अवैध शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना मदनगंज में हेड कानि0 भॅवर सिंह व जाप्ता के बिना लाइसेंस व परमीट की अपने कब्जे मे सादा देषी मदिरा के 36 पव्वे रखना व बैचने के आरोप मे लक्ष्मण सिंह पुत्र मुगल सिह जाति रावत उम्र 45 साल निवासी कानाखेउी थाना श्रीमनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 238/16 घारा 19/54 एक्साइज में दर्ज किया गया।

पुलिस थाना रामगंज में सरकारी शौचालय के पास सांसी बस्ती पुलिस अजयनगर रोड अजमेर पर मुकेष कुमार सउनि व जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम विक्की अलबर्ट पुत्र स्व0 एनथोनी फुलवारी जाति ईसाई उम्र 42 साल निवासी म0न0 212 डबल स्टोरी के पास मुन्नी देवी का मकान जे.पी. नगर थाना अलवरगेट अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से 52 पव्वे देषी शराब के जप्त किये जाकर मु0नं0 206/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया।

शान्ति भंग के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में शांती व्यवस्था भंग करने पर 1. देवीलाल पुत्र स्व0 रामदीन जाति रेगर उम्र 49 साल निवासी नवदुर्गा कोलोनी चन्द्रबरदाई नगर पुलिस थाना रामगंज अजमेर 2- बाबू लाल पुत्र मालीराम जाति कुम्हार उम्र 28 साल निवासी उदयपुरियां तह0 चोमू थाना सामोद जिला जयपुर 3- विनोद कुमार पुत्र विजय सिंह जाति यादव उम्र 38 साल निवासी 138/8 पृथ्वीराज नगर भगवानगंज थाना रामगंज अजमेर को धारा 151 जाफौ मे गिरफ्तार किया गया।

हत्या के प्र्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में पु0नि0 मानसिंह चौधरी द्वारा मु0नं0 468/16 धारा 302 आईपीसी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर में मुल्जिम 1. गणपत पुत्र छगनलाल जाति माली उम्र 23 साल निवासी प्रान्हेडा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 2. छगनलाल पुत्र रामचन्द्र जाति माली उम्र 65 साल निवासी प्रान्हेडा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को बाद अनुसंधान जुर्म से आगाह कर गिरफ्तार किया गया।

सोने की चैन तोडने वाली चार महिला गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में शैतान पुत्र रामनारायण जाति जागिंड उम्र 30 वर्ष निवासी नारेली थाना अलवर गेट जिला अजमेर का रहने वाला हुं। मै मेरे पापा के साथ दिनांक 01.09.2016 को समय 1.00 पी.एम. पर नसीराबाद से रोडबेज बस नम्बर आर०जे०-36 पी०एम०-1102 मै बैठकर कोटा जा रहे थे समय करीब 2.15 बजे सरवाड चमन चौराहे के पास पहुंचे तो मेरे पापा को गले से सोने की चैन तोडने जैसा महसूस हुआ गले में चैन देखा तो नही मिली पुलिस को सूचना दी गई बाद में आकर पुलिस ने गाडी रुकवाई तो एक महिला जिसका नाम अनिता है बस में सफर करने वाली अनीता ने एक महिला को सोने की चैन पर्स से निकालते हुये देखी तो तीन चार महिलाये इधर उधर बस में भागने लगी निचे उतरकर बस से उनके नाम पते पुछे तो जिनके पास सोने की चैन थी। उनसे अपना नाम रश्मी पुत्र शंकर बताया एवं दुसरी ने अपना नाम मीरा पुत्री कालु व आशा पुत्र भैरुलाल व गंगा पत्नि राजू बताये तो मेरे को लगा कि यह सभी महिलाये चैन तोडने वाला गिरोह है जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करावे। आदि पर मुकदमा नं. 264/16 धारा 379 आईपीसी मे मुल्जिमान 1 कुमारी आषा पुत्री भैरूलाल जाति बंजारा जोगी उम्र 22 साल, 2 मीरा पुत्री कालू जाति बंजारा जोगी उम्र 21 साल , 3. लक्ष्मी पुत्री कालू जाति बंजारा जोगी उम्र 26 साल, 4. गंगा पत्नी राजू जाति बंजारा जोगी उम्र 42 साल निवासीगण पीपली बी थाना परसाद थाना जिला उदयपुर राज0 को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मदनगंज 02, कुल, 02, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, श्रीनगर 01, मदनगंज 04, रामगंज 15, कूल 20, 510 मे एक्ट मंे थाना श्रीनगर 01, कूल 01, 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना बान्दरसिन्दरी 02, कूल 02,

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना, श्रीनगर 01, रामगंज 03, कुल 04,
13 आरपीजीओ में थाना, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, मदनगंज 01, रामगंज 01, कुल 02,
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!