पर्यटन व तीर्थस्थल के रूप में विकसित होगा दाहरसेन स्मारक-हेडा

जयंती की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम व विजेताओं को मिलें पुरस्कार
कल आयोजित की जायेगी संगोष्ठी

z1z2z3अजमेर 24 अगस्त। हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार में स्थित सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर जयंती की पूर्व संध्या पर पर्यटन विभाग द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम महाराजा दाहरसेन को श्रृद्धासुमन, हिंगलाज माता की पुजा अर्चना, साप्ताहिक चली रंगभरो, देशभक्ति गायन, तैराकी, हॉकी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा मुख्य अतिथी व नगर निगम उपमहापौर श्री सम्पत सांखला की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक संजय जौहरी व भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चाणी अतिथी के रूप में उपस्थित थे।
श्री हेडा ने कहा कि अजमेर पर्यटन व तीर्थनगरी के रूप में देश विदेश में जाना जाता है, दाहरसेन स्मारक पर सभी सुविधायें मुहिया कराई जा रही है व हिंगलाज माता का मंदिर में आमजन की आस्था बनी हुई है, जिससे पर्यटन व तीर्थस्थल के रूप में विकास कार्य कराकर विकसित किया जायेगा। उन्होने कहा कि ऐसे स्मारक व आयोजन युवा पीढी के लिये प्रेरणादायी है और समारोह समिति की ओर से किये जाने वाले प्रयास सराहनीय है जिससे वर्षभर कार्यक्रम का होना व पर्यटको व तीर्थ यात्रियों का भ्रमण रहता है। प्राधिकरण इसमें पूरा सहयोगी करती रही है। उपमहापौर श्री सांखला ने कहा कि यह स्मारक सिन्धु घाटी सभ्यता संस्कृति की प्रेरणा केन्द्र है एवं आने वाले समय में अजमेर विकास प्राधिकरण केे सहयोग मुअनजो दडो व हडप्पा सभ्यता संस्कृति का बडा केन्द्र प्रेरणादायी बनेगा।
पर्यटन विभाग द्वारा सोहन भाट द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य, वीरेन्द्र सिंह द्वारा चरी नृत्य द्वारा लंगा और श्रृवण द्वारा बैगपाइपर सहित कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों ने सभी को आंनदित किया।
कार्यक्रम का संचालन आभा भारद्वाज व महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। स्वागत भाषण कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया। वन्देमातरम् ममता तुलसायानी ने गया। अंत में धन्यवाद विनीत लोहिया ने दिया।
इस अवसर पर, भगवान कलवाणी, नवीन सोगानी, मोहन तुलसयानी, महेन्द्र जैन मित्तल, अशोक जैन, कमलेश शर्मा, श्याम मुलचन्दाणी, खेमचन्द नारवाणी, दीदी सावलाणी, महेश लखन, दौलत सिंह,मोहन कोटवाणी, भगवान पुरसवाणी सहित आदर्श विद्या निकेतन के छात्र, विजेता व पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

विजेताओं का हुआ सम्मान दी ट्रॉफी, अवार्ड व प्रशस्ति-पत्र
महाराजा दाहरसेन रंगभरो प्रतियोगिता नगर स्तर में –

कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पूजा खींची (स्वामी सर्वानन्द विद्यालय), द्वितीय रोहिना (अविनाश माहेश्वरी विद्यालय), तृतीय पूजा लालवानी (हरीसुन्दर विद्यालय) व भारत जोधवानी (नरवासी विद्यालय) रहे। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम दिया वारडे (आर्यपुत्री विद्यालय), द्वितीय विशाखा बच्चानी (संत कंवरराम विद्यालय), तृतीय अंजना (खारीकुई विद्यालय), अंजली (हरीसुन्दर विद्यालय) रही।
महाराजा दाहरसेन गायन प्रतियोगिता में –
प्रथम वर्ग में नेहा करनाणी प्रथम, दुर्गेश कश्यप द्वितीय, जया झामनाणी तृतीय रही। द्वितीय वर्ग में प्रथम लोकेश जोशी, द्वितीय कंचन महेश कुमार व तृतीय हर्षिता ठारवाणी और रिया मोनानी रहे।
हॉकी प्रतियेागिता में विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी –
महाराजा दाहरसेन हॉकी लीग प्रतियेागिता में विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी दी गयी जिनमें मेयो कॉलेज विजेता टीम में गूरफतह, निखिल नाहर, देवरत सिंह, गिरीरत सिंह, आदित बदादा, विनायक महावर, गिरराज अग्रवाल, संचित खोसला, दुष्यन्त, यशवर्द्धन, राघव सिंह, प्राक्रम, सरमद, आदित्य देवरा, परिक्षित मील, रणजीत मील, शोएब अली (कोच), कुंतल मजूमदार (मैनेजर) को ट्रॉफी व अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया।
सेंट पॉल उपविजेता टीम में राहुल बोस, दुर्गेश मिश्रा, नवदीप सेन, उदय प्रताप, संचय सिंह, विवेक कुमार राजावत, साहिल राजोरिया, यतेन्द्र सिंह, पराक्रम सिंह, युवराज सिंह, हेमंत तिवारी, विक्रम सिंह, दानिष खान, केप अली खान, विक्रम सिंह, जयंत पाचोरी, अजय मुदग्ल (कोच) को ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
महाराजा दाहरसेन तैराकी प्रतियोगिता में –
महाराजा दाहरसेन तैराकी प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता प्रतिभागी को ट्रॉफी दी गयी जिनमें अभिषेक अग्रवाल, सार्थक गोयल, नीलेश केवलरमानी, प्रतीक, कनिष्क रावत, साक्षी सिंह, अंजली कुमावत, चित्रांशी श्रीवास्तव, आर्यन मेहता, वेदांत, राज मीणा, अभय प्रताप सिंह को अवार्ड व प्रशस्ति-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
25 अगस्त जयन्ती के अवसर पर होगी संगोष्ठी कल-
जयन्ती के अवसर पर सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर 25 अगस्त को प्रातः 9 बजे संगोष्ठी संसार का सिरमौर सिन्ध व महाराजा दाहरसेन विषय पर आयोजन किया जायेगा। साथ साथ महाराजा दाहरसेन को श्रृद्धासुमन व हिंगलाज माता पूजाअर्चना की जायेगी।

विनीत लोहिया
समन्वयक
मो. 9549860966

error: Content is protected !!