एन.एस.यू.आई. को मिली एतिहासिक जीत का श्रेय पायलट को

sachinअजमेर दिनांक 24 अगस्त 2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल ने आज राजस्थान में आये छात्रसंघ चुनाओं के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनावों में एन.एस.यू.आई. को मिली एतिहासिक जीत का श्रेय पीसीसी चीफ श्री सचिन पायलट के कुशल नेतृत्व को दिया है | उनके नेत्रत्व में को एक हुए मजबूत आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पृष्ठभूमि तैयार हुई है | आम जनता के साथ साथ अब छात्र वर्ग भी भाजपा की कथनी और करनी को समझ चुका है | आज की जीत के लिए सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए अजमेर की जीत का श्रेय डीसीसी चीफ श्री विजय जैन को दिया है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के छात्रसंघ चुनावों में को एन.एस.यू.आई. मिली भारी जीत पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए श्री पायलट को फैक्स भेजकर बधाई प्रेषित की है और पत्र में इसे आगामी विधानसभा चुनावों में जीत का संकेत बताया है |
जीत की बधाई व ख़ुशी व्यक्त करने वालों में वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, शैलेश गुप्ता, दिनेश के.शर्मा, मनीष सेन, जुल्फिकार चिस्ती, नीरू दौसाया, शरद कपूर, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पराशर, शौर्य अग्रवाल, मो. हनीफ अंसारी, खेमचंद जोनवाल, एम्. अकबर, अनुपम शर्मा, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद जैन, राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता है |

विकास अग्रवाल
प्रदेश महासचिव

error: Content is protected !!