ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण कार्य 2 सितम्बर से

beawar-samacharब्यावर, 22 अगस्त। पंचायत समिति जवाजा की समस्त ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 की प्रथम छः माह के लिए सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम जा़री कर समस्त ग्राम सेवक, पदेन सचिव व कनिष्ठ लिपिकों को सामाजिक अंकेक्षण कार्य करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैैं।
कार्यक्रम अधिकारी एवं विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत 1 अक्टूबर से 2015 से 31 मार्च 2016 की अवधि तक सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जाना है, इस संबंध में समस्त ग्राम पंचायतों को सूचित किया गया है। सामाजिक अंकेक्षण का कार्य 2 सितम्बर 2016 से प्रारम्भ होगा।
सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम
सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत राजियावास, सूरजपुरा, सुरड़िया, बामनहेड़ा, लोटियाना, मालपुरा, काबरा एवं बड़कोचरा में ग्रामसभा की तिथि 2 सितम्बर 2016 को सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव, दुर्गावास, नून्द्री मेन्द्रातान, जवाजा, बलाड, देलवाड़ा व नाईकला में 9 सितम्बर 2016 को, ग्राम पंचायत गोहाना, रूपनगर, बनजारी, सरवीना, बराखन, जालिया-प्रथम व किशनपुरा में 16 सितम्बर 2016 को, ग्राम पंचायत रावतमाल, कोटड़ा, मालातों की बेर, नरबदखेड़ा, सरमालिया, बड़ाखेड़ा व सुहावा में 23 सितम्बर 2016 को एवं ग्राम पंचायत देवाता, टाॅडगढ़, अतीतमण्ड, आसन, ब्यावरखास, मेड़िया व तारागढ़ में 30 सितम्बर 2016 को ग्राम सभा में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य होगा। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 22 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 10 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार टाॅडगढ़ में 23, जवाजा में 3, मांगलियावास में 10, पीसांगन में 20, नसीराबाद में 3, पुष्कर में 7 एवं गोविन्दगढ़ में 8 एम.एम. वर्षा दर्ज हुई है।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2016 से 22 अगस्त 2016 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 522 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 496, जवाजा में 178, टाॅडगढ़ में 580, मांगलियावास में 599, पीसांगन में 482, नसीराबाद में 580, पुष्कर में 288 एवं गोविन्दगढ़ में 213 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई। –00–
मुख्य तालाबों का गैेज
ब्यावर, 22 अगस्त। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 22 अगस्त 2016 तक शिवसागर न्यारा में 12.6 फीट जलराशि की आवक हुई है। इसी प्रकार मकरेड़ा में 5, जवाजा में 1.6, राजियावास में 1.2, बलाड़ में 3.7, पुष्कर सरोवर में 7.3, देलवाड़ा में 3.3 फीट जलराशि की आवक हुई है।–00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 22 अगस्त। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाईनों के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण 11 के.वी. सेन्दड़ा रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 23 अगस्त 2016 को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम सुरेश चन्द फुलवारी ने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण 11 के.वी. सेन्दड़ा रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रा किशनगंज, चांग चितार रोड़, नन्द नगर, सेन्दड़़ा रोड़, जमालपुरा, पुष्करगंज, महावीर गंज, रेदास पुरा, संजय नगर, सोमानी नगर, फतेहपुरिया दोयम, भवानी काॅलोनी, प्रेम नगर , मील रोड़, रेलवे स्टेशन आदि प्रभावित होंगे। –00–

error: Content is protected !!