अवैध शराब में एक आरोपी गिरफ्तार

crime news
पुलिस थाना केकडी में शंकरलाल उप नि0 द्वारा कस्बा केकडी में दौराने गश्त बघेरा रोड पर बाबूलाल पुत्र नारायण जाति रेगर उम्र 40 साल निवासी बघेरा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर के कब्जे में 48 पव्वे देशी शराब बिना लाईसेंस व परमीट के पाये जाने पर देशी शराब के 48 पव्वे जब्त किये गये व मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण दर्ज किया गया।

सटटे की खाईवाली करता एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में जौन्सगंज चौराया के पास अजमेर पर विजय कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम सुरेष कुमार नायक पुत्र श्री कन्हैयालाल नायक जाति नायक उम्र 37 साल निवासी म0न0 861/26 साधू बस्ती भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार कर मुल्जिम के कब्जे से 270 रूपये सटटा राषी व सटटा पाना जप्त किया जाकर मु0नं0 190/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।

शांती व्यवस्था भंग करने पर पांच आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मसूदा में क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. भंवर लाल पुत्र श्री पन्ना लाल जाति जाट उम्र 45 साल निवासी देवास थाना मसूदा अजमेर को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना रामगंज में क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1- सद्वाम पुत्र बुद्वा जाति चीता उम्र 19 साल निवासी साही का बाडिया सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर 2- शाहरूख खान पुत्र युसुफ जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी तारागढ रोड थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थाना सरवाड में क्षैत्र मे शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. नाथू पुत्र सूरजकरण जाति बागरिया उम्र 25 साल निवसी शोलिया थाना सरवाड, 2. सूरजकरण पुत्र गोवरधन जाति बागरिया उम्र 55 साल निवासी शोलिया थाना सरवाड जिला अजमेर को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, कुल, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 02, अलवर गेट 03, सरवाड 02, कूल 07, 510 मे एक्ट मंे थाना जवाजा 03, कूल 03, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल
षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना रामगंज 02, सरवाड 02, मसूदा 01, कुल 05,
13 आरपीजीओ में थाना, रामगंज 01,कुल 01,
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, केकडी 01, कुल 01,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!