाईवे जाम करने की कोषिष की जिनको श्रीमान उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ, श्रीमान वृताधिकारी वृत किषनगढ व तहसीलदार साहब रूपनगढ एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी उपस्थित आये जिन्होंने मृतका के परिवारजन एवं ग्रामिणों से समझाईस की एवं श्रम विभाग से सहायता राषि दिलवाने एव दोषी चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही का आषवासन देकर मोजूदा भीड़ को शांत किया व मृतका प्रेम देवी का लाष का पंचायतनामा कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा लाष अंतिम संस्कार हेतु वारिषान को सुपुर्द की गई तथा मोके पर मृतका ससुर हनुमान पुत्र प्रेमराम व पिता सुरजकरण ने रिपोर्ट पेष की कि मेरी पुत्रवघु की दिनांक 13.07.16 को प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाना चाहता हूं सही जांच एव उचित कार्यवाही करे। आदि रिपोर्ट पर मर्ग नं. 06/2016 धारा 174 जा.फो. मे दर्ज किया गया । वर्तमान में मौके पर शान्ति है ।
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, सिविल लाईन 02, मदनगंज 01, कुल 03, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, सिविल लाईन 04, सरवाड 02, मदनगंज 03, पुष्कर 04, कूल 13, 510 मे एक्ट मंे थाना, कूल 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, सिविल लाईन 01, मसूदा 05, रामगंज 01, कुल 07,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, मसूदा 01, कुल 01,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/21 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!