सखी क्लब ने मनाया हरियाली अमावस्या पर्व

baran samacharबारां 02 अगस्त। सखी क्लब द्वारा मंगलवार को पौधारोपण कर, फल वितरण किया जाकर तथा गौशाला में गायों को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर हरियाली अमावस्या पर्व को उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। सखी क्लब अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि इन्द्रदेव पूरी तरह से मेहरबान है तथा प्रकृति रूपी धरा ने हरियाली की चादर ओढ ली है। मनुष्य का मन प्रकृति में छायी हरियाली को देखकर उत्साह व उमंग से लबरेज है। मनुष्य अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों के साथ घरों से निकलकर प्रकृति का आनन्द लेने के लिए उसकी गोद में जा रहा है। सखी क्लब ने भी आज सावनमास की हरियाली अमावस्या पर्व के अवसर पर क्लब सदस्याओं के साथ बारां शहर से बाहर जाकर प्राकृतिक वातावरण में लहरिया परिधान पहनकर, सोलह श्रृंगार किया। झूलों में झूलकर तथा खट्टे मीठे व्यजंनों का लुफ्त उठाया। वाटर पार्क में स्विमिंग किया तथा हाऊजी सहित कई प्रकार के गेम का आनन्द लिया। क्लब सचिव श्रुति सिंघल ने बताया कि सावन ऋतु में क्लब सदस्याओं द्वारा पौधारोपण किया गया तथा गरीब बस्तियों में निवास करने वालों को फलों का वितरण किया गया। इसके उपरान्त क्लब सदस्याओं द्वारा गौशाला में जाकर गौवंश को अपने हाथों से हरा चारा व गुड खिलाया। आज के हरियाली अमावस्या कार्यक्रम में मृदुला सोनी, त्रिशला, रेखा, प्रमिला कासनीवाल, मनोरमा, श्वेता, साधना, श्वेता गंगवाल, मधु शर्मा, ज्योति जैन, विमला, आशा जैन, आशा गोयल, प्रेमलता गोयल, गायत्री गर्ग, शीला, भानू आदि क्लब सदस्याओं ने भाग लिया।

error: Content is protected !!