जिलाधीश महोदय के जज्बे को सलाम, जो अकेले ही जूझ रहे है

राजेश टंडन
राजेश टंडन
आपसी तालमेल के अभाव मैं पटेल मैदान अजमेर मैं 15 अगस्त का भव्य राज्य स्तरीय समारोह होना है वहाँ काम बन्द पडा है ,काम करने वाले मजदूरों के पास बनवाने की जिम्मेदारी लेने को प्रशासनिक अधिकारी तैयार नहीं है ,सुरक्षा कारणों से पुलिस अधिकारी जिनके जिम्मे पटेल मैदान की सुरक्षा व्यवस्था है वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते क्योंकि अभी दो दिन पहले ही वहाँ एक अति सन्धिग्द व्यक्ति पकड़ा गया था जिसको बाद मैं बा मुश्किल तमाम 151cr p c मैं बन्द करवा कर पीछा छुडवाया था , पटेल मैदान मैं रोज अभ्यास करने वाले खिलाड़ी अलग पास मांग रहे है , अभी सब कुछ अनिर्णय की सी स्थिती है टीम वर्क का अभाव है ऐसा लग रहा है जैसे अकेले जिलाधीश महोदय ही हर समस्या से जूझ रहे है औऱ वर्षों से अजमेर मैं टिके मठाधीश सावन का आनंद ले रहे हैं ,ये तो गनीमत है कि माननीय मुख्य मंत्री महोदया केवल 28 घन्टे के लिये ही आ रही है याने 14 अगस्त को पधारेगीं औऱ 15 अगस्त को दोपहर बाद चली जायेंगी ,कोई केबीनेट मिटिंग यहाँ नहीं है ना कोई प्रमुख शासन सचिव स्तर के अधिकारी यहाँ आयेंगे ,ना ही मार्च पास्ट होगा केवल परेड का निरीक्षण होगा औऱ सलामी होगी ,एक चाय पार्टि होगी औऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा ,बाकी राजनीतिक कार्यक्रम राजनीति वाले जाने,फिर भी जिलाधीश महोदय के उत्साह , उमंग ,मेहनत औऱ जज्बे को सलाम जो अकेले ही दिन रात शहर के विकास औऱ सौन्दर्य करण के लिये ,औऱ समारोह को भव्य बनाने के लिये अकेले ही जूझ रहे है ,मेरी बहुत बहुत शुभ कामनायें, आपका राजेश टंडन अजमेर का एक नागरिक ।

error: Content is protected !!