किरण की पाठशाला में गुनगुनाये राहुल

dsc_9518राहुल की सुरीली आवाज ने बना दिया सभी को उसका दीवाना गरीब और बेसहारा बच्चो से मिलने पहुंचे आज लिटिल चैम्प के प्रतिभागी राहुल भट्ट बंध्या स्तिथ ” किरण की पाठशाला” में जहाँ उनके पहुँचने पर हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार राहुल का टिका लगा कर स्वागत किया गया ! ब्च्चो को काफी ख़ुशी मिली की उनको राहुल से मिलने का मौका मिला बच्चो ने राहुल से कुछ गाने सुने और उन पर थिरके भी जिसमे सबसे पहले उन्होंने माँ पर गीत सुनाया क्योंकि माँ ही हमारी जननी है कुछ बोल” ऐ माँ तू कितनी सुन्दर है तू कितनी भोली है ऐ माँ ” सुनो गोर से दुनिया वालो चाहे जितना जोर लगा लो सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी ” पुष्कर राज विराजे ब्रम्हा ” बच्चो के कहने पर भट्ट द्वारा वो भी सुनाया गया बच्चे काफी खुश थे की !इन मधुर गीतों पर पाठशाला के छोटे -छोटे बच्चे नाचने पर मजबूर हो गए जिनकी कई आशाये मर चुकी थी और उन आशा को खड़ा किया” किरण” ने कार्यक्रम के अंत में किरण और बच्चो से मिलने के बाद राहुल और उनकी टीम ने किरण की प्रसंशा की और कहा की इतनी छोटी सी उम्र में यह सब कुछ कर पाना काफी कठिन है और यह हिम्मत है आपने जो यह बीड़ा उठाया है कम नहीं है आपके जज्बे को सलाम बस ताकत है आपकी की हिम्मत मिल रही है बच्चो कुछ नया करने की !

Kishor Solanki

error: Content is protected !!