जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार

apradh samacharपुलिस थाना नसीराबाद सदर में सुलेमान मय अनुसंधान बाक्स मय प्राईवेट वाहन के वास्ते ईलाका गस्त एवं जरायम कन्ट्रोल हेतू रवान होकर गस्त करता हुआ समय 04.15 पी.एम. पर ग्राम भवानीखेड़ा के पास पहुँचा जहां पर मुखबीर खास ने मन हैड कानि को इतत्ला दी की ग्राम ककलाना में सार्वजनीक स्थान ककलाना चौराये के पास दो व्यक्ति ताश पत्ती से रुपयो का दाव लगाकर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है । उक्त इतत्ला विश्सनीय होने से कानि० 2061 हरेन्द्र सिंह को दो स्वतंत्र गवाह तलब करने हेतू रवाना किया जो कुछ समय बाद वापस आकर बताया कि कोई व्यक्ति गवाह बनने को तैयार नही है । इस पर मन हैड कानि० ने मौजूदा मुलाजमानो को गवाह मामूर कर रवाना होकर समय 05.00 पी.एम. पर ककलाना चौराया पर पहुँचा जहां पर दो व्यक्ति चौराहे पर गोल दायरा मैं बैठ कर ताश पत्ती से जुआ खेलते नजर आये जिनके बीच में ताश पत्ती की ढेरी व बीच में दाव लगे रुपये नजर आये मौके पर पहुँच कर दबीश देकर ज्यौ का त्यौ बैठे रहने की हिदायत दी गयी जिनके नाम पते पूछे तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम सुबरात पुत्र श्री नैना जाति मेहरात उम्र 27 साल निवासी ककलाना थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर व दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम श्री शाबीर खान पुत्र श्री रहमत खान जाति पठान उम्र 40 साल निवासी ककलाना थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर का होना बताया जिसके हाथ में ताश के पत्ते लगे हुए थे मन हैड कानि व हमराही जाप्ता ने उनके बीच में रखे रूपयो को गिना तो कुल 510 रूपये मिले इस प्रकार कुल रकम 510 रुपये व कुल ताश पत्ती 52 को जरिये फर्द पृथक से जप्त किये जाकर एक सफेद कपड़े की थेली मंे रखकर शिल्ड मोहर कर नमूना शील फर्द पर अंकित की गई जिनका उक्त कृत्य अपराध धारा 13 आरपीजीओ का पाया जाने पर हर चारो शख्सो को अदम अदखाल जमानत 13 आर.पी.जी.ओ. में जरिये फर्द गिरफ्तार किये जाकर बाद कार्यवाही मय मुल्जिमान मय मुलाजमान के रवाना होकर उपस्थित थाना आया गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान सुबरात व शाबीर के मय फर्दात मय शिल्ड शुदा पैकिट वास्ते कार्यवाही हेतू पेश कि । आदि पर मुकदमा नम्बर 315/2016 धारा 13 आरपीजीओ मे कायमी कर तफ्तीश गोपाल सिंह हैड कानि 58 के जिम्मे कि गई ।

