पानी के लिए भटकते ताजपुरा के ग्रामीण

surajpura newsसूरजपुरा, खरोल न्यूज सर्विस, 22 सितम्बर 2016, समीपवर्ती ग्राम ताजपुरा मे अपर्याप्त पेयजल आपूर्ति होने से लोगो को पानी के लिए भटकना पड रहा है। ग्रामिणो को पानी के जुगाड के लिए छह सात किलोमीटर दूरी तय करना पड रहा है। जिससे ग्रामिणो मे आक्रोष व्याप्त हैं। ग्रामिणो ने केकडी विधायक षत्रुघ्न गौतम ,जलदाय विभाग के आला अधिकारियो से र्प्याप्त पेयजल सप्लाई कर स्थाई समाधान करने की मांग की।
ग्रामिणो ने बताया कि पूर्व विधायक रघुषर्मा के कार्यकाल मे ग्यारसी नाडी की पाल पर लाखो की लागत से उच्च जलाषय पेयजल टंकी का निर्माण कराया गया। बना जिससे ग्रामिणो की पेयजल की आषा जगी थी। लेकिन जलदाय विभाग द्वारा कम प्रेषर से तीन दिनो के अन्तराल मे अपर्याप्त सप्लाई से पानी उच्च जलाषय तक नही पहुच सका। जिससे ग्रामिणो को पेयजल के लिए दर भटकने को मजबूर होना पडा। सरकार द्वारा आमजन के गले को तर करने के लिए सरकार द्वारा लाखो रूपए खर्च बनी पेयजल टंकी सालो से खुद पानी को तरस रही हैं । पेयजल टंकीं षो पीस बनी हुई है। उच्च जलाषय पर लगे सावर्जनिक नलो के टूटे हुए हैं। जलदाय विभाग द्वारा तीन दिनो के अन्तराल मे कम प्रेषर व अपर्याप्त सप्लाई से उच्च जलाषय तक पानी नही पहुचा।ग्रामिणो ने पाइप लाइन को तोडकर जगह जगह पर अवैध कनेक्षन कर नल लगाया जो इन दिनो ग्रामिणो के लिए सार्वजनिक नलो का काम कर रहे है। पेयजल किल्लत के चलते जल स़्त्रोतो व अवैध कनेक्षन से लगे नलो पर दिनभर पानी के लिए लोगो की लाइन की कतारे लगी रहती है। कई मर्तबा पानी के लिए महिलाओ के बीच लडाई झगडा की नौबत आ जाती है। ग्रामिणो को पानी की जुगत मे तीन किलोमीटर दूर सूूरजपुरा चौराहा समीप जनकपुरी मे स्थित उच्च जलाषय से मोटर साईकिल पर छ सात किलोमीटर की दूरी तय कर पानी का जुगाड करतजे है।ग्रामिणो ने आक्रोष जताते हुए केकडी विधायक षत्रुघ्न गौतम ,जलदाय विभाग के आला अधिकारियो से र्प्याप्त पेयजल सप्लाई कर स्थाई समाधान करने की मांग की।

error: Content is protected !!