“स्वस्थ अजमेर ” कार्यक्रम 26 को सुबह गोल चक्कर केसरगंज पर

united ajmerहर माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाला यूनाइटेड अजमेर का “स्वस्थ अजमेर ” कार्यक्रम कल दिनांक 26-9-16 को सुबहसाढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक गोल चक्कर केसरगंज पर आयोजित किया जायेगा।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि इस कार्यकम के मुख्य अतिथि रेलवे के अजमेर मंडल के महाप्रबंधक श्री पुनीत चावला जी हैं।

अजमेरवासियों को योग, एरोबिक्स और ध्यान के माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त हो इस कार्यक्रम का ये ही लक्ष्य है ।
साथ ही बचपन के दिनों को पुनर्जीवित करना इस कार्यक्रम की खासियत है।
लट्टू, कंचे,गली क्रिकेट,टायर चलाना, गिल्ली डंडा खेलना, खो खो, कब्बड्डी, सतोलिया, स्केटिंग साइकिल चलाना आदि इस कार्यकम के मुख्य आकर्षण हैं।
यूनाइटेड अजमेर के मीडिया प्रभारी नीरज जैन व सुशील पाल ने बताया कि इस बार स्वस्थ अजमेर कार्यकम में आर जे अजय खिलाएँगे अंताक्षरी , अंशुल कुमार जी द्वारा योग, संजय मेहरा जी द्वारा एरोबिक्स, डॉ रजनीश चारण जी द्वारा मॉर्निंग राग , रायन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन होगा और खेलों का धमाल होगा।
कार्यक्रम की सहयोगी संस्थाएं बिग एफ एम ,लायंस क्लब,केसरगंज व्यापारिक संगठन, लोक कला संस्थान, आचार्य टेक्नोलॉजी , मरुधरा टुडे, रेयान इंटरनेशनल स्कूल,तळवलकर जिम शारदा डेंटल क्लीनिक, घूंघट गार्डन रेस्टोरेंट,मनीष कंप्यूटर आदि हैं।

error: Content is protected !!