छक्का दाना से जुआ खेलते अलग-अलग स्थान पर 10 मुल्जिम गिरफ्तार, 10090 (दष हजार निब्बे रू) रूपये जुआ राषी जप्त
पुलिस थाना रामगंज में साधु बस्ती अजमेर व काली बाई मंदिर भगवानगंज अजमेर पर मुकेष कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिमान 1- गोकुल पुत्र रामलखन जाति नायक उम्र 30 साल निवासी उपरलावास भगवानगंज अजमेर 2- बब्लु पुत्र नेमीचन्द जाति नायक उम्र 29 साल निवासी विवेकानन्द कॉलोनी अजयनगर अजमेर 3- मोहन पुत्र श्री दुर्गादास जाति नायक उम्र 35 साल निवासी भगवानगंज अजमेर 4- श्रीमति माया उर्फ बेबी पत्नी श्री त्रिलोकचन्द जाति सिन्धी उम्र 50 साल निवासी झूला र्मौहल्ला डिग्गी बाजार थाना कोतवाली अजमेर 5- श्रीमति चन्द्रादेवी पत्पी श्री श्यामलाल जाति सिन्धी उम्र 60 साल निवासी अजयनगर अजमेर 6- श्रीमति मीना पत्नी श्री चंतनदास जाति सिन्धी उम्र 52 साल निवासी आशागंज अजमेर 7- श्री राजकुमार पुत्र श्री लखमीचन्द उम्र 24 साल जाति सिन्धी निवासी झूला मौहल्ला उिग्गी बाजार थाना कोतवाली अजमेर 8- श्री मुरली पुत्र श्री जेठानन्द जाति सिन्धी उम्र 52 साल निवासी साधुबस्ती अजमेर 9- श्री नरेश शर्मा पुत्र श्री सदनलाल जाति ब्राम्मण उम्र 52 साल निवासी बालुपुरा रोड़ थाना अलवरगेट 10- श्री देवेन्द्र कुमार पुत्र श्री विनोद कुमार जाति सांसी उम्र 40 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर अजमेर को गिरफतार कर मुल्जिमान के कब्जे से 10090 (दष हजार निब्बे रू) रूपये जुआ राषी व छक्का दाना जोडी जप्त किया जाकर मुल्जिमान के विरूद्व मु0न0 217/16, 218/16 व 219/16 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
शांति भंग के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मसुदा में हाजा पर पिछले 24 घण्टो दिनांक 15.9.16 को रूपचन्द पुत्र कमल किषोर जाति कुमावत उम्र 25 साल निवासी जामोला पुलिस थाना मसूदा जिला अजमेर 2 रवि पुत्र सत्यनारायण उम्र 22 साल 3 सत्यनारायण पुत्र मोहनलाल जाति नायक निवासीगण जामोला मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर को धारा 151 जा फौ में गिरफ्तार किया गया

टैªलर तेज व लापरवाही से चलाकर दुर्घटना मे एक युवक की मृत्यु का मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना अलवर गेट में पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे भूराराम खिलेरी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया दिनांक 15.9.16 को प्रकरण के मुस्तगीस श्री वीरेन्द्र सिह ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै वीरेन्द्र सिह पुत्र नारायण सिह जाति गौंड निवासी भरद्वारा थाना सहायपुर जिला डिन्डौली म.प्र. का रहने वाला हुॅ मै व मेरा भाई चचेरे धनसिह ,मनोज सिह अजमेर मे मजदूरी करते है आज रात को मनोज व धन सिह ग्राम नारेली से टैªक्टर न.आरजे01आर9936 पर छत भरने की मशीन लेकर अजमेर शहर आ रहे थे हम ट्रैक्टर से नारेली जैन मन्दिर के सामने पीछे से एक ट्रैलर बहुत तेजी से लहराता हुआ अया जिसके न.आरजे02जीबी0197 थे जो चलते हुऐ टैªक्टर के टक्कर मारी जिस पर बैठे मनोज कुमार के गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई व धन सिह के भी चोटे आयी है टैªलर न.आरजे02जीबी0197 के चालक द्वारा तेज व लापरवाही से चलाकर घटना की है रिपोर्ट करता हुॅ कि उचित कार्रवाही की जाये प्रार्थी वीरेन्द्र सिह पुत्र नारायण सिह जाति गौड निवासी भरद्वारा थाना सहायपुर जिला डिन्डौली म.प्र. आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 321/2016 धारा 279,337 ,304ए भादस व 134/187 एमवी एक्ट पंजीबद्ध कर अनुसंधान श्री श्रवणलाल उनि द्वारा प्रारम्भ किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,सरवाड 1, कुल,01, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही मे थाना, मदनगंज 4, कूल 04 510 मे एक्ट मंे थाना, कूल 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,मसुदा 2,कुल 02
13 आरपीजीओ में थाना,नसीराबाद सदर 2,रामगंज 10,कुल 12
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना,,कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
धुम्रपान अधि0में थाना, कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना, कुल
4./6 आर एन सी एक्ट मे थाना कुल
8/15 एन डी पी एस एक्ट मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
9/11 राजस्थान धम्रपान प्रतिषेद अधिनियम मे थाना कुल,
धारा 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना कुल

error: Content is protected !!